वेडिंग सीजन में हम खुद को इंप्रेसिव लुक देने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। ताकि हमारा लुक पार्टी में सबसे ज्यादा हटके नजर आए। वहीं हर कोई देखने वाला बस हमें निहारता रह जाए। ऐसे में अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए हम ऑउटफिट के साथ कंगन, इयररिंग्स हेयर स्टाइल से लेकर मेकअप सब चीजों के सलेक्शन पर मेहनत करते हैं। तब जाकर हमारा लुक पार्टी परफेक्ट नजर आता है। अधिकतर लोग वेडिंग में खुद को खूबसूरत बनाने के लिए सबसे ज्यादा ऑउटफिट पर फोकस करते हैं, लेकिन ऐसा करना एकदम गलत है। हम जितना सोच विचार अपने कपड़ों के सलेक्शन को लेकर करते हैं। ठीक उसी तरह हमें एक्सेसरीज को लेकर भी टाइम देना चाहिए। अक्सर लोग ऑउटफिट को बेहद गॉर्जियस पहन लेते हैं, लेकिन उसके संग ज्वेलरी कुछ भी कैरी कर लेते हैं। जिस तरह हमारी शोभा कपड़ों से होती हैं तो हमारे हाथों में सुंदर चूड़ियां और कंगन निखार लेकर आते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में मीनाकारी कंगन के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं और वेडिंग के हर फंक्शन में पेयर कर सकती हैं।
मीनाकारी कंगन के 3 खूबसूरत डिजाइन
यदि आप वेडिंग सीजन में अपने हाथों की शोभा बढ़ाना चाहती हैं, तो उसके लिए ये मीनाकारी कंगन बेस्ट हैं। इनको पहनने के बाद आपका पूरा लुक निखर जाएगा।
1 कुंदन मीनाकारी कंगन
इस तरह के कंगन शादी में रॉयल लुक देते हैं। इनपर किया गया मीनाकारी काम काफी सुंदर लगता है। मीनाकारी स्टोन वर्क कंगन काफी शादी लुक देता है। इस तरह के कंगन लहंगे के संग बेस्ट रहते हैं। कुंदन मीनाकारी कंगन के संग आप किसी भी रंग की चूड़ियां पेयर कर सकती हैं। यह काफी प्रिटी लुक देते हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका ओवरऑल लुक निखर जाता है।
2. पर्ल मीनाकारी कंगन
अगर आपको अपना लुक वेडिंग परफेक्ट बनाना है तो उसके लिए पर्ल मीनाकारी कंगन बेस्ट ऑप्शन है। यह काफी एलिगेंट लुक देते हैं। इस तरह के कंगन का फैशन काफी समय से चला आ रहा है। मोती और मीनाकारी वर्क का मिश्रण इन कंगनों को काफी सुंदर लुक देता है। इनपर किया गया कलरफुल मीनाकारी और व्हाइट मोती का वर्क काफी ब्यूटीफुल लुक देता है। ऐसे कंगन साड़ी के संग खूब खिलते हैं।
ये भी पढ़ें: सूट के साथ पहनें ये लेटेस्ट डिजाइंस के कंगन
3. पीकॉक प्रिंट मीनाकारी कंगन
इस तरह के कंगन आपको वेडिंग में एकदम महारानी वाला लुक देते हैं। इनको पहनने के बाद आपका लुक काफी ग्रेसफुल लगता है। सिक्विनलहंगे के संग यह गजब का लुक देते हैं। इस तरह के कंगन ब्राइडल भी ट्राई कर सकती हैं। मीनाकारी और पीकॉक वर्क के साथ ब्राइट स्टोन इन कंगन की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक को बनाना चाहती हैं रॉयल तो सूट और साड़ी और सूट के स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले कंगन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/meesho/Adwitiya Collection/Govindam Delicated
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों