भारत में साड़ी महिलाओं को सबसे फेवरेट आउटफिट है। यह ट्रेडिशनल तो है ही मगर फैशन में लगातार हो रहे नए बदलावों के कारण यह साड़ी में भी आधुनिकता की झलक देखने को मिल जाती है। हर दिन नए पैटर्न और स्टाइल की साड़ी बाजार में ट्रेंड करने लग जाती है।
वैसे आपने अब तक गॉड प्रिंट, एनिमल प्रिंट,फ्लावर प्रिंट वाली साड़ियां देखी होंगी। एम्ब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी भी आपने देखी और पहनी होगी मगर इस वक्त बाजार में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है मोदी साडि़यां। इन साड़ियों में आपको देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाला प्रिंट नजर आएगा। नरेंद्र मोदी के अलावा आपको इन साड़ियों में पुलावामा अटैक और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के प्रिंट वाली साड़ियां भी मिल जाएंगी।
कैसी हैं मोदी साड़ियां
गुजरात की डायमंड सिटी सूरत डिजाइनर साड़ियों के लिए भी फेमस है। यहां पर जो साड़ियां तैयार की जाती हैं वह पूरे देश में फेमस हो जाती हैं। आजकल सूरत में देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले प्रिंट की साड़ियां ट्रेंड कर रही हैं। आपको बता दें कि चुनाव भी आने ही वाले हैं। इन साड़ियों को देख कर एसा लगता है जैसे यह ब्रांडिंग के उद्देश्य से डिजाइन की गई हों। मगर, मजे की बात तो यह है कि इन साड़ियों को खरीदने वाली महिलाओं की होड़ सी लग गई हैं।
यह शिफॉन और वेटलेस मैटेरियल से तैयार की गई हैं। इनमें बेहद आकर्षक डिजिटल प्रिंटिंग है। आपको इन साड़ियों में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें दिखेंगी। इन साड़ियों में कई शेड्स हैं और साथ ही इनमें अलग-अलग तस्वीरों को प्रिंट किया गया है। साड़ियों में जो तस्वीर प्रिंट की गई है वह बेहद बोल्ड है। इन खास साड़ियों की कीमत 580 रुपए से लेकर 700 रुपए तक है।
पुलावामा अटैक प्रिंट
हालही में कश्मीर के पुलावामा में सीआरपीएफ की कोनवोए पर हुए आत्मघाती हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए। उन्हें हर तरफ लोग अपनी-अपनी तरह से ट्रिब्यूट दे रहे हैं। फैशन इंडस्ट्री ने भी इन शहीद हुए सिपाहियों को ट्रिब्यूट देने की कोशिश की है। सूरत में मोदी साड़ियों के साथ ही पुलावामा अटैक पर भी साड़ियों में प्रिंट देखने को मिल रहा है। प्रिंट में सैनिकों की तस्वीरें हैं। इतना ही नहीं कुछ साड़ियों में बॉर्डर का सीन भी क्रिएट किया गया है।
इलेक्शन 2019 फैशन
भारत में हर त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। जब चुनाव आते हैं तो उसमें भी किसी त्योहार के जैसा ही उत्साह नजर आता है। इतना ही नहीं खानपान से लेकर पहनावे तक में चुनाव की झलक नजर आने लगती है। यह साड़ियां इसी झलक का नमूना है।
इस बार देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। पूरे देश में इस वक्त यही चर्चा हो रही है कि ‘इस बार किसकी सरकार’ ऐसे में मोदी साड़ियों ने बाजार में धूम मचा रखी है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों