जरा सोचिए, आप किसी पार्टी में जाएं और आपकी कोई जानकार महिला आकर बोले- अरे ये तो वही साड़ी है ना, जो तुमने मिसेज शर्मा की पार्टी में पहनी थी। उस समय यकीनन आपको काफी बुरा लगेगा और फिर शायद आप दोबारा उस साड़ी को हाथ भी न लगाएं। दरअसल, महिलाएं हमेशा ही खूबसूरत और अलग दिखना चाहती हैं। लेकिन हर बार अलग ड्रेस खरीदना संभव नहीं होता क्योंकि शायद आपकी जेब इस बात की इजाजत न दे। इतना ही नहीं, कई बार आपको कोई ड्रेस इतनी पसंद आ जाती है कि उसे बार-बार पहनने का मन करता है। वहीं दूसरी ओर, मन ही मन यह भी डर लगा रहता है कि कहीं कोई कपड़ों को बार-बार रिपीट करने पर टोक न दे। ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या करे। वैसे हम आपको बता दें कि स्टाइलिश दिखने के लिए महंगे कपड़ों की नहीं, बल्कि थोड़ी स्मार्टनेस की जरूरत होती है। अगर आप अपने ड्रेपिंग स्टाइल में थोड़ी सी स्मार्टनेस दिखाती हैं तो यकीनन एक ही ड्रेस को कई बार आसानी से पहन सकती हैं। इतना ही नहीं, उस ड्रेस में कोई यह समझ भी नहीं पाएगा कि आपने अपने कपड़ों को रिपीट किया है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ फैशन हैक्स के बारे में बता रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें: केवल 2500 रुपए में आप भी दिख सकती हैं एक्ट्रेस सारा अली खान जैसी ग्लैमरस
कपड़ों को एक नया लुक देने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसके ड्रेपिंग स्टाइल में बदलाव करें। फिर चाहे वह सूट हो या साड़ी या फिर जींस। अगर एक बार आप उसकी मदद से एथनिक लुक क्रिएट कर रही हैं तो दूसरी बार फ्यूज़न ट्राई कीजिए। मसलन, अगर कोई साड़ी आपकी फेवरिट है तो उसे हर बार एक नए रूप में पहनने की कोशिश कीजिए। इस लुक में कैटरीना ने फ्लोरल प्रिंट की साड़ी को उसी प्रिंट व कलर की बेल्ट के साथ कैरी किया है, जो साड़ी को यूनिक बना रहा है। इसी तरह आप कभी साड़ी का ड्रेपिंग स्टाइल बदलें तो कभी उसमें कुछ एसेसरीज को एड करें, इस तरह आप एक ही साड़ी से हर बार एक नया लुक क्रिएट कर पाएंगी।
अगर आप अपनी ड्रेस को नया बनाना चाहती हैं तो उसका सबसे अच्छा तरीका है लेयरिंग। मसलन, आपने जो भी पहना है, उसके उपर श्रग, लॉन्ग जैकेट या केप पहनकर आप अपनी डेस को यूनिक बना सकती हैं। इतना ही नहीं, आजकल अपर वियर में कई कलर्स और डिजाइन भी आ गए है, इस तरह अगर आपकी ड्रेस सिंपल है तो अलग-अलग अपरवियर या लेयरिंग के जरिए आप हर दिन एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इस लुक में शिल्पा शेट्टी ने अनामिका खन्ना ही ड्रेस पहनी हैं, जिसमें शिल्पा ने पिंक कलर की ड्रेस के उपर व्हाइट कलर की कढ़ाई वाली लॉन्ग जैकेट कैरी की है।
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर के इस मेकअप लुक से लें इंस्पिरेशन और ऑफिस के कैजुअल लुक को बनाएं अट्रैक्टिव
अगर आप चाहती हैं कि बार-बार एक ड्रेस पहनने के उपर लोगों का ध्यान न जाए तो आप अपने मेकअप और हेयरस्टाइल में थोड़ा बदलाव करें। केजुअल्स में आप एक फंकी हेयरस्टाइल बना सकती हैं, वहीं अगर आप पार्टी में जा रही हैं और अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो स्मोकी आईज क्रिएट करें। इस तरह सबकी निगाहें सिर्फ आपके चेहरे और बालों पर ही होंगी। दिव्यांका त्रिपाठी ने भी इस व्हाइट एंड ब्लैक ड्रेस के साथ दो चोटी बनाई हैं, जो देखने में काफी अच्छी लग रही है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।