अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए अधिकतर महिलाएं मेकअप के साथ-साथ एक्सेसरीज भी पहनना पसंद करती है। कुछ महिलाएं ऐसी है, जो डेली वियर में चांदी की चेन पहनना बेहद पसंद करती है। अगर आप भी चांदी की चेन खरीदने का मन बना रही हैं, तो अब आपको डिजाइन को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको लेटेस्ट और स्टाइलिश चांदी की चेन की डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें देखते ही आपका उन्हें खरीदने का मन करेगा।
स्टाइलिश चांदी की चेन
अगर आप वर्किंग वुमन है और रोजाना ऑफिस में सिल्वर चेन पहनकर जाना चाहती हैं, तो आपके लिए यह खूबसूरत डबल बटरफ्लाई डिजाइन वाली चांदी की चेन बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आप इस डिजाइन को अपने नजदीकी सुनार की दुकान से बनवा सकती है या इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। यह चेन आपको एलिगेंट टच देने में बेहद मदद करेगी।
खूबसूरत स्टोन वर्क सिल्वर चेन
यही नहीं आप अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए इस खूबसूरत स्टोन वर्क सिल्वर चेन को भी ट्राई कर सकती हैं। आप इस चेन को सुनार के यहां बनवा सकती है या इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। यह चेन आपको स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने में बेहद मदद करेगी। आप इसे एथेनिक से लेकर ट्रेडिशनल तक हर आउटफिट के साथ पहन कर अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Silver Jewellery: लुक में करना है ग्रेस ऐड तो स्टाइल करें सिल्वर ज्वेलरी, देखें डिजाइंस
ड्रॉप नेकलेस सिल्वर चेन
आप अगर हाउस वाइफ है और रोजाना साड़ी के साथ पहनने के लिए खूबसूरत सिल्वर चेन की तलाश में हैं, तो आपके लिए यह ड्रॉप नेकलेस सिल्वर चेन भी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आप इस डिजाइन को सुनार के यहां जाकर बनवा सकती हैं या इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। यह चैन आपके साड़ी लुक को गॉर्जियस बनाने में काफी मदद करेगी।
सिल्वर स्टार डिजाइन चेन
अगर आप भीड़ से हटकर और कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती है तो आप इस खूबसूरत सिल्वर स्टार डिजाइन चेन को भी ट्राई कर सकती है। इस चेन को पहनकर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं और अपने आउटफिट को भी भीड़ से हटकर बन सकती हैं। इस चैन को आप बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती है।
यह भी पढ़ें:Silver Plated Ring: उंगलियों की खूबसूरती बढ़ा देगी ये 4 सिल्वर प्लेटेड रिंग, देखें डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit:ijuels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों