herzindagi
modi fashion surgical strike saree design goes viral main

वायरल हुई सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी, जानिए सोशल मीडिया पर क्यों उड़ रहा है इसका मज़ाक

भारत में इन दिनों सर्जिकल स्ट्राइक, अभिनंदन और मोदी सरकार ही चर्चा में हैं। देश प्रेम दिखाने के लिए आदमी जहां मिल्ट्री डिज़ाइन पैंट, टी-शर्ट और जैकेट्स पहन रहे हैं वहीं औरतों के लिए स्पेशल साड़ी डिज़ाइन की गयी है।
Editorial
Updated:- 2019-03-07, 18:41 IST

भारत में इन दिनों सर्जिकल स्ट्राइक, अभिनंदन और मोदी सरकार ही चर्चा में हैं। देश प्रेम दिखाने के लिए आदमी जहां मिल्ट्री डिज़ाइन पैंट, टी-शर्ट और जैकेट्स पहन रहे हैं वहीं औरतों के लिए स्पेशल साड़ी डिज़ाइन की गयी है। यू तो आपने बॉलीवुड और टीवी हीरोइन की पहनी हुई साड़ियों के डिज़ाइन को कई बार वायरल होते देखा होगा, शायद आपके वार्डरोब में भी ऐसी कोई साड़ी हो लेकिन अब तक अगर आपने सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी नहीं देखी और आप इसके बारे में नहीं जानती तो हम आपको बताते हैं। 

भारत में कई तरह के लोग हैं और खासकर मौके का फायदा उठाने वाले लोगों की कमी नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर अभी तक बॉलीवुड तो फिल्में बनाकर खूब पैसे कमाता रहा है लेकिन इस बार तो सूरत के व्यापारी भी इस रेस में पीछे नहीं है। 

surgical strike saree design goes viral

6 मीटर की ये साड़ी आपको ना सिर्फ देश भक्ति का एहसास कराएगी बल्कि इस साड़ी में पूरी सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को तस्वीरों के ज़रिये भी बयां किया गया है। अगर आप इस तरह की साड़ी नहीं भी पहनती तो भी आपके वार्डरोब में एक ऐतिहास रचने वाली कहानी पर डिज़ाइन हुई ये साड़ी तो जरुर होनी चाहिए जिसे आप अपनी आने वाली पीढियों को भी पास कर सकें। 

सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी इन दिनों मार्केट में खूब बिक रही हैं। ये साड़ी कई डिज़ाइन में तो आ ही रही है साथ इसमें कई तरह के फेब्रिक, रंग और पैटर्न भी हैं। तो आपको अब मोदी फैशन की धूम मचा रही इन साड़ियों के बारे में बताते हैं। 

सोशल मीडिया पर सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी का क्यों उड़ा मज़ाक 

पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद भले ही सूरत के व्यापारियों ने 4 घंटे में सर्जिकल स्ट्राइक के प्रिंट वाली साड़ी को मार्केट में इन्ट्रड्यूज़ किया हो लेकिन इतनी हड़बड़ी में उनसे जो गलती हुई उसका सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक उड़ा।  

surgical strike  story saree design 

साड़ी के ऊपर प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भारतीय जवान, मिराज 2000 और फाइटर छपे हुए हैं। साड़ी के प्रिंट को देखते ही हर भारतीय का जोश जाग उठता है साथ ही इसे पहनने के बाद आपमें देशप्रेम की भावना भी जरूर आती है। 

सूरत के साड़ी व्यापारियों ने सर्जिकल स्ट्राइक की खबर आते ही अगले 4 घंटों में इस साड़ी के डिज़ाइन को तैयार कर मार्केट में उतार दिया था। गुजरात के बाज़ार में इस साड़ी की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। 1, 2 से होते होते अब इन साड़ियों की गिनती मार्केट में हज़ारों में जा पहुंची है। इस डिज़ाइन को बेचने में व्यापारियों को कोई परेशानी भी नहीं हो रही। 

जानिए सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी की खासियत

pm narendra modi fashion saree soldiers

सर्जिकल स्ट्राइक से इन्सपायर होकर जो साड़ियां डिज़ाइन की गयी हैं उनमें कई तरह के विमान, फाइटर प्लेन, सैनिक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा सर्जिकल स्ट्राइक भी लिखा गया है। इस 6 मीटर लंबी साड़ी पर सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को खूबसूरत तरीके से बयां किया गया हैं।

prime minister narendra modi design saree

गुजरात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गढ़ है। जिस तरह से पूरे भारत में लोग मोदी की लहर में झूम रहे हैं उसी तरह से सूरत के व्यापारी भी इन दिनों मोदी सरकार के कामों से बेहद खुश है। मोदी सरकार आने के बाद व्यापारियों को भी बेहद फायदा पहुंचा है। यही वजह है कि सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी डिज़ाइन से पहले इन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रिंट वाली साड़ियां भी डिज़ाइन की थी।

मार्केट में इन दिनों चुनाव प्रचार के कई नए तरीके भी आये हैं उन्हें में से एक फैशन भी है। अब ना सिर्फ बड़े फैशन डिज़ाइनर्स बल्कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लोग भी कुछ खास और यूनीक डिज़ाइन लोगों के लिए बना रहे हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।