फैशन, यह शब्द बेशक बहुत छोटा है मगर इस एक शब्द के इर्द-गिर्द न जानें क्या-क्या आपको नजर आ जाए इसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकती हैं। केवल आउटफिट फैशन की बात करें तो अब आउटफिट्स केवल फैब्रिक से तैयार नहीं होते हैं, इन्हें तैयार करने में ऐसी-ऐसी तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है, जिनका आउटकम हमें हैरान होने पर मजबूर कर देता है।
हालही में हुए मेटगाला 2024 में ही आपने अतरंगी फैशन के कई नमूने देखे होंगे। फैशन वर्ल्ड के सबसे बड़े गाला शो में से एक इस मेट गाला के रेड कार्पेट पर फैशनेबल चाल चलती नजर आई हसिनाओं ने अपने तन पर जो आउटफिट सजा रखा था, उसमें केवल फैब्रिक नहीं था बल्कि टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया था।
हम केवल मेटगाला की ही बात क्यों करें, फैशन इंडस्ट्री हर दिन एक नए आयाम पर पहुंच रही है। आप आउटफिट्स में बिजली की चमक, मधुर ध्वनि और रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुओं का इस्तेमाल होते देख सकती हैं।
अब आउटफिट का फैब्रिक, पैटर्न, वर्क या प्रिंट ही नहीं देखा जाता है। बल्कि क्रिएटिविटी पर सबकी निगाहें टिक जाती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे फैशन और टेक्नोलॉजी के संगम से नए-नए आउटफिट्स तैयार किए जा रहे हैं। इन आउटफिट्स को आप केवल गाला शो या रेड कार्पेट पर ही नहीं बल्कि आम महिलाओं की वॉर्डरोब में भी एक अलग स्वरूप और पैर्टन में देख सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको आउटफिट मेकिंग ट्रेंड में आए नए बदलावों के बारे में बताएं, जो आपको भी फैसिनेटिंग लग सकते हैं।
लाइट वाले आउटफिट्स
सबसे पहले बात करते हैं चमकने वाले कपड़ों की। यह कपड़े अंधेरे में चमकते हैं या फिर इन पर जब लाइट पड़ती हैं तो यह 3डी रिफ्लेक्शन देते हैं। इन्हें हॉलोग्राफिक तकनीक की मदद से तैयार किया जाता है। फैशन वोकैब्लरी में इसे Holographic clothes कहा जाता है। वर्ष 2023 के जाते-जाते इसका फैशन लोकप्रियता की सीढ़ी चढ़ रहा था और वर्ष 2024 पर यह ट्रेंड चरम पर पहुंच चुका है। इस ट्रेंड की शुरुआत जूतों से हुई थी। धीरे से हॉलोग्राफिक नेल पेंट्स और एक्सेसरीज भी देखी जाने लगी और इन्हें पसंद किया जाने लगा। यह ट्रेंड 70 के दशक के ग्लैम पंक ऐरा की याद दिलाता है। इस तकनीक में बने आउटफिट्स आपको ग्लिटर और मेटेलिक कलर्स में मिलेंगे और यह आपको काफी बोल्ड लुक देंगे।
इससे अलग अब एलईडी क्लोदिंग का फैशन भी काफी देखा जा रहा है। सीधे और सरल शब्दों में कहा जाए तो जो एलईडी लाइट्स घर सजाने और प्रकाश के लिए इस्तेमाल की जाती हैं, अब उनसे आउटफिट्स भी तैयार किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, आप फैशन इंफ्लूएंसर उर्फी जावेद को हाल ही में एक ऐसी ही ड्रेस में दख चुके हैं, जिससे मिलती जुलती ड्रेस को अ मेरिकन मॉडल अमेलिया ग्रे हैमलिन ने मेट गाला 2024 के रेड कापेर्ट पर पेहना था। इस आउटफिट को ‘अंडर कवर’ फैशन ब्रांड द्वारा डिजाइन किया है। उर्फी की ड्रेस में जहां सोलर सिस्टम को रिप्रेजेंट किया गया था, वहीं अमेलिया ग्रे हैमलिन की ड्रेस में गार्डन नजर आ रहा है। हालांकि, आम लोगों में एलईडी आउटफिट्स का बहुत क्रेज हैं और इस तरह की ड्रेस आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी और आप इन्हें रीक्रिएट भी करा सकती हैं।
View this post on Instagram
म्यूजिकल आउटफिट्स
लाइट की तरह ही म्यूजिकल क्लोथ्स से हमारा आशय ऐसे कपड़ों से हैं, जिनमें मधुर ध्वनि सुनाई देती हैं। मेट गाला 2024 में डियन एंटरप्रेन्योर मोना पटेल की मैकेनिकल बटरफ्लाई ड्रेस इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं। मोना पटिेल की ड्रेस आइरिश वैन हरपेन फैशन लेबल द्वारा डिजाइन की गई थी। इस custom-made kinetic dress को एक ऐसी तकनीक पर तैयार किया गया जिसमें इलेक्ट्रिक मशीन तक प्रयोग किया गया। इस मशीनरी के घूमने पर ड्रेस में लगी बटरफ्लाई खुलती थीं और बंद होती थीं। ड्रेस में से आवाज भी आती थी। इस तरह की ड्रेस आपको अभी न तो बाजार में देखने को मिलेंगी और न ही आपको ऑन लाइन प्लेटफॉर्म पर ऐसी ड्रेसेस देखने को मिलेंगी। आप इन्हें रीक्रिएट करा सकती हैं और आने वाले दिनों में म्यूजिकल आउटफिट्स के ट्रेंड को अपनाने की फहरिस्त में शामिल हो सकती हैं।
फॉइल पेपर ऑउटफिट्स
आपको यह सुनकर बहुत हैरानी होगी कि जिस फाॅइल पेपर में आप खान लपेट कर लंच बॉक्स में रखती हैं, उसी के आउटफिट्स का फैशन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। बीते वर्ष कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन को ऐसी ही एक ड्रेस में रेड कार्पेट पर देखा गया था। इस अवसर पर ऐश्वर्या राय ने Sophie Couture’s का ब्लैक गाउन कैरी किया था,जिसमें फॉइल डीटेलिंग की गई थी। आपको बता दें कि आजकल फॉइल डीटेलिंग और एम्ब्रॉयडरी वाले आउटफिट्स आपको इंडिया में खूब देखने को मिल जाएंगे। यहां तक कि इस तरह के कपड़े। यह कपड़े फॉइल पेपर से नहीं बने होंगे मगर इनमें फॉइल प्रिंटिंग और फॉइल के तारों से की गई एम्ब्रॉयडरी आपको देखने को मिल जाएगी।
उम्मीद है कि आप भी फैशन इंडस्ट्री में आ रहे नए ट्रेंड्स को खुले हाथों से स्वागत करेंगे और आपनी वॉर्डरोब में नए ट्रेंड्स को शामिल करके खुद को अप-टू-डेट करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों