नीति मोहन का ब्राइडल लहंगा हुआ वायरल, अनुष्का शर्मा को किया हू-ब-हू कॉपी

जैसे ही नीति मोहन की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर आयी वो ट्रोल होने लगी। नीति मोहन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के ब्राइडल लुक को हू-ब-हू कॉपी किया है। 

neeti mohan copy anushka sharma bridal look on her wedding main

नीति मोहन की शादी के फंक्शन की हर तस्वीर वायरल हो रही है। शादी के दिन उनके पापा कि तबीयत खराब होने की वजह से हालांकि उन्होंने अपना ब्राइडल लुक थोड़ा देर से फैंस के साथ शेयर किया लेकिन जैसे ही नीति मोहन की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर आयी वो ट्रोल होने लगी। नीति मोहन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के ब्राइडल लुक को हू-ब-हू कॉपी किया है।

साल 2017 में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से इटली में शादी की थी। अनुष्का का ब्राइडल लहंगा और ज्वेलरी मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने डिज़ाइन किया था। वैसे आपको याद हो तो अनुष्का शर्मा का ब्राइडल लुक इस कदर वायरल हुआ कि उसके बाद मार्केट में इस लहंगा डिज़ाइन और कलर को खूब कॉपी किया गया।

neeti mohan copy bollywood actress anushka sharma bridal look

अब तक आम लड़कियां तो सेलिब्रिटी लुक को कॉपी करती ही थी लेकिन नीति मोहन जैसी सेलिब्रिटी हू-ब-हू अनुष्का शर्मा का ब्राइडल लुक कॉपी करेंगी ऐसा शायद किसी ने भी नहीं सोचा था। हालांकि नीति मोहन का ये खूबसूरत लहंगा फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का ही है या फिर उसकी कॉपी ये बात तो अभी सामने नहीं आयी है लेकिन नीति मोहन इसमें बेहद खूबसूरत दिख रही हैं ये बात उनका हर फैन कह रहा है।

नीति मोहन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड निहार पांड्या से 15 फरवरी को शादी के फेरे लिये थे। उससे पहले उनकी शादी के संगीत से लेकर उनकी मेहंदी और कॉकटेल पार्टी सभी धूमधाम से सेलिब्रेट हुई थी। हालांकि शादी के फंक्शन की खुशी उनके पापा की तबीयत की वजह से थोड़ी फीकी हो गयी। नीति मोहन के शादी के मंडप पर उनके पापा मौजूद नहीं थी। अचानक से नीति मोहन के पापा की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया। जिसकी वजह से नीति मोहन और निहार पांडेय ने अपनी शादी के रिसेप्शन को भी पोस्टपोन कर दिया। सुपर टेलेंटिड नीति मोहन ने भले ही अनुष्का शर्मा का ब्राइडल लुक कॉपी किया हो लेकिन उनकी शादी के बाकि फंक्शन के लुक्स की बात करें तो उन्होंने नए फैशन गोल्स सेट किये हैं।

नीति मोहन प्री-ब्राइडल फोटोशूट

View this post on Instagram

Stay tuned as we have a yet another surprise with #mohansisters . Three cheers to the most chilled out bride-to-be of the year! 😎 Well, amidst of all the fair share of gorgeous brides that we come across, this stunner @neetimohan18 is setting some major bride chilla goals! She's definitely got the swag in all means! (don't y'all miss on those killer Nike pair which also are the highlight of this 'can-get-any-better picture') . Are you a girl with the same JOSH? . Concept: @kalkifashion Photography: @shaurya_bajpai Image-Editing @editouthouse Outfits: @kalkifashion Styled By: @saachivj assisted by @kotharimegha @nancyshahh Accessories: @kalkiaccessories @theroyaljewels_ by @s.zaveri @aquamarine Makeup: @anumariyajose @hmua_ruchishah @neerajnavare.makeupartist Hair: @niveditha_nayak @bijal_chauhan Location: @plumbybentchair & @lordofthedrinksofficial . #notwithoutmymohans #notwithoutmysister #neetimohan #shaktimohan #muktimohan #kritimohan #sisterlove #bridesmaidsshoot #preweddingshoot #weddingbells #bridetobe

