herzindagi
multicolor saree latest designs for festive

Multi Colour Saree: फेस्टिव सीजन में चाहती हैं ब्यूटीफुल लुक तो स्टाइल करें ये मल्टी कलर साड़ियां, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

 फेस्टिव सीजन में अगर आप ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप ये मल्टी कलर साड़ी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह की साड़ी में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।
Editorial
Updated:- 2024-09-09, 12:31 IST

फेस्टिव सीजन महिलाएं खूबसूरत नजर आना चाहती है और ये ही वजह हैं कि महिलाएं इस खास मौके पर साड़ी पहनना काफी पसंद करती है। साड़ी एवरग्रीन फैशन है और बाजार में आपको साड़ी के कई सारे कलर और डिजाइन में मिल जाएंगी। लेकिन, अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप मल्टी कलर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। मल्टी कलर साड़ी फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। वहीं इस तरह की साड़ी को वियर करने के बाद आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

बनारसी टिश्यू साड़ी

banarasi tissue saree

यह बनारसी टिश्यू साड़ी फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। यह साड़ी बनारसी फैब्रिक में है और इस साड़ी के पल्लू में गोल्ड जरी थ्रेड वर्क किया हुआ है। इस तरह की साड़ी रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस साड़ी को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही बाजार से भी आप इस साड़ी को 2,000 से 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस साड़ी के साथ आप चोकर या फिर कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

multicolour saree

इस तरह की साड़ी भी फेस्टिव सीजन में पहनी जा सकती है और साड़ी भी बनारसी टिश्यू साड़ी है लेकिन इस साड़ी का कलर दूसरा है जो कि आपको न्यू लुक देने के लिए बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें: Nita Ambani Red Saree: लाल साड़ी में नजर आईं नीता अंबानी, ब्लाउज पेंटिंग है खास

ऑर्गेंजा सिल्क मल्टीकलर साड़ी

Organza Silk Multicolor Saree

इस तरह की ऑर्गेंजा सिल्क मल्टीकलर साड़ी भी आप फेस्टिव सीजन में पहन सकती हैं। यह साड़ी ऑर्गेंजा सिल्क में है और इस मल्टीकलर साड़ी में आप काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी। इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

 इस तरह  की साड़ी के साथ अपना लुक कंप्लीट करने के लिए आप  हैवी गोल्डन झुमकी को स्टाइल करें।

 शिफॉन बंधेज साड़ी

Chiffon Bandhej Saree

यह  शिफॉन बंधेज साड़ी भी फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए बेस्ट है और इस तरह की साड़ी को आप ऑनलाइन या बाजार दोनों ही जगहों से ले सकती हैं। इन दोनों जगहों पर ये साड़ी आपको 2,000 रूपये की कीमत में मिल सकती है। ‘

इस साड़ी के साथ आप चोकर या फिर पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Nita Ambani Fashion: घागरा से लेकर साड़ी तक में काफी स्टाइलिश नजर आईं नीता अंबानी, देखें प्री-वेडिंग फंक्शन के सभी लुक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-  banarasee

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।