Neckline Designs: बड़े ब्रेस्‍ट साइज को छोटा दिखाएंगे कुर्ती के ये नेक डिजाइंस

5+ suit neck designs images : हैवी ब्रेस्ट को छोटा और बैलेंस्ड दिखाने के लिए ट्राई करें ये लेटेस्ट कुर्ती नेकलाइन डिजाइंस। वी-नेक, की-होल, अंगरखा जैसी डिजाइंस आपको देंगी स्टाइलिश और स्लिम लुक।
neckline designs

चाहे कोई भी मौसम हो या अवसर हो, महिलाओं को कुर्ती को अलग-अलग बॉटम्‍स के साथ पेयरअप करना बहुत आसान लगता है। मगर अपने बॉडी टाइप के अनुसार कुर्ती का सलेक्‍शन करना हर महिला को कठिन नजर आता है। खासतौर पर अगर ब्रेस्‍ट हैवी हैं, तो कुर्ती की नेकलाइन के चुनाव को लेकर महिलओं के मन में बहुत सारे डाउट्स होते हैं। यह बात सच है कि अगर आप सही नेकलाइन डिजाइन का चुनाव नहीं करेंगी, तो आपके ब्रेस्‍ट और भी ज्‍यादा हैवी नजर आएंगे और इससे आपका लुक खराब होगा। तो जब आप कुर्ती खरीदें तो केवल उसके रंग और फैब्रिक पर ध्‍यान न दें बल्कि उसकी नेकलाइन के चुनाव को भी महत्‍व दें। इससे न केवल आपका लुक अच्‍छा लगेगा बल्कि फिगर भी बैलेंस नजर आएगी। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ नेकलाइंस डिजाइंस की तस्‍वीरें दिखाएंगे, जो आपके हैवी ब्रेस्‍ट को छोटा दिखा सकती हैं।

की-होल नेकलाइन (Keyhole Neckline):

Keyhole Neckline

की-होल नेकलाइन डिजाइन कुर्तियों को बहुत ही क्‍लासिक अंदाज देता है। अगर आपको कुर्ती में एलिगेंट लुक चाहिए तो, अपनी पसंद के अनुसार आप कुर्ती की नेकलाइन में बड़ा या छोटा की-होल डिजाइन बनवा सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि की-होल डिजाइन होने की वजह से ब्रेस्ट एरिया बहुत ज्यादा हाइलाइट नहीं होता है।

वी-नेक और यू-नेक डिजाइन (V-Neck & U-Neck):

V-Neck & U-Neck

वी नेक और यू नेक दोनों ही डिजाइंस वर्टिकल इल्यूजन क्रिएट करते हैं। इस तरह की नेकलाइंस ऊपर के शरीर को पतला दिखाती हैं। ऐसे में जिन महिलाओं के ब्रेस्‍ट हैवी हैं उनके लिए यह नेकलाइन बेस्‍ट विकल्‍प है।

इसे जरूर पढ़ें-V- Neck Suit Designs: वी-नेक डिजाइन के सलवार-सूट डिजाइंस आपको देंगे स्टाइलिश लुक, देखें खूबसूरत तस्वीरें

डीप स्कूप नेकलाइन (Deep Scoop Neckline):

Deep Scoop Neckline

अगर आप थोड़ा मॉडर्न स्टाइल चाहती हैं और सेलिब्रिटी जैसा लुक खुद को देना चाहती हैं, तो आप डीप स्‍कूप नेकलाइन वाली कुर्तियां पहन सकती हैं। यह नेकलाइन ब्रेस्ट एरिया को ब्रॉड दिखाए बिना फोकस को गले और फेस की ओर ले जाती है।

लेस वर्क नेकलाइन (Lace Work Necklines):

Lace Work Necklines

लेस या नेट के वर्क वाली नेकलाइन का चलन आजकल खूब देखा जा रहा है। यह भी एक फेक इल्‍यूजन क्रिएट करती है और हैवी ब्रेस्‍ट को छोटा दिखाती है। आपको बाजार में लेस वाली कुर्तियां बहुत मिल जाएंगी। आप यदि टेलर से इस कुर्ती बनवा रही हैं, तो भी आपको बाजार से सुंदर सी लेस लेकर आनी चाहिए और कुर्ती की नेकलाइन पर लेस वर्क कराना चाहिए।

