ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी पर उनकी मां नीता अंबानी का फैशन फैंस को खूब पसंद आए। नीता अंबानी ने ईशा अंबानी की शादी के फंक्शन पर जो सूट, साड़ी या लहंगा पहना वो सारे लुक उनके फैंस को इतना पसंद आए कि सोशल मीडिया पर उनकी सारी तस्वीरें वायरल हो गयी। नीता अंबानी फैशन के मामले में ना सिर्फ अपनी बेटी और बहू से बल्कि बॉलीवुड हीरोइन्स से भी काफी आगे हैं। इंडियन आउटफिट को नीता अंबानी जितनी खूबसूरती से कैरी करती हैं वो वेस्टर्न आउटफिट में भी उतनी ही स्टाइलिश दिखती हैं।
ये तो आप जानते ही हैं कि ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन उदयपुर के होटल द ओबोरॉय उदयविलास में हुए थे। शादी का संगीत राजस्थानी ट्रेडिशन के हिसाब से किया गया था। लहरिया पहनने के फैशन राजस्थान से ही आया है यही वजह है कि नीता अंबानी ने इस खूबसूरत ऑरेंज लहंगे के साथ लहरिया डिजा़इनर का दुपट्टा ओढ़ा था। इसके साथ ही देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी ने लाखों रुपये की महंगी ज्वेलरी भी अपनी बेटी की शादी के संगीत पर पहनी थी। हाथों में गोल्ड से बना कुंदन का हाथ फूल गले और कानों में जड़ाऊ गहने पहने नीता अंबानी बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
नीता अंबानी का ये लहंगा मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने ही डिज़ाइन किया था। मनीष मल्होत्रा ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन से पहले ही नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ उदयपुर के होटल में पहुंच गये थे।
अंबानी परिवार की खास मेहमान हिलेरी क्लिंटन का स्वाद भी नीता अंबानी औप मुकेश अंबानी ने साथ में किया था। इस खास मौके पर नीता अंबानी ने गोल्डन कलर के डिज़ाइनर सूट के साथ ऑरेंड कलर का ब्रोकेट सिल्क दुपट्टा ओढ़ा था। नीता अंबानी ने अपने इस लुक को झूमका स्टाइल ईयररिंग से कम्पलीट किया।
बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी उदयपुर में ईशा अंबानी की शादी के संगीत में कई खास मेहमान आए थे। इन मेहमानों का स्वागत करने के लिए नीता अंबानी ने अलग सूट पहना था। इस तस्वीर में नीता अंबानी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ दिख रही हैं और उनके दूसरी तरफ रवीना टंडन की बेटी बैठी है। इस मौके पर नीता अंबानी ने गोल्डन सूट के साथ डिज़ाइनर गोटा पट्टी बॉर्डर वाला मर्जेंटा दुपट्टा पहना है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों