अभिनेत्री नोरा फतेही ने कुछ ही सालों में अपने किलर डांस मूव्स और एक्टिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीता है। कनाडाई डांसर न केवल एक अद्भुत कलाकार, मॉडल और अभिनेत्री हैं, बल्कि वह अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वह फंकी से लेकर कूल, हॉट और गॉर्जियस और एथनिक ड्रेसेस में शानदार लगती हैं। टीवी पर उनकी अपीयरेंस हमेशा अच्छी और शानदार साड़ियों और इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस में देखी गई हैं।
अब चूंकि फेस्टीव सीजन भी आ रहा है, तो आप बाजारों के चक्कर कुछ बढ़िया खरीदने के लिए लगाएंगी। क्या पहनें और क्या नहीं? इसकी चिंता करेंगी। अलग और यूनीक कलर और सुंदर कपड़ों के लिए आप एक बार नोरा फतेही के ये लुक्स देखकर डिसाइड कर सकती हैं, कि आप किस तरह का परिधान, मेकअप और लुक पाना चाहेंगी। उनके इन सिंपल और स्टनिंग अवतार से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
नोरा फतेही हर ड्रेस में कमाल लगती हैं। इंस्टाग्राम में उन्होंने कुछ दिनों पहले अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। एक में उन्होंने ऑफ-व्हाइट रंग का सुंदर फ्लोई सूट पहना था और दूसरी पिक्चर में वह आइवरी रंग के कढ़ाईदार हैवी वर्क के सूट में नजर आई थीं। यह सॉफ्ट नेचर के कलर हैं, अगर आप भी कुछ वाइब्रेंट न पहनना चाहें, तो नोरा की तरह ऐसे ही सिंपल सूट या अनारकली सेट पहन सकती हैं। सूट ज्यादा सिंपल हो तो नोरा की ही तरह उसमें पॉप जोड़ने के लिए ग्रीन या रेड पर्ल के कुंदन नेकलेस को पहनें। ड्यूवी लुक और स्ट्रेट, कर्ल, या ब्रेड्स कोई भी हेयरस्टाइल इसके साथ एकदम शानदार लगेगी।
नोरा अपने लुक्स से हर बार यह साबित करती हैं कि उन्हें ग्लैमरस दिखने के लिए मिनी ड्रेसेस की जरूरत नहीं है। वह साड़ी जैसे परिधान में भी ऊम्फ फैक्टर जोड़ लेती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बबलगम पिंक रंग की सीक्वन्स साड़ी में तस्वीरें पोस्ट की हैं। सीक्वन्स साड़ियां आजकल बहुत चलन में हैं, आप भी इस तरह की साड़ी फेस्टिव सीजन के लिए चुन सकती हैं। नोरा ने अपने लुक को मिनिमल ज्वेल्स के साथ एक्सेसराइज़ किया जिसमें छोटे ईयर स्टड्स, मैचिंग रिंग्स और स्ट्रैपी सिल्वर एम्बेलिश्ड पंप्स शामिल थे। आप भी चाहें तो इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। नोरा की तरह सब आपके दीवाने न हो जाएं तो कहना!
इसे भी पढ़ें : सीक्वेंस आउटफिट में दिखना है खास तो नोरा फतेही के इन लुक्स से लें आईडियाज
फेस्टिव सीजन है तो हर कोई लाल, पीला, गुलाबी, हरा रंग ही पहनेगा, तो आप क्यों न बाकियों से थोड़ा हटकर कुछ नया पहनें? दोस्त की शादी हो या फिर घर में बड़ा फंक्शन नोरा की तरह ऑलिव-ग्रीन साड़ी में आप भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। अगर आप थोड़ा चमक-धमक पसंद करती हैं, तो सीक्वन्ड और ग्लिटर के कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकती हैं। आप नोरा कि तरह का ब्लाउज उसके साथ टीम-अप कर सकती हैं, या फिर कोल्ड-शोल्डर, बोट नेक, स्वीटहार्ट नेकलाइन भी इसके साथ खूब जमेंगी। मिनिमल मेकअप, स्मोकी आई और स्ट्रेट स्लीक हेयरस्टाइल इसके साथ बेहद सुंदर लगेंगी।
इसे भी पढ़ें : ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही की तरह समर्स में शार्ट ड्रेस
ट्रेडिशनल चिकनकारी अनारकली सेट कभी भी फैशन और ट्रेंड से बाहर नहीं होता है। यह हर इवेंट और फंक्शन में अच्छा भी लगता है और कंफर्टेबल भी होता है। नोरा फतेही ने सेज ग्रीन रंग की कढ़ाई वाला अनारकली सेट पहने हुए खुद की एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की थी। आप भी घर के छोटे किसी फंक्शन में इस तरह का चिकनकारी फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट पहन सकती हैं। सिंपल सूट के साथ नोरा की तरह हैवी वर्क या एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा कैरी करें। इस सूट के साथ चाहे तो ऑक्सीडाइज़्ड नेकलेस या चोकर और बड़े झुमके पहन सकती हैं। या फिर पर्ल में एक्सेसरीज को चुनें और हील्स की जगह जूतियां बेहद प्यारी लगेंगी। आप इसके साथ साइड फिशटेल ब्रेड बनाएंगी तो ज्यादा सुंदर लगेंगी।
आप इसी तरह नोरा फतेही के अन्य शानदार लुक्स से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं और आउट ऑफ द बॉक्स जाकर कुछ प्रयोग भी कर सकती हैं। हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। फैशन रिलेटेड आर्टिकल्स पढ़ने के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी।
Image Credit: www.instagram.com/norafatehi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।