भारत में इन दिनों सर्जिकल स्ट्राइक, अभिनंदन और मोदी सरकार ही चर्चा में हैं। देश प्रेम दिखाने के लिए आदमी जहां मिल्ट्री डिज़ाइन पैंट, टी-शर्ट और जैकेट्स पहन रहे हैं वहीं औरतों के लिए स्पेशल साड़ी डिज़ाइन की गयी है। यू तो आपने बॉलीवुड और टीवी हीरोइन की पहनी हुई साड़ियों के डिज़ाइन को कई बार वायरल होते देखा होगा, शायद आपके वार्डरोब में भी ऐसी कोई साड़ी हो लेकिन अब तक अगर आपने सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी नहीं देखी और आप इसके बारे में नहीं जानती तो हम आपको बताते हैं।
भारत में कई तरह के लोग हैं और खासकर मौके का फायदा उठाने वाले लोगों की कमी नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर अभी तक बॉलीवुड तो फिल्में बनाकर खूब पैसे कमाता रहा है लेकिन इस बार तो सूरत के व्यापारी भी इस रेस में पीछे नहीं है।
6 मीटर की ये साड़ी आपको ना सिर्फ देश भक्ति का एहसास कराएगी बल्कि इस साड़ी में पूरी सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को तस्वीरों के ज़रिये भी बयां किया गया है। अगर आप इस तरह की साड़ी नहीं भी पहनती तो भी आपके वार्डरोब में एक ऐतिहास रचने वाली कहानी पर डिज़ाइन हुई ये साड़ी तो जरुर होनी चाहिए जिसे आप अपनी आने वाली पीढियों को भी पास कर सकें।
सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी इन दिनों मार्केट में खूब बिक रही हैं। ये साड़ी कई डिज़ाइन में तो आ ही रही है साथ इसमें कई तरह के फेब्रिक, रंग और पैटर्न भी हैं। तो आपको अब मोदी फैशन की धूम मचा रही इन साड़ियों के बारे में बताते हैं।
सोशल मीडिया पर सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी का क्यों उड़ा मज़ाक
Surat traders design saris depicting outrage over Pulwama Attack. But uses US Soldiers instead of Indian Soldiers🤦♂️ pic.twitter.com/UNyoZ3lg1k
— Zoo Bear (@zoo_bear) March 2, 2019
पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद भले ही सूरत के व्यापारियों ने 4 घंटे में सर्जिकल स्ट्राइक के प्रिंट वाली साड़ी को मार्केट में इन्ट्रड्यूज़ किया हो लेकिन इतनी हड़बड़ी में उनसे जो गलती हुई उसका सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक उड़ा।
साड़ी के ऊपर प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भारतीय जवान, मिराज 2000 और फाइटर छपे हुए हैं। साड़ी के प्रिंट को देखते ही हर भारतीय का जोश जाग उठता है साथ ही इसे पहनने के बाद आपमें देशप्रेम की भावना भी जरूर आती है।
सूरत के साड़ी व्यापारियों ने सर्जिकल स्ट्राइक की खबर आते ही अगले 4 घंटों में इस साड़ी के डिज़ाइन को तैयार कर मार्केट में उतार दिया था। गुजरात के बाज़ार में इस साड़ी की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। 1, 2 से होते होते अब इन साड़ियों की गिनती मार्केट में हज़ारों में जा पहुंची है। इस डिज़ाइन को बेचने में व्यापारियों को कोई परेशानी भी नहीं हो रही।
जानिए सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी की खासियत
सर्जिकल स्ट्राइक से इन्सपायर होकर जो साड़ियां डिज़ाइन की गयी हैं उनमें कई तरह के विमान, फाइटर प्लेन, सैनिक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा सर्जिकल स्ट्राइक भी लिखा गया है। इस 6 मीटर लंबी साड़ी पर सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को खूबसूरत तरीके से बयां किया गया हैं।
गुजरात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गढ़ है। जिस तरह से पूरे भारत में लोग मोदी की लहर में झूम रहे हैं उसी तरह से सूरत के व्यापारी भी इन दिनों मोदी सरकार के कामों से बेहद खुश है। मोदी सरकार आने के बाद व्यापारियों को भी बेहद फायदा पहुंचा है। यही वजह है कि सर्जिकल स्ट्राइक साड़ी डिज़ाइन से पहले इन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रिंट वाली साड़ियां भी डिज़ाइन की थी।
मार्केट में इन दिनों चुनाव प्रचार के कई नए तरीके भी आये हैं उन्हें में से एक फैशन भी है। अब ना सिर्फ बड़े फैशन डिज़ाइनर्स बल्कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लोग भी कुछ खास और यूनीक डिज़ाइन लोगों के लिए बना रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों