सावन का महिना शुरू हो चुका है और ये समय सुहागनों के लिए बेहद अहम भी माना जाता है। इस दौरान अक्सर सुहागने अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं और पूजा-पाठ करती हैं। वहीं इन दिनों सुहागने व्रत के लिए तैयार होते समय हरे रंग की साड़ी को पहनना काफी पसंद करती हैं।
हालांकि साड़ी का चलन तो सदाबाहर रहता है, लेकिन मौके के हिसाब से इसे कई तरीके से स्टाइल किया जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सावन के मौके पर पहनने के लिए हरे रंग की साड़ियों के कुछ नए और आकर्षक डिजाइंस, जिसे आप व्रत के दौरान पहन सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।
कॉटन साड़ी
सावन के महीने में अगर आप सिंपल डिजाइन की कॉटन साड़ी को पहनना चाहती हैं तो इस तरीके के केवल हल्के बॉर्डर वर्क साड़ी को आप चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप प्रिंटेड डिजाइन के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो सिल्वर या एंटीक ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :प्रिंटेड साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद
चंदेरी साड़ी
चंदेरी सिल्क साड़ी देखने में काफी रॉयल लुक देने में मदद करती है। बता दें कि इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर पुनीत बलाना ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के लिए आप प्लेन चंदेरी कपड़े को लेकर उस पर गोटा-पत्ती की लेस भी लगवा सकती हैं।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप बन हेयर स्टाइल बनाकर बालों में हजर लगा सकती हैं। साथ ही कानों में गोल्डन कलर की झुमकी डिजाइन के इयररिंग्स पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :रश्मि देसाई के साड़ी लुक्स हैं कमाल, आप भी कर सकती हैं कम बजट में रीक्रिएट
सिल्क साड़ी
सिल्क में आपको बनारसी से लेकर कई तरीके की कॉटन सिल्क साड़ी में काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। लगभग इन सभी साड़ियों में गोल्डन जरी वर्क किया गया है, जो देखने में काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए सिंपल बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको सावन के लिए हरे रंग की साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों