डेनिम सदाबहार है और इनका फैशन कभी नहीं जाता। हर साल नए ट्रेंड्स आते रहते हैं, पर डेनिम ने सभी के वाडर्रोब में अपनी एक खास जगह बनाई हुई है। मौसम चाहे सर्द हो या गर्म, डेनिम सभी के लिए एक जरूरी है। इस सीजन में कई नए स्टाइल्स जैसे स्किनी , स्ट्रेट फिट, बूटलेग, टू-टोन्ड, फ्लेयर्ड, कैरट या एम्ब्रॉयडिड फैशन में हैं लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा पॉपुलर जीन्स का कौन सा स्टाइल ट्रेंड करेगा इस बारे में हमें अमेज़न फैशन के क्रिएटिव डायरेक्टर नरेन्द्र कुमार ने बताया। इसके अलावा इस साल कौन से ब्रांड आपको लेटेस्ट कलेक्शन ऑफर कर रहे हैं ये भी उन्होंने हमारे साथ शेयर किया। तो आप अगर न्यू जींस पेंट खरीदने की सोच रही हैं तो आपको बेस्ट जींस कहां से और कितने की मिलेगी अब हम आपको ये भी बता रहे हैं।
स्किन फिट जीन्स
स्नग फिटिंग अगर आपको पसंद है तो आप इस सीज़न में स्किन फिट जीन्स पहन सकती हैं। ये जीन्स आपको लॉन्ग हाइट लुक तो देती ही है साथ ही ये काफी स्टाइलिश भी दिखती है। अगर आप स्किन फिट जीन्स खरीदने वाली है तो आपको बता दें कि आप इसे किसी भी कलर और किसी भी साइज़ में यहां से खरीद सकती हैं। वैसे यहां से आपको ब्रांड की 1999 रुपये वाली जींस सिर्फ 449 में ही मिल जाएगी।
स्ट्रेट फिट जीन्स
स्ट्रेट फिट जींस हर साइज़ की महिला पर अच्छी लगती है। इससे आपके शरीर का फेट भी कवर हो जाता है। अगर आपकी लेग्स ज्यादा मोटी हैं तो स्ट्रेट फिट जींस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इस जींस पेंट को लोफर्स और सैंडल के साथ भी पहन सकती हैं। बेस्ट क्वालिटी और बड़े ब्रांड की स्ट्रेट फिट पेंट जो आपको मार्केट से 1999 रुपये कि मिलेगी उसे जींस को ऑनलाइन 799 रुपयें में खरीद सकती हैं। आप अपने मनपसंद ब्रांड की जीन्स पेंट भी यहां से खरीद सकती हैं।
टू-टोन्ड जींस
पैचवर्क डेनिम फिर लौट आया है, कैसे? हलके या गहरे रंग में से चुनने के बजाय, आप इन दोनों में बेस्ट चुन सकती हैं। ये फ्रंट और बैक साइड में अलग-अलग वाश में तो आती ही है साथ ही ये ऊपर से अलग और नीचे से अलग रंग में भी आती है। दो अलग जींस के फेब्रिक में भी आपको डबल टोन्ड जींस पेंट मिलेगी। इस तरह की जींस पेंट में हाई वेस्ट जींस के कई ऑप्शन मार्केट में मिल रहे हैं। इसे आप क्रॉप टॉप के साथ भी पहन सकती हैं। ये आपको स्ट्रेट फिट से लेकर फ्लेयर्ड हर स्टाइल में मिलेगी।
बूटकट जींस
वैसे ये जींस पेंट आपको जितना प्रोफेशनल लुक देती है उतना ही स्टाइलिश और डिफ्रेंट लुक भी देती है। अगर आपके वार्डरोब में बूटकट जींस पेंट नहीं है तो आप इसे यहां से खरीद सकती हैं। बूटकट जींस पेंट को आप नॉर्मल टी-शर्ट और ब्लेज़र के साथ भी पहन सकती हैं। इस तरह की जींस पेंट अगर आप खरीदना चाहती हैं तो यहां से ऑनलाइन खरीद सकती हैं। 2799 रुपये की मार्केट में मिलने वाली जींस पेंट यहां से आपको 1399 रुपये में मिल जाएगी।
कैरेट जींस
कूल लुक के लिए कैरेट जींस जरूर ट्राई करें। इस तरह की जींस पैंट वैसे कॉलेज जाने वाली लड़कियां ज्यादा पहनती हैं। इसे आप स्लीपर से लेकर स्नीकर शूज़ या सैंडल किसी के साथ भी पहन सकती हैं। अगर आप ये सोच रही हैं कि आप किसी भी जींस पेंट को नीचे से फोल्ड करके ये लुक पा सकती हैं तो ऐसा नहीं है कैरेट स्टाइल नहीं है बल्कि फैशन है। कैरेट डिज़ाइन वाली जींस पेंट अलग होती हैं इसलिए जब आप इसे नीचे से फोल्ड करती हैं तो ये इस तरह का कूल लुक देती हैं। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों