Jhumka Designs : 50 रुपये में खरीदें ये Latest झुमका डिजाइंस, देखें तस्‍वीरें

महंगी शॉपिंग से बचें और ले आएं 50 रुपये में मिलने वाले झुमकों के ये नए डिजाइंस, जो आपके लुक को बेहतरह बनने के साथ ही आपके इयररिंग कलेक्‍शन की शोभ भी बढ़ा देंगे। 
Jhumka Designs

हममे से बहुत सारी लड़कियां ऐसी है, जिन्‍हें ज्‍वेलरी पहनने का बहुत शोक होता है। ज्‍वेलरी में भी रोज बदल-बदल के नए-नए इयररिंग्‍स पहनने की क्रेजीनेस तो उनमें नेक्‍सट लेवल होती है।अपने दीवानेपन को पूरा करने के लिए वह महीने में एक दो चक्‍कर तो मार्केट के लगा ही आती हैं। ऐसी ही लड़कियों के लिए आज हम लाएं है झुमके कुछ ऐसे डिजाइंस जो आपको मात्र 50 रुपये तक में बाजार में मिल जाएंगे। इन्‍हें आप तरह-तरह के आउटफिट्स के साथ स्‍टाइल करके एथनिक और सेमी एथनिक लुक पा सकती हैं।

हूप झुमकी इयररिंग्‍स (Hoop Jhumki Earrings)

jhumka designs

हूप्‍स में आपको बाजार में बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी। इनमें आपको सस्‍ती और मेहंगी डिजाइंस दनों ही बाजार में उपलब्‍ध हैं। मगर आपको बजट शोपिंग करनी है तो आप हप झुमकी खरीद सकती हैं। इसे आप सलवार सूट, साड़ी और लहंगे किसी के साथ भी क्‍लब कर सकती हैं। इनकी खास बात होती है कि यह हर तरह के फेस शेप पर अच्‍छी लगती हैं। हूप झुमकी इयररिंग्‍स के साथ आप बालों में लो बन या फिर गुथ बना सकती हैं। इससे आपके चेहरे के फीचर्स खिलकर नजर आएंगे।

स्‍टाइल टिप- अगर आपका चेहरा छोटा और गोल है तो आपको छोटी हूप झुमका इयररिंग्‍स कैरी करनी चाहिए और चेहरा ब्रॉड और चौकोर है तो आप छोटी हूप झुमका इयररिंग्‍स पहन कर भी अच्‍छी नजर आ सकती हैं।

गोल्‍डन पिंक झुमका (Golden Pink Jhumkas)

jhumkis for women

पिंक कलर की साड़ी मिलाओं के पास बहुत होती है। साड़ी नहीं तो पिंक लहंगा या सलवार सूट का कलेक्‍शन तो महिलाओं के पास होगा ही। ऐसे में आप इस तहर गोल्‍डन पिंक झुमकी खरीद सकती हैं। अगर आप यह झुमकियां पहन लेती हैं, तो फिर आपको किसी और तरह की ज्‍वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आपको छोटी और बड़ी दोनों तरह की झुमकियां मिल जाएंगी। पिंक ही क्‍यों अगर आप किसी और कलर के आउटफिट्स पहन रही हैं, तो आप उस कलर की झुमकियां खरीद सकती हैं।

स्‍टाइल टिप- कलरफुल झमकियों में आपको अच्‍छी वेराइटी देखने को मिलेगी। इसमें आपको जरकन, पर्ल, कंदन और मिरर वर्क मिल जाएगा। आपके आउटफिट में जिस भी तरह का काम हो आपको उस तरह की झुमकियां खरीदनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-खुले बालों के साथ अच्छी लगेंगी ये झुमकियां , देखें डिजाइंस

गोल्‍ड प्‍लेटेड पर्ल झुमका (Gold Plated Pearl Jhumka)

latest jhumka designs for girls

गोल्‍ड प्‍लेटेड पर्ल झुमका भी आपके एथनिक लुक को एलिवेट करेगा। आप इसे किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको इसे बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप इसे किसी भी रंग के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर बेज, क्रीम, ऑफ व्‍हाइट और व्‍हाइट कलर के आउटफिट्स के साथ यह बहुत अच्‍छा लगता है। आप चाहें तो अपनी किसी दोस्‍त या रिश्‍तेदार को यह गिफ्ट के तोर में भी दे सकती हैं। इसे आप डे या नाइट किसी भी समय और अवसर पर पहन सकती हैं। आगर आप इस तरह की इयररिंग पहन रही हैं, तो बालों को हाफ पिनअप करके खुला रखें।

स्‍टाइल टिप- आपको इस तरह के झुमका में मल्‍टीकलर पर्ल डिजाइन वाली इयररिंग्‍स भी मिल जाएंगी। कभी भी मल्‍टी कलर पर्ल झुमका को मल्‍टी कलर आउटफिट के साथ न कैरी करें।

ऑक्‍सेडाइज कलरफुल झुमका (Oxidised Colouful Jhumka)

51AjLDNpAsL

ऑक्‍सेडाइज ज्‍वेलरी का फैशन नया नहीं है। मगर इसमें नए-नए प्रयोग हर दूसरे दिन देखने जा रहे हैं आप इसे कैजुअल, पार्टीवियर या फिर एथनिक लुक वाले कपड़ों के साथ कैरी कर सकती हैं। बेस्‍ट बात यह है कि यह आपको थोड़ा इंडोवेस्‍टर्न लुक देगा। आप अगर डेनिम के साथ शॉर्ट कुर्ती कैरी कर रही हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं। इसे तरह के इयररिंग्‍स के साथ आप बालों में लॉन्‍ग वेव्‍स बना कर उन्‍हें फ्रंट से छोटे पफ के साथ कैरी कर सकती हैं।

स्‍टाइल टिप- इस तरह की ज्‍वेलरी ब्‍लैक, सिल्‍वर और ब्‍लू कलर के आउटफिट्स के साथ कैरी करेंगी तो आपको बहुत अच्‍छा लुक मिलेगा।

सिल्‍वर ऑक्‍सेडाइज चांदबाली झुमका (Silver Oxidized Chandbali Jhumka)

new jhumka collection

आजकल सिल्‍वर ज्‍वेलरी का क्रेज भी महिलाओं में खूब देखा जा रहा है। बेस्‍ट बात तो यह है कि शादी पार्ट से लेकर कॉलेज जाने तक और ऑफिस में प्रोफेशनल लुक तक के लिए महिलाएं अब सिल्‍वर ज्‍वेलरी कैरी कर रही हैं। बाजार में आपको इसमें बहुत अच्‍छा कलेक्‍शन देखने को मिल जाएगा। आप इस तरह की इयररिंग्‍स को लाइट और हैवी किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। हां इसमें आपको लाइट मेकअप और क्लियर फेस रखना होगा। जिसके लिए आपको हेड क्राउन पर एक सिंपल सी पोनी करनी होगी, जो की लो-रेज होनी चाहिए।

स्‍टाइल टिप- इसमें आपको चौकोर, त्रिकोण और गोल झुमकियां मिल जाएंगी। अगर आपका चेहरा लंबा है तो आपको त्रिकोण झुमकियां नहीं कैरी करनी चाहिए क्‍योंकि इससे आपका चेहरा कुछ ज्‍यादा ही लंबा नजर आएगा।

इसे जरूर पढ़ें-Gold Jhumka Designs: सूट हो या साड़ी, सबके साथ बेस्ट लगेंगी गोल्ड की ये झुमकियां, देखें इनके डिजाइंस

तो अब आप जब भी शॉपिंग करने जाएं और कम रुपये में ज्‍यादा अच्‍छे लुक वाली झुमि‍कयां आपको खरीदनी हों, तो ऊपर दिखाए गए विकल्‍प जरूर तलाशें। केवल 50 रुपये आप अपने लिए बहुत अच्‍छा झुमका कलेक्‍शन तैयार कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्‍स में लिखकर बताएं। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Shining Diva Fashion/Amazon, Fashion Frill Store/ Amazon, YouBella Store/Amazon, VAMA Store/Amazon, FAHRYA/Amazon, Nilu's Collection Store/Amazone, Sukkhi Store/Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP