herzindagi
image

Choora Designs: लेटेस्‍ट डिजाइंस वाले ये चूड़ा सेट आपके ब्राइडल लुक को बना देंगे बेमिसाल

नई-नई शादी हुई है और चूड़ा पहनने का शौक हैं, तो लेख में दिए गए डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें और अपने लिए एक सेट चुनें । 
Editorial
Updated:- 2024-11-13, 19:57 IST

पंजाबियों और राजस्‍थानियों में नवविवाहित दुल्हनों द्वारा पहने जाने वाला चूड़ा अब केवल रस्‍म का हिस्‍सा नहीं रह गया है बल्कि अब इसे फैशन और स्‍टाइल स्‍टेटस का पार्ट बना लिया गया है। तब ही तो अब हर दुल्‍हन शादी के बाद चूड़ा पहनना चाहती है। इसके लिए बाजार में भी तरह-तरह के मॉडर्न टच वाले चूड़ा सेट आने लगे हैं। आज हम आपको चूड़ा सेट की कुछ लेटेस्‍ट और नई डिजाइंस दिखाएंगे, जो आप भी अपने लिए चुन सकती हैं। आपको बता दें कि इन चूड़ा सेट डिजाइंस को आप किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं। तो चलिए देखते हैं नए डिजाइंस।

1. कुंदन वर्क वाले हैवी कड़ों के साथ चूड़ा

441193895_7424148801009275_26775

कुंदन वर्क चूड़ा सेट्स को अपने ब्राइडल लुक में शामिल करना हर दुल्हन के लिए एक क्लासिक विकल्प है। ये चूड़ा सेट्स पारंपरिक गुजराती कुंदन कला को आधुनिक रंग-रूप में पेश करते हैं, जिससे चूड़ा बेहद रॉयल दिखाई देता है। कुंदन जड़े कड़े बहुत चमकदार और खूबसूरत होते हैं, इन्‍हें आप शादी के बाद और चूड़ा उतारने की रस्‍म के बाद किसी भी साधारण चूड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। यह चूड़ा सेट दुल्हन के हाथों को खूबसूरती से भर देता है। बाजार में यह आपको 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

2. रजवाड़ा लुक वाले कड़ों के साथ चूड़ा

Happy customer from UKto order d

राजस्थानी रजवाड़ा लुक दुल्हनों में खासा लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें पारंपरिक डिजाइन के साथ समृद्ध रॉयल्टी का अहसास भी होता है। इस प्रकार के चूड़ा सेट में चौड़े और भारी कड़े होते हैं, जो सुनहरी वर्क और डिटेलिंग से सुसज्जित होते हैं। इनमें अक्सर हरे और लाल रंग की चूड़ियां शामिल होती हैं, जो एक शाही लुक देने में सक्षम होती हैं। रजवाड़ा लुक चूड़ा सेट्स ऐसी दुल्हनों के लिए परफेक्ट होते हैं, जो अपने शादी के दिन अपने लुक में पुरानी शाही परंपरा की झलक पाना चाहती हैं।

3. सिंपल जरकन वर्क वाली चूड़ी सेट के साथ चूड़ा

How stunning is our signature bridal choora This is one of the most popular choora designs that we sell to date. It’s so elegant and pretty! The thing about our signature choora is that it’s just the perfe

जरकन वर्क वाली चूड़ियां आजकल की दुल्हनों की पहली पसंद बनती जा रही हैं, जो अपनी सुंदरता में सादगी और आकर्षण का एक खूबसूरत मेल लेकर आती हैं। जरकन वर्क से सजी हुई चूड़ियां अपने हल्के और सहज डिजाइन के कारण उन दुल्हनों के लिए बेहतरीन हैं, जो बेहद स्टाइलिश लेकिन सिंपल लुक पसंद करती हैं। इस प्रकार के चूड़ा सेट में कई तरह की पतली-पतली चूड़ियां होती हैं, जिन्हें छोटे-छोटे रत्नों से सजाया जाता है। इन सेट्स में पिंक और गोल्डन कलर की जरकन से सजी चूड़ियां शामिल होती हैं, जो कि बेहद एलीगेंट और स्टाइलिश दिखाई देती हैं। यह चूड़ा सेट बाजार में आपको 1000 रुपये से 2000 रुपये के बीच मिल जाएगा।

4. अनकट डायमंड वर्क वाले कड़ों के साथ चूड़ा

to order dm @bridalchoice_Wp-797

आज के समय में अनकट डायमंड वर्क वाले कड़े खास चलन में हैं और दुल्हनों को एक मॉडर्न और लग्जरी लुक देते हैं। अनकट डायमंड से सजे कड़े बहुत ही खास और अनोखे होते हैं, जो आपके चूड़ा सेट को रिच और ग्लैमरस बनाते हैं। इस तरह के कड़े उन दुल्हनों के लिए एकदम सटीक हैं, जो अपनी शादी के दिन शाही और लग्‍जीरियस लुक पाना चाहती हैं। अनकट डायमंड वाले कड़े लाइट में बहुत खूबसूरत चमकते हैं और इन्हें सफेद व पिंक रंग के चूड़े के साथ पहना जा सकता है। इस तरह के सेट आपको बाजार में 5000 रुपये से ऊपर की कीमत में ही मिलेंगे।

5. व्‍हाइट कंगन के साथ पिंक चूड़ा सेट

to order dm @bridalchoice_Wp-797 (1)

पिंक चूड़ा सेट अपनी चटक और प्यारी रंगत के कारण हर दुल्हन को एक मनमोहक और स्वीट लुक देने का काम करता है। इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए सफेद कंगनों का उपयोग किया जा सकता है। सफेद कंगन और पिंक चूड़े का संयोजन शादी के लिए एक परफेक्ट विकल्प है, जो आपकी सुंदरता को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ता। हां, इस बात का ध्‍यान रखें कि पिंक चूड़ा पिंक कलर के लहंगे के साथ ही कैरी करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-bridalchoice_/ instagram, viyaah_accessories/instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।