फैशन का दौर तेजी से बदल रहा है और आए दिन मार्केट में नए से नए डिजाइन के कपड़े आपको देखने को मिल रहे हैं। वहीं किसी भी लुक की स्टाइलिंग करने के लिए बॉडी टाइप का खास ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी होता है। बॉडी टाइप की बात करें तो खसकर प्लस साइज को अपने लिए स्टाइलिंग करते समय कई तरह की चीजें परेशान करती हैं, जिसके कारण जल्दबाजी में वे कुछ भी कैसे भी स्टाइल कर लेते हैं और गलत पैटर्न और डिजाइन को चुन लेते हैं जिसकी वजह से लुक पूरी तरह से बिगड़ जाता है।
अगर आप भी इसी तरह की स्टाइलिंग मिस्टेक्स कर रही हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं वो पैटर्न्स और डिजाइंस जिन्हें आपको बिल्कुल ही अवॉयड करना चाहिए और उसकी जगह बताएंगे कुछ कूल स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक नजर आए खूबसूरत और स्टाइलिश।
प्लस साइज के लिए प्लेन आउटफिट कैसे चुनें?
View this post on Instagram
वैसे तो आपको जो पसंद हो वहीं पहनना चाहिए, लेकिन अगर आप प्लस साइज हैं और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो कलर्स को चुनते समय केवल लेटेस्ट फैशन ट्रेंड ही नहीं, बल्कि आपको अपने स्किन टोन व बॉडी टाइप का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है। बता दें कि प्लस साइज बॉडी के लिए प्लेन आउटफिट चुनते समय ज्यादातर डार्क और बोल्ड कलर्स को ही चुनना चाहिए। ऐसा करने से आपका लुक आकर्षक नजर आएगा और आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप मिलने में भी काफी सहायता मिलेगी।
इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड के रोमांटिक गानों की तरह होना है तैयार तो इस तरह से करें शिफॉन साड़ी को स्टाइल
प्लस साइज पर किस तरह के पैटर्न खूबसूरत नजर आएंगे?
आपको मार्केट में कई तरह के पैटर्न वर्क आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप प्लस साइज हैं तो बारीक पैटर्न ही स्टाइल करें और ज्यादा बड़े-बड़े प्रिंट को पहनने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा चौड़ा या बड़ा पैटर्न आपकी बॉडी को और भी ज्यादा फैला हुआ दिखाएगा। इसी कारण आपका लुक भी खराब हो सकता है।
वहीं लाइन पैटर्न चुन रही हैं तो वर्टीकल लाइन्स वाले डिजाइन को ही चुनें और हॉरिजॉन्टल लाइन्स वाले डिजाइन को अवॉयड ही करें। ऐसा इसलिए क्योंकि हॉरिजॉन्टल लाइन्स आपकी बॉडी को चौड़ा बना देगा। वहीं वर्टीकल लाइन्स वाला डिजाइन आपको पतली और लंबी दिखाने में सहायता करेगा।
इसे भी पढ़ें :प्लस साइज बॉडी के लिए खास हैं साड़ी के ये स्टाइलिश डिजाइंस
प्लस साइज के लिए स्टाइलिंग टिप्स
- वेस्टर्न लुक कैरी कर रही हैं तो बैगी जीन्स को कैरी करने से बचें और इसकी जगह पर आप पेंसिल जीन्स को कैरी कर सकती हैं।
- इसके अलावा आप ध्यान रखें कि चौड़े पैटर्न से दूरी ही बनाकर रखें और बारीक डिजाइन का चुनाव करें।
- अगर आप प्लस साइज हैं तो बालों के लिए पफ हेयर स्टाइल बनाना अवॉयड ही करें और बैक कॉम्बिंग करके बालों को बाउंसी लुक देने की कोशिश करें।
- इसके अलावा ज्वेलरी के लिए आप गले से लगी नेकपीस को पहनने से बचें और लॉन्ग चैन स्टाइल नेकपीस को स्टाइल करें।
- अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो शोल्डर पर किसी भी तरह का हैवी या फैला हुआ डिजाइन बनाने से बचें।
- शोल्डर के साथ-साथ स्लीव्स के लिए भी आप ज्यादा फैलावट वाला डिजाइन बिल्कुल भी न चुनें।
- इसके अलावा आप बिल्कुल ही बॉडी फिटेड कपड़े पहनने से बचें अन्यथा आपकी बॉडी शेप अजीब नजर आने लग जाएगी।
अगर आपको प्लस साइज से जुड़ी ये बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों