herzindagi
modi saree fashion election

इलेक्‍शन से पहले फैशन में छाए देश के पीएम नरेंद्र मोदी

आप ने अब तक साडि़यों में गॉड प्रिंट, एनिमल प्रिंट,फ्लावर प्रिंट ही देखा होगा मगर पहली बार बाजार में ऐसी साडि़यों का फैशन छाया हुआ है जिसमें देश के पीएम नरेंद्र मोदी की पिक्‍चर्स को प्रिंट किया गया है। 
Editorial
Updated:- 2019-02-20, 18:49 IST

भारत में साड़ी महिलाओं को सबसे फेवरेट आउटफिट है। यह ट्रेडिशनल तो है ही मगर फैशन में लगातार हो रहे नए बदलावों के कारण यह साड़ी में भी आधुनिकता की झलक देखने को मिल जाती है। हर दिन नए पैटर्न और स्‍टाइल की साड़ी बाजार में ट्रेंड करने लग जाती है।

वैसे आपने अब तक गॉड प्रिंट, एनिमल प्रिंट,फ्लावर प्रिंट वाली साड़ियां देखी होंगी। एम्‍ब्रॉयडरी और सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी भी आपने देखी और पहनी होगी मगर इस वक्‍त बाजार में सबसे ज्‍यादा ट्रेंड कर रही है मोदी साडि़यां। इन साड़ियों में आपको देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्‍वीरों वाला प्रिंट नजर आएगा। नरेंद्र मोदी के अलावा आपको इन साड़ियों में पुलावामा अटैक और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के प्रिंट वाली साड़ियां भी मिल जाएंगी। 

prime minister modi saree fashion

कैसी हैं मोदी साड़ियां

गुजरात की डायमंड सिटी सूरत डिजाइनर साड़ियों के लिए भी फेमस है। यहां पर जो साड़ियां तैयार की जाती हैं वह पूरे देश में फेमस हो जाती हैं। आजकल सूरत में देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर वाले प्रिंट की साड़ियां ट्रेंड कर रही हैं। आपको बता दें कि चुनाव भी आने ही वाले हैं। इन साड़ियों को देख कर एसा लगता है जैसे यह ब्रांडिंग के उद्देश्‍य से डिजाइन की गई हों। मगर, मजे की बात तो यह है कि इन साड़ियों को खरीदने वाली महिलाओं की होड़ सी लग गई हैं।

यह शिफॉन और वेटलेस मैटेरियल से तैयार की गई हैं। इनमें बेहद आकर्षक डिजिटल प्रिंटिंग है। आपको इन साड़ियों में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्‍वीरें दिखेंगी। इन साड़ियों में कई शेड्स हैं और साथ ही इनमें अलग-अलग तस्‍वीरों को प्रिंट किया गया है। साड़ियों  में जो तस्‍वीर प्रिंट की गई है वह बेहद बोल्‍ड है। इन खास साड़ियों की कीमत 580 रुपए से लेकर 700 रुपए तक है। 

modi saree print and price

पुलावामा अटैक प्रिंट 

हालही में कश्‍मीर के पुलावामा में सीआरपीएफ की कोनवोए पर हुए आत्‍मघाती हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए। उन्‍हें हर तरफ लोग अपनी-अपनी तरह से ट्रिब्‍यूट दे रहे हैं। फैशन इंडस्‍ट्री ने भी इन शहीद हुए सिपाहियों को ट्रिब्‍यूट देने की कोशिश की है। सूरत में मोदी साड़ियों के साथ ही पुलावामा अटैक पर भी साड़ियों में प्रिंट देखने को मिल रहा है। प्रिंट में सैनिकों की तस्‍वीरें हैं। इतना ही नहीं कुछ साड़ियों में बॉर्डर का सीन भी क्रिएट किया गया है। 

modi saree in fashion gujrat

इलेक्‍शन 2019 फैशन 

भारत में हर त्‍योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। जब चुनाव आते हैं तो उसमें भी किसी त्‍योहार के जैसा ही उत्‍साह नजर आता है। इतना ही नहीं खानपान से लेकर पहनावे तक में चुनाव की झलक नजर आने लगती है। यह साड़ियां इसी झलक का नमूना है।

 

इस बार देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। पूरे देश में इस वक्‍त यही चर्चा हो रही है कि ‘इस बार किसकी सरकार’ ऐसे में मोदी साड़ियों ने बाजार में धूम मचा रखी है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।