herzindagi
jewelry for Indian outfits

Hoop Earrings Designs: लुक को क्लासी बना देंगे ये 3 हूप्स इयररिंग्स, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

Latest Hoop Earrings Designs: आपको भी अलग-अलग तरह के इयररिंग्स पहनने का शौक है, तो आज हम आपके लिए हूप्स इयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-25, 16:46 IST

Hoop Earrings: लड़कियां अपने लुक को इंप्रेसिव बनाने के लिए ऑउटफिट के साथ तरह-तरह की हेयर स्टाइल, मेकअप और एक्सेसरीज भी कैरी करती हैं। तब जाकर उनका लुक कंप्लीट नजर आता है। ऐसे में ऑउटफिट के बाद जो सबसे जरूरी चीज होती है वो एक्सेसरीज होती है। आप चाहे कितना भी खूबसूरत अटायर पहन लें जब तक आप उसके मैचिंग की ज्वेलरी नहीं पहनते हैं। तब तक आपका लुक अट्रैक्टिव नहीं दिखता है। ऐसे में ऑउटफिट के साथ ज्वेलरी का चुनाव करना आना भी बेहद जरूरी होता है। यह बात इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट पर अप्लाई होती है।

यदि आपको भी ड्रेसेस के संग तरह-तरह के डिफरेंट इयररिंग्स कैरी करने का शौक है, तो आज हम आपको हूप्स इयररिंग्स के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप एथनिक और वेस्टर्न हर तरह की ड्रेस के संग स्टाइल कर सकती हैं। हूप्स इयररिंग्स देखने में सिंपल, लेकिन पहनने के बाद आपको क्लासी टच देते हैं। यदि आप भी अपने लुक को स्मार्ट बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में दिखाए जा रहे हैं। इन हूप्स इयररिंग्स से आइडिया ले सकती हैं।

हूप्स इयररिंग्स के 3 लेटेस्ट डिजाइन

नीचे दिखाए जा रहे हैं इन तीन डिफरेंट हूप्स इयररिंग्स डिजाइन को आप कॉपी करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

1 कौड़ी विद पर्ल हूप इयररिंग्स

kodi hoop earring

आप यदि इंडियन ऑउटफिट के संग हूप्स इयररिंग्स पहनने का सोच रही हैं, तो इस तरह के कौड़ी विद पर्ल से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है। यह आपको डिसेंट लुक देते हैं। इस इयररिंग्स पर छोटे-छोटे व्हाइट और ट्रांसपेरेंट पर्ल और कौड़ी लगी हुई है। ऐसे में इनका लुक काफी ब्यूटीफुल लग रहा है। इनको आप अपने किसी भी डार्क कलर के सूट और साड़ी के संग पहन सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Ear Cuff Earrings: एथनिक आउटफिट्स के साथ स्टाइल करें इयर कफ इयररिंग्स, देखें डिजाइंस

2 ब्रॉड गोल्डन हूप्स इयररिंग्स

golden hoop earring

इस तरह के गोल्डन स्मॉल हूप वेस्टर्न ऑउटफिट के संग बेहतरीन लुक देते हैं। इनको आप अपनी स्कर्ट, जींस या किसी शार्ट ड्रेस के संग कैरी कर सकती हैं। यह स्टाइल करने के बाद आपके लुक को ग्लैमरस बना देते हैं। गोल्डन हूप ब्लैक ऑउटफिट पर परफेक्ट लुक देते हैं। इस हूप इयररिंग्स पर जिगजैक कट वाला पैटर्न बना हुआ है। इन हूप को आप 200 से 400 रुपये में खरीद सकती हैं।

3 चैन लुक हूप इयररिंग्स

chain look earring

अगर आपको पार्टी में अपना लुक सबसे डिफरेंट चाहिए तो इस तरह के चैन लुक वाले हूप इयररिंग्स पहनना बिल्कुल नहीं भूलना है। सिल्वर और गोल्डन टच फिनिश वाले यह हूप आपको पार्टी परफेक्ट लुक देंगे। इनको आप इंडियन और वेस्टर्न हर ऑउटफिट के संग कैरी करके अपना लुक स्टनिंग बना सकती हैं। यह आपको आसानी से 300 से 400 रुपये के बीच मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Starfish Earring Designs: स्टार फिश डिजाइन वाले इयररिंग आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, जरूर करें ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।