A post shared by KalkiFashion (@kalkifashion) onFeb 16, 2019 at 5:01am PST

आमतौर पर लड़कियां अपना प्री-ब्राइडल फोटोशूट अपने होने वाली पति के साथ करवाती हैं। लेकिन नीति मोहन ने अपनी तीनों बहनों के साथ ये फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट में उन्होंने कल्कि फैशन का डिज़ाइनर लहंगा पहना। इस लहंगे के साथ उन्होने हील्स नहीं बल्कि स्पोर्ट्स शूज़ पहनें जो उनके इस लुक को काफी कूल लुक दे रहा था।

इसे जरुर पढ़ें-नीति मोहन ने बैचलरेट में की ढेर सारी मस्ती, निहार पांड्या के साथ हैदराबाद में होगी शादी

View this post on Instagram

#KALKIxMohanSisters This year is really going to be special for our #KALKIBride @neetimohan18, as she'll be entering the marital bliss soon, twirling in a gorgeous lehenga at her dream wedding, something that she has always longed for years! Then enters the Bride's shadows (@mohanshakti, @muktimohan, @kmohan12), the ones who will be by her side ever since the wedding date got fixed until her vidaai! Right from feeding the bride during her Mehendi function to helping her get into her wedding lehenga on her D- day, they are her shadows. . *C O N T E S T A L E R T* Calling all bridesmaids-to-be! Well, we bring you some exciting #sistersurprise! ● You can get a chance to win an awesome blossom shoot just like this. ● You will be pampered with all the high glam make-up under our Make-up Artist, yes! ● Not only this you & your #girlsquad will get a chance to choose & deck up in @kalkifashion outfits. Right here. In the store. With us! Such a fair shake of opportunity isn’t it? . Quickly Tag all your bridesmaids, your #sistergang and get your girlies on board because we just can’t keep calm and neither do you, so let’s together switch the SWAG mode ON!😎 . . Concept: @kalkifashion Photography: @aknottytale Photographer - @amitaptephotography Image-Editing @editouthouse Outfits: @kalkifashion Styled By: @saachivj assisted by @kotharimegha @nancyshahh Accessories: @kalkiaccessories @theroyaljewels_ by @s.zaveri @aquamarine Makeup: @anumariyajose @hmua_ruchishah @neerajnavare.makeupartist Hair: @niveditha_nayak @bijal_chauhan Location: @plumbybentchair & @lordofthedrinksofficial . #notwithoutmymohans #notwithoutmysister #neetimomhan #shaktimohan #muktimohan #kritimohan #sisterlove #bridesmaidsshoot #preweddingshoot #weddingbells #bridetobe

A post shared by KalkiFashion (@kalkifashion) onFeb 13, 2019 at 5:16am PST

इसके अलावा नीति मोहन ने इसी फोटोशूट में कल्कि फैशन की डिज़ाइनर साड़ी भी पहनीं। इस साड़ी के साथ उनका स्टाइलिश ब्लाउज़ उन्हें और भी ग्लैमरस लुक दे रहा था।

नीति मोहन का हल्दी सेरेमनी वाला लुक

View this post on Instagram

@neetimohan18 @nihaarpandya @robinaiyudauthappa @shheethalrobin #neetimohan #robinuthappa #nihaarpandya

A post shared by NeetiMohanfan (@neetimohanfan) onFeb 20, 2019 at 2:36am PST

नीति मोहन की शादी का हर फंक्शन बेहद शानदार तरीके से सेलिब्रेट हुआ। उन्होंने इस खास मौके पर यैलो कलर का खूबसूरत लहंगा पहना। लेकिन आप उनके लुक को गौर से देखेंगी तो उन्होने इसके साथ दुपट्टा कैरी नहीं किया। ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ नीति मोहन ने हाइ वेस्ट लहंगा पहना था। उनका हेयरस्टाइल और मेकअप भी इस लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था।

तो आप भी चाहें तो नीति मोहन के वेडिंग लुक्स से फैशन टिप्स ले सकती हैं। एक ब्राइडल को किस तरह का मेकअप करना चाहिए, कैसे हेयरस्टाइल बनाना चाहिए और किस तरह के आउटफिट शादी के किस फंक्शन पर पहनने चाहिए ये फैशन गोल्स तो नीति मोहन की शादी के बाद अब सेट हो ही चुके हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP