herzindagi
quirky socks collection balenzia cartoon network enterprises main

बालेंजिया और कार्टून नेटवर्क के लेटेस्ट फैशनेबल सॉक्स का कलेक्शन है शानदार

अगर आपको कार्टून सॉक्स पसंद हैं तो अब मार्केट में वी बेयर बियर्स, डेक्सटर्स लेबोरेटरी, जॉनी ब्रावो और पावरपफ गर्ल्स वाली जुराबें आ चुकी हैं।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-27, 19:19 IST

अगर आप और आपके बच्चे कार्टून करेक्टर्स के फैन हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। प्रीमियम क्वालिटी की कॉटन सॉक्स पर अब आपको आपके फेवरेट वी बेयर बियर्स, डेक्सटर्स लेबोरेटरी, जॉनी ब्रावो और पावरपफ गर्ल्स जैसे कार्टून करेक्टर प्रिंट हुए मिलेंगें।

cartoon socks collection balenzia cartoon network enterprises

ये कलरफुल फैशनेबल जुराबें कई रेंज, कलर्स और डिज़ाइन में हैं। जिसे आप Balenzia.com से आसानी से सिर्फ 109-349 रुपये में खरीद सकती हैं। वैसे बच्चे सबसे ज्यादा सॉक्स पहनते हैं और उन्हें अगर उनके फेवरेट कार्टून वाली सॉक्स मिल जाएं तो फिर इससे बढ़िया और क्या हो सकता है। इसके अलावा जो लड़के और लड़कियां क्वर्की फैशन पसंद करते हैं उन्हें भी बालेंजिया और कार्टून नेटवर्क वाली ये सॉक्स जरुर पसंद आएंगी। 

quirky cartoon socks collection balenzia cartoon network enterprises

प्रीमियम सॉक्स बनाने वाली कम्पनी बालेंजिया ने कार्टून नेटवर्क इंटरप्राइजेज के साथ मिलकर ये नया कलेक्शन लॉन्च किया है।  

बालेंजिया के निदेशक राहुल गुप्ता का कहना है कि इस नए टाईअप से हमें कार्टून नेटवर्क के कुछ बेहद मशहूर एनिमेटेड करेक्टर्स की पॉपुलेरिटी का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। इन करेक्टर्स के प्रिंट वाले फैशनेबल सॉक्स महिलाओं और बच्चों के सेग्मेंट में हमारे प्रसेंट प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूती देंगे।

इस टाईअब के बारे में कार्टून नेटवर्क इंटरप्राइजेज (साउथ एशिया, टर्नर इंडिया) के सीनियर निदेशक आनंद सिंह ने कहना है कि नई रेंज इनके फैंस को अपना पसंदीदा कार्टून पहनने की सुविधा दे रही है। बालेंजिया से करार के जरिये हम अपने पसंदीदा कार्टून करेक्टर्स के फैंस से एक बार फिर जुड़ सकेंगे। 

quirky socks collection balenzia cartoon network enterprises

कॉटन सॉक्स पैरों के लिए सबसे ज्यादा आरामदायक होती हैं। खासकर जब आपको सारा दिन शूज़ पहनने हों तो आपको अच्छी क्वालिटी की सॉक्स ही पहननी चाहिए। सॉक्स की क्वालिटी अगर खराब हो तो पैरों से बदबू आने लगती है। तो ऐसे में आप चाहें तो लेटेस्ट फैशन की ये कार्टून वाली जुराबें भी पहन सकती हैं। इसमें आप स्टाइलिश तो दिखेंगी ही साथ ही ये आपको काफी कम्फर्टेबल फील भी देंगी।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।