herzindagi
medha shankr stylish ethnic look

12th Fail मूवी की एक्ट्रेस Medha Shankr के एथनिक लुक्स हैं बेमिसाल, सटल लुक पाने के लिए करें ट्राई

लुक को सटल और सोबर बनाने के लिए आपको आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन से लेकर स्टाइलिंग तक को सोच समझकर चुनना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-08, 13:37 IST

एक्ट्रेस जैसा खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम कई बार इन लुक्स को री-क्रिएट भी करते हैं। आजकल की बात करें तो सोबर और सटल लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसके लिए हम अक्सर सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर हो जाते हैं।

आजकल मूवी 12th फैल की एक्ट्रेस मेधा शंकर के सटल लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस मेधा शंकर के स्टाइलिश एथनिक लुक्स जिन्हें आप आसानी से री-क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे इनकी सटल स्टाइलिंग करने के आसान टिप्स- 

प्लेन साड़ी लुक 

medha shankr orange saree look

आजकल प्लेन साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है और इसके साथ हैवी वर्क वाले ब्लाउज को पहना जा रहा है। वहीं इस तरीके में आपको लगभग 2000 रुपये तक में कई साड़ियां आसानी से मिल जाएगी। इस तरह का लुक आप चाहे तो प्लेन फैब्रिक लेकर अलग से लेस को खरीदकर खुद कस्टमाइज भी कर सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के ब्राइट लुक के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल करें। 

इसे भी पढ़ें : Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

अंगरखा स्टाइल सूट लुक 

medha shankr angrakha suit

मार्केट में आपको कई डिजाइन के सूट आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन रॉयल लुक पाने के लिए आप अंगरखा डिजाइन के सूट को चुन सकती हैं। इस खूबसूरत एलिगेंट को डिजाइनर ब्रांड Madzin द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके का सिल्क फैब्रिक से बना सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से रेडीमेड मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप गोल्डन कलर की झुमकी को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  दीपिका पादुकोण के जैसा क्लासी साड़ी लुक पाने के लिए ये आसान हैक्स आएंगे काम

सटल साड़ी लुक

medha shankr off white saree

ऑफव्हाइट कलर अपने आप में काफी सटल और खूबसूरत लुक देने में मदद करता है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर सावन गांधी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके में आपको मिलती-जुलती मिरर वर्क बॉर्डर में कई साड़ी लगभग 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप पिंक और ड्युई मेकअप लुक चुनें और बालों में बन हेयर स्टाइल बनाकर लाल रंग के गुलाब को स्टाइल करें।

 

अगर आपको मेधा शंकर के स्टाइलिश एथनिक लुक्स और इन्हें री-क्रिएट करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।