पैचवर्क नेकलाइन (Patch Work Neck Designs):

Patch Work Designs

पैचवर्क में नेकलाइन पर अलग रंग या कपड़े से डिजाइनिंग की जाती है। ये डिजाइन फोकस को ब्रेस्ट से हटाकर नेकलाइन पर शिफ्ट करती है। इससे भी ब्रेस्‍ट का भारीपन छुप जाता है। ऐसी कुर्तियां आपको गुजराती टच देती हैं। आपको बाजार में यदि इनमें कम ऑप्‍शन मिलें, तो आप इन्‍हें किसी अच्‍छे टेलर से बनवा भी सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Front Neck Designs For Kurti: टॉप ट्रेंड में हैं ऐसी नेकलाइन वाली कुर्ती, पहन के दिखेंगी बहारों की मल्लिका

अंगरखा स्टाइल नेकलाइन (Angrakha Style Neckline):

Angrakha Style

अंगरखा डिजाइन नेकलाइन का फैशन कभी आउट नहीं होगा। इस तरह की कुर्तियां आपको प्‍योर एथनिक लुक दे सकती हैं। क्रॉस ओवर पैटर्न के कारण इससे ब्रेस्ट साइज भी बैलेंस्‍ड नजर आते हैं। यह डिजाइन सामने से ब्रेस्‍ट को कवर करता है वो भी एलीगेंस को मेंटेन करते हुए।

शॉर्ट लेंथ प्लंजिंग नेकलाइन (Short Length Plunging Neckline):

Short Length Plunging

अगर आप थोड़ा डेरिंग लुक चाहती हैं लेकिन बैलेंस बनाएं चाहती हैं, तो शॉर्ट प्लंजिंग नेकलाइन एक अच्छा ऑप्शन है। इसे लंबा और डीप रखने के बजाय थोड़ा कंट्रोल लेंथ में रखा जाए, तो ब्रेस्‍ट का भारीपन डब जाता है और दिखने में ऐसी कुर्तियां बहुत ही अच्‍छी लगती हैं।

स्टाइलिंग टिप्स हैवी ब्रेस्ट के लिए (Style Tips):

  1. हमेशा सॉलिड कलर और डार्क शेड्स चुनें, इससे ब्रेस्ट साइज नैचुरली स्मॉल नजर आते हैं। आप ब्‍लैक, रॉयल ब्‍लू, बॉटल ग्रीन, मैरून आदि रंगों का चुनाव कर सकती हैं।
  2. वर्टिकल प्रिंट्स या स्ट्राइप्स पैटर्न भी आप ट्राय कर सकती हैं। इससे आपकी बॉडी लंबी नजर आती है और आप पतली दिखती हैं। वहीं आपके ब्रेस्‍ट भी छोटे नजर आते हैं।
  3. टाइट या ओवरसाइज कुर्ती न पहनें, इससे आपका शरीर उभर कर नजर आता है। आपको मीडियम फिट वाली कुर्तियों को कैरी करना चाहिए।
  4. हेवी वर्क या एंब्रॉयडरी नेकलाइन पर न करवाएं। इससे ब्रेस्ट एरिया और ज्यादा हाइलाइट हो सकता है। आपको इसकी जगी लेस वक्र या पैचवर्क पर ज्‍यादा फोकस करना चाहिए।

हर बॉडी टाइप खूबसूरत होता है, बस उसे समझकर सही फैशन विकल्प चुनना जरूरी होता है। यदि आपके ब्रेस्ट हैवी हैं और आप उसे बैलेंस्ड दिखाना चाहती हैं, तो ऊपर बताए गए नेकलाइन डिजाइंस को जरूर ट्राई करें। ये न केवल आपको स्टाइलिश बनाएंगे बल्कि लुक्‍स को लेकर आपके अंदर आत्मविश्वास भी जगाएंगे।

यदि आपको यह कोट्स पसंद आए हों तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्‍स में लिखकर बताएं। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP