मॉनसून में बारिश की फुहारों के बीच मूड काफी अच्छा हो जाता है। लेकिन बारिश के मौसम में फैशन मेंटेन करना थोड़ा चैलेंजिंग हो जाता है। चाहें ऑफिस जाना हो या फिर दोस्तों के साथ पार्टी करना हो, बाहर निकलते हुए अगर बारिश में भीग जाएं, तो कपड़े गीले हो जाने से महिलाएं मुश्किल में फंस जाती हैं। अगर इस मौसम में आप साड़ी पहनकर बाहर जाती हैं तो साड़ी के सिकुड़ जाने से लुक बिगड़ जाने का डर रहता है। वहीं जींस के साथ शूज पहनने पर कई बार शूज पूरी तरह से भीग जाते हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप मॉनसून में भी अपना फैशन बनाए रखना चाहती है तो आपको कुछ अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे अहम बात तो ये कि अगर आप वर्किंग हैं तो बाहर निकलते हुए बारिश का सामना करने के लिए अपनी तैयारी बनाए रखें। अपने साथ छाता या रेनकोट जरूर लेकर चलें। रेनकोट आपके लिए ज्यादा बेहतर रहता है, क्योंकि यह आपको ऊपर से नीचे तक पूरी तरह से कवर कर लेता है और इसमें भीगने से भी बचाव होता है और ड्रेस भी खराब होने से बच जाती है। इसके अलावा इन आसान टिप्स को अपनाकर भी आप अपना स्टाइल बरकरार रख सकती हैं-
बारिश के मौसम में लाइट कपड़े पहनना अच्छा रहता है, क्योंकि ऐसे कपड़े बारिश में भी जाने की स्थिति में भी जल्दी सूख जाते हैं। हल्के कपड़ों में कंफर्टेबल भी फील होता है, क्योंकि कई बार उमस होने पर पसीना नहीं सूखता और बहुत उलझन महसूस होती है। ऐसे में हल्के कपड़े कपड़े पर राहत महसूस होती है। बेहतर होगा कि इस मौसम में आप हल्के टॉप, लोअर, स्कर्ट्स और रैप अराउंड ट्राई करें। बारिश के मौसम में जीन्स या भारी भरकम कपड़े न पहनें, क्योंकि ऐसे कपड़े बारिश में भीग कर काफी भारी हो जाते हैं और उन्हें सूखने में भी काफी समय लगता है। ज्यादा समय तक इन गीले कपड़ों को पहनने से आपको जुखाम, बुखार जैसी बीमारियां लग सकती हैं। इसलिए हल्के कपड़े पहने जो गीले होने पर जल्दी से सूख भी जाएं।
इसे जरूर पढ़ें: देवदास में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के खूबसूरत लुक्स की आज भी होती है तारीफ
इस मौसम में फुल लेंथ कपड़ों के बजाय घुटनों तक की लंबाई वाली ड्रेसेस ज्यादा बेहतर हैं, क्योंकि बारिश में गीले होने की स्थिति में मिड लेंथ कपड़ों को मैनेज करना ज्यादा बेहतर रहता है। इस दौरान आप बड़मुदा, मिड लेवल स्कर्ट और शॉर्ट्स पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेस आप पर काफी स्टाइलिश लगेंगी। अगर स्कर्ट की बात करें तो इनमें आप A-Line skirt, Asymmetrical Skirt, Bell Shaped Skirt, Circular Skirt, Denim Skirt, Draped Skirt, Flared Skirt और Godet Skirt ट्राई कर सकती हैं, जो समरकूल रहने के साथ आपको फैशनेबल लुक भी देंगी।
इस मौसम में अगर आप अपनी मिड लेंथ ड्रेसेस के साथ रेन प्रूफ बूट्स पहनेंगी तो आपका लुक पूरी तरह से डिफरेंट हो जाएगा, साथ ही आपके पैर भी बारिश में भीगने से बचेंगे। अच्छी बात ये है कि ऐसे शूज बेहद कंफर्टेबल होते हैं और पानी से इनके खराब होने का डर भी नहीं रहता। ऐसे जूते आपको कई अट्रैक्टिव कलर्स में मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी ड्रेसेस के साथ मिक्स और मैच करके पहन सकती हैं। इस तरह के शूज आपके कैजुअल और ऑफिस लुक दोनों पर फबेंगे और आपकी पर्सनेलिटी को भी इंप्रेसिव बनाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की 10 बेहतरीन तस्वीरें देखिए
बारिश में सिंथेटिक कपड़े पहनने पर उमस होने की स्थिति में शरीर में खुजली और बेचैनी महसूस हो सकती है। इससे बचने के लिए कॉटन यानि सूती कपड़े बेहतर रहते हैं क्योंकि ये कपड़े पसीना सोख लेते हैं और शरीर को ठंडा बनाए रखते हैं। कॉटन के कपड़े पहनने पर अगर आप बारिश में थोड़ा-बहुत भीग भी जाएं, तो गीलेपन से आपको बहुत ज्यादा परेशानी महसूस नहीं होगी। लेकिन कॉटन के कपड़े ज्यादा भीगने पर जल्दी नहीं सूखते, यह भी ध्यान में रखें।
इस मौसम में स्किन पर पूरी तरह से टाइट होने वाले कपड़े पहनना सही नहीं रहता, क्योंकि उमस के कारण आपको खुजली और बेचैनी महसूस हो सकती है। ऐसे कपड़ों में अगर आप भीग जाएं तो आपको ठंड भी लग सकती है और स्किन पर इरिटेशन फील हो सकती है। ऐसे कपड़े पहनें जो आरामदायक हों और जिनमें आपकी स्किन ब्रीद कर सके। इसका एक फायदा यह भी है कि अगर आप बारिश में थोड़ी भीग गईं तो ये कपड़े कंफर्टेबल होने की वजह से बहुत ट्रांसपेरेंट नहीं लगेंगे ।
View this post on Instagram
मॉनसून में फ्लोरल प्रिंट काफी ज्यादा कूल लगते हैं। फ्लोरल प्रिंट्स मॉनसून में कुदरती हरियाली से मेल खाते हुए नजर आते हैं और महिलाओं को वाइब्रेंट लुक देते हैं। रंगीन और चटख फ्लोरल प्रिंट्स इस सीजन में आराम से कैरी किए जा सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।