न्यू इयर पार्टी के लिए आप भी चुन सकती हैं मैटेलिक कलर्स, देखें ऑउटफिट के लेटेस्ट डिजाइंस

अप-टू-डेट दिखने के लिए सबसे  पहले आपको अपने बॉडी टाइप को समझना होगा और फिर ऑउटफिट को खरीदना होगा।

metallic outfit designs hindi

मॉडर्न और स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने फैशन टेस्ट के हिसाब से लुक को कस्टमाइज करते हैं। वहीं न्यू इयर लगभग आने ही वाला है और इसके लिए हम और आप तरह-तरह के डिजाइन की पार्टी वियर ड्रेस खरीदते हैं तथा उसे स्टाइल करते हैं। यूनीक दिखने के लिए आजकल मैटेलिक कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे ऑउटफिट जिसे आप न्यू इयर पार्टी के लिए कर सकती हैं ट्राई। साथ ही ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। इसके अलावा बताएंगे उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

रेडीमेड साड़ी

readymade metallic saree

यह साड़ी डिजाइनर कल्की फैशन द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की साड़ी आप लोकल डिजाइनर की मदद से रीक्रिएट भी करवा सकती हैं। इसके लिए आप चाहे तो केवल रेडीमेड ब्लाउज खरीद सकती हैं।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

HZ Tip : अगर आप इस तरह की साड़ी कस्टमाइज करवा रही हैं तो साटन के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही ऐसे ऑउटफिट के साथ डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :मैरून कलर के ये लेटेस्ट सूट के डिजाइंस हैं नए, आप भी करें ट्राई

स्लिट कट ड्रेस

bodycon dress

इस तरह की ड्रेस दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने पहनी थी। यह ड्रेस डिजाइनर मोनिशा जयसिंह द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरीके की मिलती-जुलती ड्रेस आपको करीब 800 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (क्रिसमस पार्टी के लिए ड्रेस)

HZ Tip : इस तरह की ड्रेस के साथ आप स्लिम हील्स या पंप्स ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप ड्युई बेस के साथ मेकअप के लिए न्यूड कलर चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :ऐसे करें पटियाला सूट को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

सीक्विन साड़ी

sequin metallic saree

मलाइका अरोरा की पहनी यह साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है। बता दें कि ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप स्टीन वाली या डायमंड ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप मेकअप के लिए ब्राउन कलर को चुनें। साथ ही चाहे तो केवल लिप्स के लिए ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये न्यू इयर पार्टी के लिए मैटेलिक ऑउटफिट के लेटेस्ट डिजाइन और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Instagram, perniaspopupshop, etsy, flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP