ऑनलाइन ब्लाउज खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

 अगर आप ऑनलाइन ब्लाउज खरीद रही हैं तो इसके लिए इन टिप्स पर एक बार जरूर नजर डाल लें।

 
Online blouse shopping ideas

ऑनलाइन शॉपिंग करना हर किसी को पसंद होता है। अक्सर महिलाएं अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर अपने लिए अच्छे डिजाइन और कलर के कपड़े खरीदती हैं। जिसको वो डिफरेंट वे में स्टाइल करती हैं। लेकिन कई बार हम कपड़े खरीदते समय कई सारी गलतियां कर जाते हैं। जिसके कारण मूड खराब हो जाता है।

ब्लाउज खरीदते समय इन गलतियों को करने से बचना होगा। तभी आप अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन खरीद पाएंगी, और साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल कर पाएगी।

ब्लाउज डिजाइन का रखें खास ध्यान

Blouse designs latest trends

अक्सर ऐसा होता है कि, ऑनलाइन ब्लाउज का पैटर्न कुछ और होता है, और हमें रिसीव कुछ और हो जाता है। ऐसे में आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि, डिजाइन सही हो और वो आपकी नेकलाइन पर अच्छा लगे। क्योंकि नेकलाइन के हिसाब से ही आप इसे वियर कर सकती हैं और अच्छी ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

टिप्स: डीप नेकलाइन ब्लाउज ऑनलाइन न खरीदें।

इसे भी पढ़ें: इस वेडिंग सीजन कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहनने के लिए इन बॉलीवुड डीवाज से लें इंस्पिरेशन

पैड का रखें खास ध्यान

Padded blouse designs

आजकल पैडेड ब्लाउज काफी चलन में है। महिलाएं इसी तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, अगर वो बैकलेस हो तो उसमें ब्रा पहनने की जरूरत न पड़े। इस तरीके के ब्लाउज अगर आप ऑनलाइन खरीद रही हैं तो नीचे दी गई जानकारी में इसकी डिटेल अच्छे से पढ़ लें। ऐसा कई बार होता है कि, पैड हार्ड होते हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में कोशिश करें की सिंपल ब्लाउज को ही चूज करें।

प्राइज का रखें ध्यान

आपको अलग-अलग डिजाइन के ब्लाउज मिल जाएंगे। लेकिन उन्हें खरीदते समय आपको प्राइज का भी खास ध्यान रखना जरूरी है। कई बार कुछ ऐसे फेब्रिक और पैटर्न वाले ब्लाउज (ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन) होते हैं जो ऑनलाइन काफी महंगे मिलते हैं। वहीं मार्केट में उनका प्राइज कम होता है। ऐसे में कोशिश करें अच्छा ब्लाउज आपको अच्छे फैब्रिक, डिजाइन और कलर में मिल जाए।

टिप्स: ऑनलाइन ब्लाउज खरीदते समय आपको नीचे दी गई जानकारी को जानना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: नेट ब्लाउज डिजाइन के लिए बॉलीवुड की इन डीवाज से लें इंस्पिरेशन

फिटिंग का रखें खास ध्यान

Blouse fitting tips

हर एक ड्रेस हम अपनी फिटिंग के हिसाब से खरीदते हैं। अब आप ब्लाउज फिटिंग के हिसाब से ही चूज करें, ताकि वो आपके लुक पर अच्छा लगें। साथ ही जो भी आप पहनें लहंगा या साड़ी वो उसपर अच्छा लगे।

टिप्स: इस बात का ध्यान रखें कि फिटिंग सही नहीं होगी तो आप उसे दोबारा सही नहीं करा सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP