इन डिफरेंट स्टाइल इयरकफ को बनाएं अपने लुक का हिस्सा

अगर आप इयरकफ पहनकर एक स्टनिंग लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इन डिफरेंट टाइप्स इयरकफ में से किसी एक को चुन सकती हैं।

earcuff design

खुद को स्टाइल करते समय महिलाएं अपनी एक्सेसरीज पर भी उतना ही ध्यान देती हैं। यूं तो आप तरह-तरह की एक्सेसरीज को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं, लेकिन अगर आप एक मिनिमल तरीके से एक ब्यूटीफुल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में सिर्फ इयररिंग्स पहनना ही काफी है। इयररिंग्स में भी इयरकफ एक ऐसा स्टाइल है, जो आपको एक स्टनिंग लुक देते हैं।

पिछले कुछ समय से महिलाएं इयरकफ पहनना काफी पसंद कर रही हैं, जिसके कारण अब इनमें भी आपके पास ऑप्शन की कमी नहीं है। इन दिनों इयरकफ के कई स्टाइल अवेलेबल हैं, जिन्हें अलग-अलग मौकों पर पहना जा सकता है। साथ ही आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से किसी एक को चुन सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डिफरेंट स्टाइल इयरकफ के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-

इयरकफ विद चेन

stylish earcuff

यह एक बेहद ही खूबसूरत स्टाइल इयरकफ है, जिसमें इयरकफ के पतली चेन होती हैं। यह चेन ही आपके लुक में एक एक्स फैक्टर एड करती हैं। आप इसमें गोल्ड व सिल्वर कलर के ऑप्शन को चुन सकती हैं, क्योंकि यह किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं। अगर आप पार्टी में इयरकफ पहनना चाहती हैं तो ऐसे में इयरकफ विद चेन को स्टाइल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-हेल्दी ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें सिर्फ ये 2 स्टेप्स

एथनिक इयरकफ

ethnic earings

अगर आपने इंडियन वियर खासतौर से साड़ी के साथ इयरकफ पहनने का मन बनाया है तो उसके साथ एथनिक इयरकफ सबसे अच्छे लगते हैं। यह अमूमन गोल्ड टोन्ड इयरकफ होते हैं, जिसमें रेड व ग्रीन कलर के वर्क को बेहद ही खूबसूरती के साथ किया जाता है। इन दिनों एंटीक टेम्पल एथनिक इयरकफ काफी चलन में हैं। इनमें इयरकफ के साथ झूमके को भी एड किया जाता है, जिससे इनकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है।

रैप इयरकफ

different types of earcuff

यह भी एक बेहद ही खूबसूरत इयरकफ होते हैं, जो आमतौर पर साइज में थोड़े बड़े होते हैं। लेकिन यह हैवी नहीं होते हैं, बस इनका लुक देखने में थोड़ा हैवी होता है। जिसके कारण यह पार्टीज के लिए एकदम परफेक्ट माने जाते हैं। इन इयरकफ में आप कई तरह के स्टाइल व पैटर्न जैसे फ्लोरल, लीफ आदि को चुन सकती हैं। वेस्टर्न वियर खासतौर से गाउन के साथ यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें- नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट द्वारा बताए गए ये आसान घरेलू नुस्खे

क्लिप इयरकफ

earcuff styling tips

इन इयरकफ की खासियत यह होती है कि इन्हें पहनने के लिए आपको अलग से कान में छेद करवाने की जरूरत नहीं होती है। कुछ महिलाए इयर बोन या फिर कान के अलग-अलग हिस्सों में इयरकफ पहनना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए बार-बार छेद करवाना अच्छा विचार नहीं है। तो ऐसे में आप क्लिप इयरकफ को पहनें। इसमें आपको कलर से लेकर डिजाइन व पैटर्न में कई ऑप्शन्स मिलेंगे। आप अपनी पसंद से इन्हें चुन सकती हैं।

स्पाइक्स इयरकफ

designs of earcuff

अगर आप इयरकफ में एक स्टनिंग लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में स्पाइक्स इयरकफ को पहन सकती हैं। इस तरह के इयरकफ में स्पाइक्स डिजाइन बना होता है, जो आपके लुक को बेहद खास बनाता है। यूं तो स्पाइक्स इयरकफ वेस्टर्न वियर खासतौर से जींस के साथ बेहद अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप इसे इंडियन वियर के साथ नहीं पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप ध्यान दें कि स्पाइक्स साइज छोटा हो। इसके अलावा, इन दिनों स्पाइक्स इयरकफ में लॉन्ग चेन्स भी होती हैं। यह भी एथनिक वियर के साथ अच्छे लगते हैं।

आपको कौन सा इयरकफ स्टाइल सबसे अच्छा लगा? हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- instagram, aliexpress, wudbox, Amazon, shopperboard, stylecaster

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP