Maha Shivratri पर ऑफिस में पहनें ये अनारकली सूट

 महाशिवरात्रि का मौका हर किसी के लिए खास होता है। ऐसे में आप अपने ऑफिस में भी अच्छे से तैयार होकर जा सकती हैं। साथ ही, लुक को ट्रेडिशनल तरीके से रेडी कर सकती हैं। 
image

महाशिवरात्रि का मौका हर किसी के लिए खास होता है। इस दिन ज्यादातर लोग व्रत करते हैं। वहीं महिलाएं अच्छे कपड़े पहनकर तैयार होती हैं और पूजा पाठ करती हैं। लेकिन जब त्योहार पर ऑफिस जानें की बात आती है, तो आउटफिट को सर्च करने में हमें थोड़ी दिक्कत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि समझ नहीं आता है कि किस तरह के आउटफिट को स्टाइल किया जाए। इस बार आप महाशिवरात्रि जो 26 फरवरी को मनाई जाएगी। उसमें पहनने के लिए अनारकली सूट खरीदें और ऑफिस पहनकर जाएं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

प्रिंटेड डिजाइन वाले अनारकली सूट

Printed anarkali

आप लुक को अट्रैक्टिव और त्योहार के हिसाब से रेडी होना चाहती हैं, तो ऐसे में आप प्रिंटेड डिजाइन वाले अनारकली सूट को वियर करें। इस तरह के सूट पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही, इससे आपका लुक सटल लगता है। ऑफिस में प्रिंटेड डिजाइन वाले अनारकली सूट काफी अच्छे लगते हैं। इसे पहनने के बाद आपका लुक भी अट्रैक्टिव नजर आता है। साथ ही, इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी को भी वियर कर पाते हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएंगे।

गोटा वर्क वाला अनारकली सूट

Gota work anarkali

आप अपने ऑफिस में महाशिवरात्रि के दिन पहनने के लिए गोटा वर्क वाला सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट भी सुंदर लगते हैं। साथ ही, इनमें लुक अट्रैक्टिव नजर आता है। इस तरह के सूट में आपको साइड में गोटा वर्क मिलता है। वहीं दुपट्टे पर भी सेम गोटा वर्क वाला डिजाइन मिलेगा। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा हैवी डिजाइन ऑप्शन ट्राई नहीं करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Anarkali suit Designs: खास मौकों पर रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट हैं ये अनारकली सूट, देखें डिजाइंस

स्लिट कट डिजाइन अनारकली सूट

Slit cut anarkali

आप ऑफिस के लिए स्लिट कट डिजाइन वाले अनारकली सूट को भी वियर कर सकती हैं। इसमें लेयर के साथ कट का डिजाइन मिलता है। इसकी नेकलाइन पर एम्ब्रॉयडरी वर्क और स्लीव्स पर भी एम्ब्राइडरी मिलती है। इस तरह के सूट में आपका लुक अच्छा नजर आता है। साथ ही, आप अच्छी लगती हैं। इसे आप चाहें तो महाशिवरात्रि के बाद किसी भी फंक्शन में भी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Old Saree Reuse: पुरानी साड़ी से बनवाएं ऐसे अनारकली सूट, नही हटेंगी किसी की नजरें

इस बार ट्राई करें ये अनारकली सूट। इन्हें पहनने के बाद महाशिवरात्रि पर आप सबसे अलग नजर आएंगी। साथ ही, हर कोई ऑफिस में आपकी तारीफ करेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- lavanya The Label

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP