महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती का ध्यान रखने के साथ-साथ अपनी हर छोटी-छोटी चीजों की भी देखभाल करती है। ऐसे में अधिकतर महिलाओं को उंगलियों में रिंग पहनने का बहुत शौक होता है। अगर आपको भी उंगलियों में रिंग्स पहनने का शौक है, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ खूबसूरत सिल्वर प्लेटेड रिंग डिजाइन बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप भी अपनी उंगलियों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। आइए जानते हैं इन डिजाइन के बारे में।
1. सिल्वर प्लेटेड रिंग डिजाइन
कुछ महिलाएं ऐसी है, जो रोजाना ऑफिस या कॉलेज जाती है। ऐसे में अधिकतर महिला फैशनेबल बनकर जाना पसंद करती है। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं, तो ऑफिस जाते वक्त अपने आउटफिट के साथ आप ये खूबसूरतक्यूबिक ज़िरकोनिया रोडियम प्लेटेडरिंग अपनी उंगलियों पर ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी उंगलियों की खूबसूरती में रंग भर देंगी। आप इस रिंग को ऑनलाइन इतने रुपए में खरीद सकती है।
2. स्टर्लिंग सिल्वर ज़िरकोन रोडियम प्लेटेड रिंग
अगर आप रोजाना कॉलेज जाती है और हर दिन कुछ यूनिक और फैशनेबल ट्राई करना चाहती हैं, तो आप अपने आउटफिट के साथ ये खूबसूरत स्टर्लिंग सिल्वर ज़िरकोन रोडियम प्लेटेड रिंगट्राई कर सकती है। इस रिंग को पहनने के बाद आप न सिर्फ अपनी उंगलियों की खूबसूरती बल्कि अपने लुक को एलीफेंट टच भी दे सकती हैं। इस रिंग को आप ऑनलाइन खरीद सकती है। इसकी कीमत केवल कितने रुपए हैं।
यह भी पढ़ें:Ear Cuff Earrings: एथनिक आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें इयर कफ इयररिंग्स, देखें डिजाइंस
3. सिल्वर स्लीक वंकी रिंग
अपने लुक को एलिगेंट और डिफरेंट बनाने के लिए आप इस खूबसूरत सिल्वर स्लीक वंकी फिंगर रिंग का भी चयन कर सकती हैं। आप न सिर्फ इसे रोजाना बल्कि इस रिंग को किसी भी खास मौके पर पहनकर अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। यही नहीं यह खूबसूरत फिंगर रिंग आपके लुक को भी यूनिक बनाने में मदद करेगी। आप इस फिंगर रिंग को ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इस फिंगर रिंग की कीमत मात्र ।। रुपए है।
4. सिल्वर ज़िरकोन रोडियम प्लेटेड अंगूठी
आप अपनी रोजाना जिंदगी में आउटफिट के साथ ऐक्सेसरीज भी शामिल करती हैं, तो आप यह खूबसूरत सिल्वर ज़िरकोन रोडियम प्लेटेड अंगूठी भी ट्राई कर सकती है। यह आपके हाथों की शोभा को बढ़ा देगी। आप इस फिंगर रिंग को न सिर्फ ऑफिस, कॉलेज में बल्कि इसे किसी भी इवेंट में पहनकर जा सकती है। इस फिंगर रिंग को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। ऑनलाइन इसकी कीमत कितने रुपए हैं।
यह भी पढ़ें:वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्राई करें ये रिंग, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit:Flipkart/giva
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों