एकता कपूर के सुपर हिट टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में हर दिन नए डेवलपमेंट्स हो रहे हैं। इस टीवी सीरियल में सबसे ज्यादा जो पसंद किया जा रहा है वह है कोमोलिका और प्रेरणा के बीच के झगड़ा। यह झगड़ा है अनुराग बासु से शादी करने का। मगर, आखिर में जीत कोमोलिका की ही होती है।
यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि टीवी सीरियल में कोमोलिका का रोल प्ले कर रही हिना खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालही में पोस्ट हुईं तस्वीरें बयान कर रही हैं। जी हां, सोशल मीडिया में हिना खान के बंगाली ब्राइडल लुक की तस्वीरें बहुत वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं उनके लुक्स और तस्वीर के पीछे छुपे राज के बारे में।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका हिना खान से जानें लिपस्टिक के कौन से शेड्स है ट्रेंडिंग
हिना का ‘बंगाली ब्राइडल लुक’
टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में आजकल शहनाइयां बज रही हैं। यह शहनाईं कोमोलिका और अनुराग बासु के घर बज रही हैं। आगे आने वाले एपिसोड्स में कोमोलिका और अनुराग की शादी दिखाई जाएगी। इसकी तैयारियां ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के सोट पर नजर आ रही है।
हिना खान ने तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हिना बंगाली ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं। हिना खान ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है और बंगाली दुल्हन की तरह सिर पर टोपोर पहना हुआ है। वह बंगाली दुल्हन बन कर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। हिना खान ने बंगाली ब्राइडल लुक को और भी इनहैंस करने के लिए हैवी मांग पट्टी, हार और नाक में बड़ी सी नथ पहनी हुई है।
इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ कोमोलिका हिना खान से लें ग्लोइंग स्किन पाने के टिप्स
हिना को मिला है अवॉर्ड
हिना खान का बंगाली लुक काफी वायरल हो रहा है। इसके साथ ही हिना का एक लुक और भी वायरल हो रहा है। इस लुक में हिना ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कलर की ड्रेस पहन रखी है और साथ में रेड कलर का दुपट्टा ले रखा है। इसके साथ हिना ने मांग बेंदी और हाथफूल पहना हुआ। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि वह ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के सेट पर मौजूद हैं, जहां अनुराग और कोमोलिका की शादी की तैयारियां चल रही हैं। वैसे वेस्टर्न हो या एथनिक, हिना खान हर लुक में ग्लैमरस नजर आती हैं। हालही में हिना को ‘बेस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का लायंस गोल्ड अवॉर्ड भी मिला है।
कोमोलिका लुक
टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका को बंजारा लुक दिया गया है। इस लुक की कई तस्वीरें हिना खान पहले ही शेयर कर चुकी हैं। टीवी सीरियल में हिना आधी भोजपुरी और आधी बंगाली हैं। मगर उनकी शादी बंगाली रीति रिवाज से हो रही है। इसलिए उन्हें बंगाली ब्रइडल लुक दिया जा रहा है।
बीच में खबर आई थी कि जल्द ही हिना खान ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को गुड बाय कहने वाली हैं क्यों कि वी एक फिल्म में काम कर रही हैं। खूबरों के अनुसार हिना इस फिल्म में कश्मीरी लड़की की भूमिका निभा रही हैं। हिना सीरियल के साथ-साथ फिल्म की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों