वेस्टर्न ड्रेस के साथ बेस्ट लगते हैं ये नेकलेस, अपने ज्वेलरी कलेक्शन में करें शामिल

अगर आपको वेस्टर्न ड्रेस पहनना बेहद पसंद है, तो आप अपनी ड्रेस के साथ इन नेकलेस को कैरी कर सकती हैं।

western necklace set

ज्यादातर महिलाओं को अपनी ड्रेस के साथ नेकलेस पहनना बेहद पसंद होता है। ऐसे में चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट हो या वेस्टर्न महिलाएं अपने आउटफिट के साथ नेकलेस जरूर कैरी करती हैं। हालांकि वेस्टर्न ड्रेस के साथ किन तरह की ज्वेलरीज पहनी जाएं, इस बात को लेकर महिलाएं बेहद कन्फ्यूज रहती हैं। अगर आप भी ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट कैरी करती हैं, तो जाहिर है आपको भी ऐसी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती होगी। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे कई नेकलेस के बारे में बताएंगे, जो आपकी वेस्टर्न ड्रेस के लिए बेस्ट होते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं वेस्टर्न नेकलेस के बारे में।

मल्टी कलर स्ट्रिंग-

necklace for western outfits

रंग-बिरंगे नेकलेस भला किसे पसंद नहीं होते हैं। इसलिए आपके पास एक स्ट्रिंग नेकलेस जरूर होना चाहिए। इस तरह के नेकलेस में कई रंगों के बीड्स लगाए जाते हैं, जो अलग-अलग शेप और साइज के होते हैं। यह मल्टी कलर नेकलेस होते हैं, ऐसे में ये सभी कलर के आउटफिट के साथ आसानी से स्टाइल किए जा सकते हैं। इस तरह के नेकलेस को आप मार्केट, कैजुअल आउटिंग्स और छोटी-मोटी पार्टीज के लिए कैरी कर सकती हैं। वहीं अगर आप समुद्र के किनारे घूमने का मन बना रहीं हैं तो आपके बीच आउटफिट के साथ यह नेकलेस बेहद स्टाइलिश नजर लगेगा।

प्रिंसेस नेकलेस-

types of necklaces for western outfits

यह नेकलेस अपने रीगल और रॉयल लुक की वजह से प्रिंसेस नेकलेस के नाम से जाना जाता है। इस तरह के नेकलेस की लेंथ 17 से 18 इंच तक की होती है, वहीं इसका वजन बेहद कम रहता है। इसलिए जिन महिलाओं को हैवी नेकलेस पहनना नहीं पसंद होता, वो इसे अपनी ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। प्रिंसेस नेकलेस को आप अपने गाउन या वी नेक आउटफिट के साथ बड़ी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस आपको कई रंगों में मिल जाएंगे, मगर गोल्ड, सिल्वर या मल्टी कलर के नेकलेस ज्यादा ट्रेंडी होते हैं।

इसे भी पढ़ें-स्टेटमेंट ज्वैलरी को इस तरह करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद गार्जियस

टैसल नेकलेस-

necklace for western dress

टैसल नेकलेस आपको अलग-अलग तरह की चेन में देखने को मिलते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से यह नेकलेस ट्रेंड में है। इसे आप सिंपल टी-शर्ट या टॉप के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि टैसल नेकलेस आपको कई तरह के शेप और साइज में बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। आप इन नेकलेस को कैजुअल और फॉर्मल दोनो ही ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

टॉर्क नेकलेस-

western necklaces

यह नेकलेस देखने में बेहद यूनिक होता है। इस तरह के नेकलेस को ज्यादातर नेकलाइन की तरफ से खोला या बंद किया जाता है। टॉर्क नेकलेस आपकी स्किन के कॉन्टैक्ट में ही रहता है, वहीं इसका साइज बहुत छोटा होता है। इस तरह के नेकलेस को ज्यादातर मेटल से बनाया जाता है, इसके साथ ही ये नेकलेस स्फीयर शेप के होते हैं। बता दें कि ये नेकलेस खासतौर पर फॉर्मल आउटफिट पर ज्यादा सूट करते करते हैं, जिसे आप शर्ट का स्टाइल कर सकती हैं।

ओपेरा नेकलेस-

necklaces for western dress

इस तरह के नेकलेस डीप नेक वाले आउटफिट के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं। यह कम हैवी होने के साथ-साथ स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखते हैं। इन नेकलेस की लंबाई 25 से 26 इंच लंबी होती है, जिस वजह से आप एक इस नेकलेस के साथ दूसरे नेकलेस की लेयरिंग भी कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस आपको बीड्स, पर्ल और स्ट्रिंग सभी मटेरियल्स में आसानी से मिल जाएंगे, वहीं आप इन्हें किसी भी ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं।

तो ये थे कुछ नेकलेस जिन्हें आप अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

image credit- shopify, gliter.in, indiamart and freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP