जब से एकता कपूर का नया शो कसौटी जिंदगी की 2 शुरू हुआ है, तब से लोगों को केवल एक ही बात का इंतजार है। हर कोई बस देखना चहता है कि इस बार कसौटी जिंदगी 2 की कोमोलिका किस अंदाज में नजर आएगी। पहले तो लोग बस यही जानना चाहते थे कि कसौटी जिंदगी 2 की कोमोलिका कौन होगी। जब पता चला कि कोमोलिका का रोल हिना खान कर रही हैं तब से लोगों को कोमोलिका के लुक्स को देखने का इंतजार था। मगर, जब कसौटी जिंदगी 2 शुरू हुआ है तब से लोगों को इस बात का इंतजार है कि शो में कोमोलिका की एंट्री कब होगी। हाला कि लोगों का यह इंतजार मंगलवार रात को खत्म हो गया है। शो में कोमोलिका की एंट्री हो गई है। चलिए हम आपको बताते हैं कि कसौटी जिंदगी 2 में कोमोलिका ने किस अंदाज में एंट्री की है।
अनुराग बासु से पहली मुलाकात
यकीनन हिना खान को कोमोलिका के रोल में देख कर उनके फैंस को बहुत अच्छा लगा होगा। खासतौर पर अनुराग बासु से पहली मुलाकात हिना की बेहद अलग अंदाज में हुई। शो में दिखाया गया कि कोमोलिका को अनुराग के घर पर उसकी मम्मी ने इनवाइट किया है। घर पर कोई फंक्शन चल रहा है इसलिए महमानों की भीड़ हैं। कोमोलिका जैसे ही अनुराग के घर में एंट्री लेती है उसका रुमाल गिर जाता है। अनुराग फर्श पर पड़ी किलों कों उठाने के लिए झुकता है तो कोमोलिका को लगता है कि वह उसका रुमाल उठाने के लिए झुक रहा है। मगर, अनुराग कीलें उठा कर वहां से बिना कोमोलिका को देखे निकल जाता है। यह बात कोमोलिका को बहुत बुरी लगती है। कोमोलिका इस पर कहती है, ‘गजब, कौन है ये, जिसने कोमोलिका को पलट का नहीं देखा? कितना अनलकी है। अगर देख लेता तो न नजर हिलती न पैर।’ यह कह कर कोमोलिका अनुराग की मां मोहिनी बासु से मिलने चली जाती है।
Read More:‘कसौटी जिंदगी की’ पार्ट-2 की कोमोलिका के ब्लाउज डिजाइंस को एकता ने किया रिवील, देखें तस्वीरें
कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका को लुक
हिना खान अपने वैम्प वाले इस रोल में पूरी तरह से फिट नजर आ रही हैं। पुराने कसौटी जिंदगी की में भी कोमोलिका का रोल करने वाली उर्वशी ढोलकिया को बेहद अलग लुक दिया गाया था और नए कसौटी जिंदगी की 2 में भी कोमोलिका को बेहद अलग अंदाज में पेश किया गया है। एकता ने कोमोलिका को इस बार पूरी तरह से बंगाली टच नहीं दिया है। हालाकि पुराने कसौटी जिंदगी में कोमोलिका पूरी तरह से बंगाली रंग में रंगी थी। इस बार की कोमोलिका आधी बिहारी और आधी बंगाली है। इस लिए कसौटी जिंदगी-2 की कोमोलिका को मिला जुला लुक दिया गया है। सीरियल में कोमोलिका यानि हिना को थोड़ा डस्की दिखाया गया है और ब्लैक स्मोकी आई लुक दिया गया है। इस बार कोमोलिका के बालों को भी थोड़ा मॉर्डन टच दिया गया है। जहां पहले वाली कोमोलिका के बाल कमर से नीचे तक थे तो इस बार की कोमोलिका के बाल छोटे भी हैं और कर्ली भी।
Read More:पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से काफी अलग है ‘कसौटी जिंदगी की-2’
आपने अगर पुराना कसौटी जिंदगी का देखा है तो आपको नए कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का लुक काफी अलग दिखेगा। इसमें कोमोलिका ने बैकलेस चोली और घाघरा पहना है। गौरतलब है कि एकता कपूर ने पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में नई कोमोलिका का लुक रिवील कर दिया था। इस पोस्ट में उन्होंने कोमोलिका के स्टाइलिश ब्लाउज हिडजाइन शेयर किए थे। कोमोलिका अपनी पहले झलक में वैसा ही ब्लाउज पहन कर भी आईं थी। मगर, जारी हुए प्रोमो से यह बात जाहिर हो गई है कि इस बार की कोमोलिका पहली वाली कोमोलिका से भी स्टाइलिश होगी। कोमोलिका के केवल आउटफिट या मेकअप पर ही ध्यान नहीं दिया गया बल्कि जो ज्वेलरी कोमोलिका ने पहनी है वह काफी बोल्ड है। प्रोमों में देखा जा सकता है कि कोमोलिका ने सिल्वर कलर की लंबी ईरिंग्स, गले में लॉन्ग नेकलेस, पैरों में ब्रॉड लुक वाली पायल, नाक में बाली, कमरबंध और हाथों में ब्रॉड बैंगल्स पहने हैं। कोमोलिका का यह लुक काफी हद तक बंजारा लुक से मिलता जुलता है।
कुल मिला कर कहा जाए तो कसौटी जिंदगी की 2 की कोमोलिका पुराने कसौटी जिंदगी की की कोमोलिका से काफी अलग है। अब देखना यह है कि नई कोमोलिका पुरानी कोमोलिका के जैसे दमदार एक्टिंग कर पाएगी या नहीं। कसौटी जिंदगी की की भाषा में कहें तो नई कोमोलिका में पुरानी कोमोलिका जितने नखरे होंगे या नहीं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों