Style Hacks For Ladies: थाइज हैं हैवी तो बॉटम्‍स का चुनाव करते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान

थाइज को पतला दिखाने के लिए आपको बॉटम्‍स का चुनाव भी सावधानी के साथ ही करना चाहिए। चलिए हम आपको इसके लिए कुछ जरूरी टिप्‍स बताते हैं। 

fashion tips for heavy thighs ladies pic

फैशनेबल दिखना तो हर कोई चाहता है मगर कई बार शरीर की बनावट के कारण कुछ आउटफिट्स हम पर अच्‍छे ही नहीं लगते हैं। ऐसे में उनका अल्‍टरनेटिव तलाशने की जगह हम उन्‍हें पहनना ही छोड़ देते हैं।

ऐसा करने से अच्‍छा है कि हम जो आउटफिट नहीं पहन पा रहे हैं, उसका अल्‍टरनेटिव तलाश लें। हम महिलाओं को ज्‍यादातर दिक्‍कत वेस्‍टर्न आउटफिट में ही आती है। इनमें भी बॉटम्‍स का सही चुनाव करना हमें ज्‍यादा मुश्किल लगता है। हालांकि, अब बाजार में आपको बॉटम्‍स में बहुत सारे विकल्‍प मिल जाएंगे। मगर इन बॉटम्‍स का चुनाव आपको अपने थाइज के साइज के मुताबिक ही करना चाहिए।

अगर आपके थाइज ज्‍यादा हैवी हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आपके लिए किस तरह के बॉटम्‍स ज्‍यादा अच्‍छे रहेंगे और आपकी थाइज को स्लिम दर्शाएंगे।

ladies bottoms guide

वाइड लेग पैंट्स

यह बहुत ही कंफर्टेबल पैंट्स होती हैं, अगर आपके थाइज हैवी भी हैं तो भी आप इन पैंट्स को कैरी कर सकती हैं। इन पैंट्स में आपकी कमर पतली नजर आएगी और थाइज भी स्लिम नजर आएंगे।

हाई वेस्‍ट पैंट्स

अगर आपकी बॉडी पियर शेप की है तो आपको हाई वेस्‍ट पैंट्स कैरी करनी चाहिए। यह पैंट्स आपकी चौड़ी कमर को पतला दिखाएंगी और थाइज का शेप भी इनमें नहीं उभर कर दिखेगा।

इसे जरूर पढ़ें-Trousers For Women: इन सुपर स्टाइलिश ट्राउजर में मिलेगा ट्रेंडी लुक, वर्किंग वुमेन के लिए है बेस्ट च्वॉइस

style hacks for heavy thighs ladies

स्‍ट्रेट कट पैंट्स

स्‍ट्रेट कट पैंट्स भी आपको बाजार में खूब नजर आ जाएंगी। इन्‍हें आप किसी भी तरह के ओकेजन में कैरी कर सकती हैं। यह आपको स्‍लीक और सेलेंडर लुक देती हैं। इनके साथ आप कुर्ती, टी-शर्ट, शर्ट आदि कुछ भी कैरी कर सकती हैं।

वर्टिकल स्‍ट्राइप्‍स वाली पैंट

अगर आपकी थाइज चौड़ी हैं तो आपको वर्टिकल स्‍ट्राइप्‍स वाली पैंट ही कैरी करनी चाहिए। इससे आपकी हाइट भी अच्‍छी नजर आएगी और थाइज भी पतली नजर आएगी। आप इस तरह की पैंट भी किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

प्‍लाजो

प्‍लाजो का चलन नया नहीं है और बाजार में अब यह कई तरह की वैरायटी में आ रहे हैं। आप वेस्‍टर्न और इंडियन किसी भी तरह के आउटफिट के साथ प्‍लाजो कैरी कर सकती हैं। इसमें आपकी थाइज भी पतली नजर आएंगी।

ladies bottoms for heavy thighs

सेलर पैंट्स

सेलर पैंट्स भी आपको बाजार में अच्‍छी वैरायटी में नजर आ जाएंगी। आप इस तरह की पैंट्स को जब पहनेंगी तो आपकी हिप और थाइज दोनों स्‍ट्रकचर्ड नजर आएगी।

इन बातों का भी ध्‍यान रखें

  • आपको हमेशा डार्क कलर के बॉटम्‍स का चुनाव करना चाहिए। गहरे रंग आपकी त्‍वचा में चढ़ी एक्‍सट्रा चर्बी को कम दर्शाते हैं।
  • इसे साथ ही आपको बहुत वॉल्‍यूम वाले फैब्रिक के स्‍थान पर स्किन फिट फैब्रिक्‍स चुनाव करना चाहिए।
  • आप ऊपर से स्किन फिट और नीचे से फ्लेयर्ड पैंट भी कैरी कर सकती हैं। ऐसी पैंट्स आपको स्‍टाइलिश लुक देने के साथ ही कंफर्ट भी देती हैं।
  • आपको बहुत ज्‍यादा स्किनी पैंट्स नहीं पहननी चाहिए। इस तरह की पैंट्स आपकी थाइज पर चढ़ी एक्‍सट्रा चर्बी भी दर्शाने लग जाती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP