herzindagi
latest hair accessories which make your hairstyle more attractive article

एक हेयर पिन आपके पूरा हेयरस्टाइल बदल देती है, जानिए लेटेस्ट हेयर accessories कौन सी हैं

स्टाइलिश हेयरस्टाइल चाहती हैं तो लेटेस्ट डिज़ाइन की हेयर accessories के बारे में जानिए जो बालों में लगाते ही आपका लुक बदल देंगी। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-29, 13:34 IST

स्टाइलिश हेयरस्टाइल चाहती हैं तो लेटेस्ट डिज़ाइन की हेयर accessories के बारे में जानिए जो बालों में लगाते ही आपका लुक बदल देंगी। अगर अब तक आप हेयर पिन को एक मामूली सी हेयर accessories समझती थी तो अब आप उसे मामूली नहीं कह पाएंगी इतना ही नहीं कई सारे नए लेटेस्ट डिज़ाइन के हेयर पिन और बैंड्स के बारे में भी आपको जरुर पता होना चाहिए जो आपके लुक को लगाते ही चेंज कर सकते हैं। दरअसल में आप कितने ही खूबसूरत और स्टाइलिश कपड़े क्यों ना पहने या फिर आपने सिंपल सा आउटफिट ही क्यों ना पहना है लेकिन आपका हेयरस्टाइल अगर सेट होगा तो आप हमेशा ही ग्लैमरस लुक देंगी। तो आपको ग्लैमरस लुक देने वाली ये हेयर accessories कौन सी हैं खासकर जो इस साल फैशन में रहने वाली हैं आइए आपको बताते हैं। 

इसे जरुर पढ़ें- Hair Expert Jawed Habib Shares A Natural Remedy For Hairfall

गोल्डन हेयर पिन 

latest hair accessories which make your hairstyle more attractive pin

आलिया भट्ट और करिशमा कपूर जैसी बॉलीवुड की स्टाइल डीवा ने सिंपल सी हेयर पिन से देखिये किस तरह का स्टाइलिश हेयरस्टाइल बनाया है। हेयरपिन तो सभी लड़कियों के पास होती है लेकिन आपने अब तक हेयर पिन को इस तरह से बालों में स्टाइल नहीं किया था तो अब इसे देखने के बाद आप जरुर करेंगी। ये छोटी-छोटी हेयर पिन आपके बालों को कितना खूबसूरत दिखा सकती हैं ये तो अब आप खूब समझ गयी होंगी। 

Read more: टॉप 5 फैंसी पिन जो आपके हेयरस्टाइल को बनाएंगी स्टाइलिश

हेड बैंड 

latest hair accessories which make your hairstyle more attractive headband

फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी के डिज़ाइनर आउटफिट तो आपने खूब देखे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये टेलेंडिट डिज़ाइनर हेयर Accessories में भी माहिर हैं। दीपिका पादुकोण की शादी के बाद जो रिसेप्शन वाला ये लुक था इसे फैशन डिज़ाइनर ने ही सिर से पांव तक डिजाइन किया था यानि कि ना सिर्फ दीपिका पादुकोण का ये लहंगा बल्कि ये हेड बैंड भी फैशन डिज़ाइनर ने ही डिजाइन किया था। वैसे इस तस्वीर में आपको जो गोल्डन हेड बैंड दिख रहा है ये क्रिस्टल से बना है और इसे भी सब्यासाची मुखर्जी ने ही डिजाइन किया है जिसकी कीमत 21,500 रुपये है। तो आप इन स्टाइलिश हेयर बैंड को मामूली ना समझिए।

चाइनिस एथनिक सेट 

latest hair accessories which make your hairstyle more attractive chinese ethnic set 

ये स्टाइलिश चाइनिस हेयरपिन आपको ना सिर्फ नया हेयरस्टाइल देंगे बल्कि ये पूरी तरह से आपका लुक ही बदल देंगे। इस तरह की हेयर पिन इन दिनों मार्केट में मिलनी शुरु हो चुकी हैं। वैसे आप इसे सिर्फ चाइनिस लुक के लिए ही नहीं बल्कि इंडियन लुक के लिए भी अपने बालों में स्टाइल कर सकती हैं। बस इस पिन को कहा लगाना है वो थोड़ा डिफ्रेंट होगा। चाइनिस पिन का फैशन इस साल आपके इंडियन आउटफिट्स के साथ खासकर काफी ट्रेंड करने वाला है। तो आप भी मार्केट से ये Chinese Ethnic Set ले सकती हैं। 

 

द जिप्सी रोज़ फेसिनेटर

latest hair accessories which make your hairstyle more attractive gipsy rose falisator 

The Gypsy Rose Fascinator ये पिन आप यू ही नहीं लगा सकती। इस पिन को किसी खास लुक के साथ ही लगाया जाता है। अगर आप ऑफ शोल्डर या ट्यूब ड्रेस पहन रही हैं और फाइन डाइन या किसी खास इवेंट पर जा रही हैं तो आप इस तरह का हेयर पिन जरुर लगा सकती हैं। ये ऐसी हेयर accessories है जो आपको लगाते ही मॉर्डन लुक देती है और खासकर किसी एरा की याद दिला देती है। 

तो आप भी अगर पुरानी हेयर accessories या हेयरस्टाइल के बोर हो चुकी हैं तो नए साल में कुछ नया जरुर ट्राय करें सिर्फ ये एक हेयर accessories आपके पूरे लुक को बदल सकती है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।