लाइटवेट लहंगे के डिजाइंस तलाश रही हैं तो देखें ये तस्‍वीरें और लें स्टाइल टिप्‍स

शादी-विवाह के अवसर पर लाइटवेट लहंगा पहना चाहती हैं, तो लेटेस्‍ट डिजाइंस देखने के लिए ये आर्टिकल जरूर पढ़ें।
Anuradha Gupta

शादी का मौसम चल रहा हो और लहंगे की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। शादी-विवाह के अवसरों के लिए लहंगा हम महिलाओं की फेवरेट लिस्ट में नंबर एक पर होता है। हालांकि, अब लहंगे को लेकर हम महिलाओं की पसंद थोड़ी बदल गई है। 

भारी भरकम लहंगों की जगह अब हमें लाइटवेट लहंगे कुछ ज्यादा ही पसंद आने लगे हैं। बाजार में भी आपको इसकी एक से बढ़कर एक वैरायटी मिल जाएगी। हालांकि, ज्यादा वैरायटी देखकर भी कभी-कभी बहुत ज्यादा कंफ्यूजन होता है। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ लाइटवेट लहंगे के डिजाइंस दिखाएंगे। 

इन डिजाइंस को देख कर आप अपने लिए भी लहंगे का चुनाव कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- ट्रेंड में है 'गोल्डन लहंगे' की ये डिजाइंस, सहेली की शादी में आप भी कर सकती हैं ट्राई

1 पीच कलर लहंगा

इस तस्‍वीर में करीना कपूर खान ने फैशन डिजाइनर रिद्धि मेहरा द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद लाइट और खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है। लहंगे के साथ उन्होंने बारीक एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहना हुआ है। लहंगे के साथ दुपट्टे की जगह करीना ने स्टाइलिश केप कैरी किया हुआ। लहंगे के साथ केप कैरी करना आजकल का हॉट ट्रेंड है। शिफॉन फैब्रिक पर बने इस प्लीटेड स्टाइल वाले लहंगे की तरह आप भी अपने लिए लहंगा डिजाइन करवा सकती हैं। कुछ डिफरेंट लुक पाने के लिए आप चोली डिजाइन को ब्रालेट की जगह प्लंजिंग भी रखवा सकती हैं। 

2 सिल्क स्कर्ट स्टाइल लहंगा

अगर आप बहुत ही सिंपल लुक पसंद करती हैं और ज्यादा हैवी लहंगे भी आपको नहीं भाते हैं, तो इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस गौहर खान ने फैशन डिजाइनर मृणालिनी राव द्वारा डिजाइन किया हुआ, वो आपके लिए परफेक्ट है। दरअसल, आजकल लहंगे नुमा स्कर्ट का फैशन तेजी से ट्रेंड कर रहा है। आप इसके साथ क्रॉप टॉप और दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। गौहर ने दुपट्टे की जगह मैचिंग केप पहना है, आप चाहें तो केप को किसी और अंदाज भी कैरी कर सकती हैं। 

3 आइवरी-गोल्‍ड लहंगा

गोल्डन लहंगे का क्रेज अभी भी हम महिलाओं में कम नहीं हुआ है। फैशन के लिहाज से गोल्‍डन कलर ही अपने आप में बहुत ही हैवी एपियरेंस देता है, इसलिए आप इसे किसी दूसरे लाइट कलर के साथ मिक्स एंड मैच करके अपने लिए लहंगा बनवा सकती हैं। इस तस्‍वीर में आप देख सकती हैं कि माधुरी दीक्षित ने फाल्गुनी शेन पिकॉक द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा कैरी किया है। लहंगे का बेस आइवरी है और गोल्डन कलर का हैवी गोटा उसे और भी खूबसूरत बना रहा है। माधुरी के लहंगे पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। आपको बता दें किस सीक्वेंस वर्क बहुत ही लाइट होता है, मगर इसका लुक हैवी होता है। 

4 सिल्क फैब्रिक लहंगा

आप बहुत ही ज्यादा लाइट वेट लहंगे की तलाश में हैं, तो आपको एक बार शिल्पा शेट्टी का यह लुक जरूर देखना चाहिए। शिल्पा शेट्टी ने इस तस्‍वीर में सिल्क फैब्रिक का प्रिंटेड लहंगा पहना है और साथ में मैचिंग की हॉल्टर नेक चोली भी कैरी की है। इस तरह के लहंगे के साथ आप दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं या फिर आप जैकेट पहन सकती हैं। आजकल लहंगे के साथ जैकेट क्‍लब करने का अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। 

इसे जरूर पढ़ें- शादियों के सीजन के लिए ऑनलाइन खरीदें 5000 रुपये से कम में मिल रहे ये खूबसूरत लहंगे

5 प्रिंटेड लहंगा

प्रिंटेड लहंगा आपको ऑर्गेंजा फैब्रिक में भी मिल जाएंगे। इस तस्‍वीर में आपको 'प्रिंटेड बाई राधिका' क्लोदिंग ब्रांड का डिजाइनर को-ऑर्ड स्टाइल लहंगा कैरी किया है। लहंगे की चोली आप थोड़ी डिफरेंट बनवा सकी हैं। इसके लिए आप अलग रंग का चुनाव कर सकती हैं। 

6 सिंपल रेड लहंगा

प्लीटेड स्कर्ट स्टाइल लहंगे की डिजाइन तलाश रही हैं, तो आपको एक बार तारा सुतारिया का ये लुक जरूर देखना चाहिए। इस तस्‍वीर में तारा सुतारिया ने फैशन डिजाइनर संजीव मारवाह द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। इस तरह के डिजाइनर और लाइटवेट लहंगे आपको बाजार में वैरायटी में मिल जाएंगे। इस तरह लहंगे के साथ आप दुपट्टा या फिर मैचिंग केप या श्रग भी कैरी कर सकती हैं। 

7 सिल्वर क्रोम एप्लिक लहंगा

लहंगे पर क्रोम एप्लिक वर्क आजकल काफी चलन में है। यह बहुत ही लाइट वर्क होता है, मगर दिखने में आउटफिट को हैवी लुक देता है। इस तस्‍वीर में अथिया शेट्टी ने फाल्गुनी शेन पिकॉक द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत सिल्वर लहंगा पहना है। इस तरह के लहंगे के साथ आप भी लाइट सीक्वेंस वर्क वाली डिजाइनर चोली पहन सकती हैं और दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। 

8 चिकनकारी काम वाला लहंगा

चिकनकारी का काम नया नहीं है, मगर फैशन वर्ल्ड में इसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। साड़ी और कुर्ती के साथ ही आपको चिकनकारी का काम लहंगे पर नजर आ रहा है। इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने येलो कलर का बेहद खूबसूरत चिकनकारी वर्क वाला लहंगा पहना है। अगर आप बहुत ज्यादा लाइटवेट लेहंगा तलाश रहीं है तो इस तरह के लहंगे भी आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प हो सकते हैं। 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Bridal Lehenga Lehenga Designs Lehenga Styles Shubhbandhan shubhvivah couture