herzindagi
how to get pakistani sharara kurta designs

Pakistani Fashion: आपके वेडिंग लुक में चार-चांद लगा देंगे पाकिस्तानी शरारा कुर्ते के ये डिजाइंस

वेडिंग सीजन के लिए आप भी यदि हैवी शरारा कुर्ता डिजाइंस तलाश रही हैं, तो एक बार आपको भी आर्टिकल में दिखाए गए पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेसेस के लुक्‍स पर नजर डालनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-11-22, 13:45 IST

सरहदें जमीन का बंटवारा तो कर सकती हैं, मगर कला और हुनर को किसी सरहद की जंजीर में नहीं बांधा जा सकता है। फैशन ट्रेंड्स पर भी यही बात लागू होती है। शायद तब ही हमारे देश में एथनिक के साथ वेस्टर्न फैशन का भी विस्तार एवं विकास हो रहा है। वेस्‍टर्न ही क्‍यों पाकिस्‍तान के फैशन ट्रेंड्स भी भारत में खूब पसंद किए जाते हैं। खासतौर पर हिंदुस्तान में पाकिस्तानी सलवार सूट, शरारा, साड़ी और लहंगों का बहुत क्रेज देखा जाता रहा है। 

वेडिंग सीजन में भी पाकिस्‍तानी डिजाइंस वाले आउटफिट्स की तलाश हम युवतियों को रहती है। इसकी खास वजह है खूबसूरत पाकिस्तानी एंब्रॉयडरी और हैवी वर्क। हालांकि, भारतीय शहरों में आपको पाकिस्तानी तौर तरीके वाली एंब्रॉयडरी और हैवी वर्क वाले आउटफिट्स का बहुत अच्‍छा कलेक्शन मुश्किल से ही देखने को मिलेगा। मगर आप किसी अच्छे लोकल डिजाइनर से अपनी पसंद का काम आउटफिट्स पर करा सकती हैं। 

आज हम आपको इस लेख में पाकिस्तानी शरारा कुर्ते के कुछ बेहतरीन डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्‍हें आप इस वेडिंग सीजन अपने लिए तैयार करा सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Pakistani Suit Shoppig: 1000 रुपये से भी कम में खरीदें पाकिस्तानी स्टाइल वर्क सूट, फेस्टिव सीजन के लिए हैं बेहद खास

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maya Ali (@official_mayaali)

बैलबॉटम स्‍टाइल शरारा (Pakistani Suits) 

बेलबाटम स्‍टाइल पैंट्स का ट्रेंड काफी समय से चल रहा है, इसमें कई बदलाव भी देखे गए हैं मगर अब आप शॅर्ट या लॉन्‍ग कुर्ती के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं। पाकिस्‍तान में कुर्ती के साथ बैलबॉटम स्‍टाइल शरारा खूब ट्रेंड में हैं। 

शरारा की हेम लाइन पर हैवी वर्क, जो कुर्ती के वर्क से मिलता जुलता होता है और वैसा ही दुपट्टे में भी किया जाता है। इससे आपको एक कंप्‍लीट लुक मिलता है। आपको हैवी और लाइट दोनों तरह के वर्क में ऐसे शरारा कुर्ते बाजार में मिल जाएंगे। फिर आप यदि इसे डिजाइन कराना चाहती हैं, तो एक अच्‍छे लोकल डिजाइनर का चुनाव करें। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ayeza Khan (@ayezakhan.ak)

वेलवेट शरारा कुर्ता (Readymade Pakistani Suits) 

वेलवेट फैब्रिक का क्रेज हम युवतियों के अंदर इस बार कछ ज्‍यादा ही देखा जा रहा है। खासतौर पर वेलवेट एथनिक फैशन का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा बन चुका है। इस तस्‍वीर में पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस अयजा खान ने भी बहुत ही खूबसूरत वेलवेट का शरारा कुर्ता कैरी किया हुआ है। 

विंटर वेडिंग के लिहाज से वेलवेट इसलिए भी अच्‍छा है क्योंकि यह थोड़ा मोटा फैब्रिक होता है और इस कैरी करने में ठंड का अहसास कम होता है। फिलहाल आप इस तस्‍वीर में देख सकती हैं कि शरारा के साथ लूज फिटिंग वाला कुर्ता कैरी किया गया है। आजकल फिटिंग की जगह लूज कुर्तों का फैशन ज्‍यादा देखा जा रहा है। साथ ही खूबसूरत गोल्‍डन इंट्र‍िकेट एम्‍ब्रॉयडरी भी ड्रेस को बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है। 

वैसे तो आपको बाजार में वेलवेट के सलवार सूट, शरारा कुर्ता और अन्‍य आउटफिट्स की अच्‍छी वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। अगर आप इस तरह का शरारा कुर्ता अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं1 

वेलवेट के साथ आप यदि दुपट्टे के विकल्प तलाश रही हैं, तो नेट के अलावा आप सिल्‍क या फिर रॉ सिल्क के दुपट्टे भी कैरी कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Kurti Neck Designs: कुर्ती को स्टाइलिश लुक देंगे ये पाकिस्तानी नेक डिजाइन

pakistani sharara kurta looks

हैवी शरारा कुर्ता (Pakistani Sharara Dress)

हैवी शरारा कुर्ता आपको बाजार में खूब मिल जाएंगे मगर पाकिस्‍तानी जाल वर्क वाले शरारा कुर्ता यदि आप पसंद करती हैं, तो एक बार यह तस्‍वीर जरूर देखें। गोटा पट्टी वर्क तो आपको भारत में भी खूब देखने को मिल जाएगा, मगर इस ड्रेस में गोटा पट्टी के साथ जो सुंदर कुंदन के साथ जरी नक्काशी किया गया है, वह पाकिस्‍तानी कला कि विरास्‍त का बेहतरीन नमूना है। इस तरह का काम आप किसी सधे हुए कारीगर से करा सकती हैं, जिसे जरी नक्काशी का अच्छा तजुर्बा हो। 

latest pakistani sharara kurta designs for wedding season

हैवी पर्ल एवं स्टोन वर्क वाला शरारा कुर्ता (Pakistani Sharara Dress For Wedding)

जाहिर है शादी-विवाह के अवसर पर हैवी वर्क वाले ड्रेस पहनने का अलग ही क्रेज होता है। वैसे तो भारतीय डिजाइनर्स द्वारा तैयार किए गए एक से बढ़कर एक मास्टर पीस आपको मिल जाएंगे। मगर पाकिस्‍तानी हैवी वर्क वाले शरारा कुर्ते की यह डिजाइनर आप रीक्रिएट करा सकी हैं। 

आजकल पर्ल, कुंदन और अन्‍य स्‍टोन काफी ट्रेंड में हैं। आप हैवी एंब्रॉयडरी के साथ इन्‍हें भी शामिल करा सकती हैं। इससे आपके शरारा कुर्ते को हैवी लुक भी मिल जाएगा और आप इसे वेडिंग पार्टी में कैरी भी कर सकती हैं। 

यदि आप इसे स्टिच करा रही हैं, तो आपको इसके लिए फैब्रिक का चुनाव भी बहुत सोच-समझ कर करना होगा। आप सिल्‍क, ऑर्गेंजा या फिर वेलवेट आदि फैब्रिक्स पर इस तरह का काम करा सकती हैं । 

तो अगर आपको ये डिजाइंस पसंद आए हैं, तो आप भी इस वेडिंग सीजन में ऊपर दिखाए गए डिजाइंस को रीक्रिएट करा सकती हैं। इस तरह के डिजाइंस को रीक्रिएट कराने के लिए आपको किसी अच्छे लोकल डिजाइनर का चुनाव करना होगा, जिसका हाथ हैवी वर्क करने में सधा हुआ हो। लोकल कारीगरों से भी आप फैब्रिक में इस तरह का काम करा सकती हैं। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।