अगर आप और आपके बच्चे कार्टून करेक्टर्स के फैन हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। प्रीमियम क्वालिटी की कॉटन सॉक्स पर अब आपको आपके फेवरेट वी बेयर बियर्स, डेक्सटर्स लेबोरेटरी, जॉनी ब्रावो और पावरपफ गर्ल्स जैसे कार्टून करेक्टर प्रिंट हुए मिलेंगें।
ये कलरफुल फैशनेबल जुराबें कई रेंज, कलर्स और डिज़ाइन में हैं। जिसे आप Balenzia.com से आसानी से सिर्फ 109-349 रुपये में खरीद सकती हैं। वैसे बच्चे सबसे ज्यादा सॉक्स पहनते हैं और उन्हें अगर उनके फेवरेट कार्टून वाली सॉक्स मिल जाएं तो फिर इससे बढ़िया और क्या हो सकता है। इसके अलावा जो लड़के और लड़कियां क्वर्की फैशन पसंद करते हैं उन्हें भी बालेंजिया और कार्टून नेटवर्क वाली ये सॉक्स जरुर पसंद आएंगी।
प्रीमियम सॉक्स बनाने वाली कम्पनी बालेंजिया ने कार्टून नेटवर्क इंटरप्राइजेज के साथ मिलकर ये नया कलेक्शन लॉन्च किया है।
बालेंजिया के निदेशक राहुल गुप्ता का कहना है कि इस नए टाईअप से हमें कार्टून नेटवर्क के कुछ बेहद मशहूर एनिमेटेड करेक्टर्स की पॉपुलेरिटी का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। इन करेक्टर्स के प्रिंट वाले फैशनेबल सॉक्स महिलाओं और बच्चों के सेग्मेंट में हमारे प्रसेंट प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूती देंगे।
इस टाईअब के बारे में कार्टून नेटवर्क इंटरप्राइजेज (साउथ एशिया, टर्नर इंडिया) के सीनियर निदेशक आनंद सिंह ने कहना है कि नई रेंज इनके फैंस को अपना पसंदीदा कार्टून पहनने की सुविधा दे रही है। बालेंजिया से करार के जरिये हम अपने पसंदीदा कार्टून करेक्टर्स के फैंस से एक बार फिर जुड़ सकेंगे।
कॉटन सॉक्स पैरों के लिए सबसे ज्यादा आरामदायक होती हैं। खासकर जब आपको सारा दिन शूज़ पहनने हों तो आपको अच्छी क्वालिटी की सॉक्स ही पहननी चाहिए। सॉक्स की क्वालिटी अगर खराब हो तो पैरों से बदबू आने लगती है। तो ऐसे में आप चाहें तो लेटेस्ट फैशन की ये कार्टून वाली जुराबें भी पहन सकती हैं। इसमें आप स्टाइलिश तो दिखेंगी ही साथ ही ये आपको काफी कम्फर्टेबल फील भी देंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों