Rani Haar For Women: शादी में लगना है महारानी जैसा खूबसूरत तो पहनें ये रानी हार, देखें नए डिजाइंस

ज्वेलरी स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। इसी वजह से हम अक्सर कुछ ऐसे लेटेस्ट डिजाइन को पसंद करते हैं, जिसे हम साड़ी हो या लहंगा हर किसी के साथ वियर कर सकते। बस अपने आउटफिट के कलर और पैटर्न का ध्यान ज्यादा रखना पड़ता है। इससे लुक में एक ग्रेस ऐड हो जाती है।
necklace designs

शादी का सीजन जैसे ही शुरू होता है। हर किसी को इंतजार रहता है कि कब कार्ड आए और शादी में जाने का मौका मिले। वहीं अगर शादी आपके घर पर या किसी खास रिश्तेदार के यहां होती है, तो उसमें जाने का मजा अलग ही होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें अलग से तैयार होने को मिलता है। इसके लिए जरूरी होता है कि हम अपने लिए अलग डिजाइन और पैटर्न की ज्वेलरी को खरीदें। इसे स्टाइल करें। इस बार आप शादी के लिए रानी हार खरीदें। इससे आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी।

कुंदन वर्क रानी हार

Kundan work rani har

आप अगर सिल्क साड़ी को वियर कर रही हैं, तो इसके साथ ये रानी हार पहनने के बाद काफी सुंदर लगेगा। इस रानी हार में आपको लेयर के साथ कुंदन वर्क मिलेगा। साथ में छोटे इयररिंग्स। ऐसे में जब आप इसे साड़ी के साथ पहनेंगी तो लुक अच्छा नजर आएगा। इस तरह के हार में आपको छोटे से लेकर बड़ा कुंदन स्टोन वर्क मिल जाएगा। इसके अलावा कलर भी आप अपनी पसंद का ले सकती हैं। मार्केट में ये आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी डिजाइन में आसानी से मिल जाएंगे। जिसे वियर करें और लुक को कंप्लीट करें।

स्टोन वर्क वाला रानी हार

Stone work rani haar

अगर आपको थोड़ा सिंपल लेकिन दिखने में रॉयल जैसा रानी हार चाहिए, तो इसके लिए आप फोटो में नजर आने वाले इस हार को खरीदकर वियर कर सकती हैं। ये हर एथनिक आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा। इसके साथ आपको सेम डिजाइन वाले इयररिंग्स और मांग टीका भी मिल जाएगा। जिसे आप शादी में पहनकर सुंदर नजर आ सकती हैं। मार्केट में इस तरह के हार आपको आर्टिफिशियल डिजाइन में 500 से 800 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Jewellery Designs: इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये फैंसी ज्वेलरी, लुक लगेगा सुंदर

गोल्ड डिजाइन वाला रानी हार

Gold rani haar

आप अगर सिंपल लेकिन गोल्ड में कुछ स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप लेयर नेकलेस सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कई सारी लेयर में रानी हार मिलेगा। इससे ये हार और भी सुंदर नजर आएगा। इसके सात आप झुमकी इयररिंग्स और मांग टीका भी ले सकती हैं। इस बार स्टाइल करें ये नेकलेस सेट। इसे पहनने के बाद आपका लुक भी बेहद खूबसूरत नजर आएगा। साथ ही, आप महारानी जैसी सुंदर लगेगी।

इसे भी पढ़ें:Jewellery Designs: हर तरह के आउटफिट पर अच्छी लगेंगी ये मल्टी कलर ज्वेलरी, देखें डिजाइंस

इस बार स्टाइल करें ये रानी हार। इसे पहनने के बाद लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और सुंदर दिखाई देगा। साथ ही, आपको कुछ अलग डिजाइन वाली ज्वेलरी पहनने को मिल जाएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram/ meesho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP