कोमोलिका हिना खान की इस समर ड्रेस से लें टिप्‍स और दिखें कूल

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका बनी हिना खान के फैशन सैंस का जवाब नहीं है। एथनिक और वेस्‍टर्न सभी लुक्‍स में वह लाजवाब लगती हैं। 

hina khan komolika summer looks

एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका का आइकॉनिक रोल निभा रहीं हिना खान की एक्टिंग के साथ उनका फैशन सैंस भी ला जवाब है। टीवी सीरियल वह बेहद स्‍टाइलिश साडि़यों में नजर आती हैं। उनके ब्‍लाउज भी बेहद डिजाइनर होते हैं। मगर, वह केवल सीरियल में ही नहीं बल्कि आप जीवन में भी काफी फैशनेबल हैं। हिना खान हमेशा ही अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में अपनी स्‍टाइलिश और ग्‍लैमरस पिक्‍चर्स शेयर करती रहती हैं। उनका एथनिक लुक हो या वेस्‍टर्न हर तरह का लुक बेहद खास होता है। इस बार उन्‍होंने एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में वह कूल नजर आ रही हैं। उनका यह लुक गर्मियों के लिए बेहद अच्‍छा विकल्‍प है।

hina khan summer makeup

हिना खान ने जो तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं उनमें वह ग्रीन कलर के पैंट सूट में नजर आ रही हैं। यह पैंट सूट बेहद स्‍टाइलिश है। हिना खान भी इस पैंट सूट में बहुत ही डिफ्रेंट लग रही हैं। गर्मियों के मौसम में बैलवॉटम स्‍टाइल यह पैंट सूट बहुत ही लाइट फील देगा और साथ ही इसका कॉटन फैब्रिक आपको पसीना नहीं आने देगा। इसके साथ ही आप इसे किसी भी डे पार्टी में आराम से पहन सकती हैं।

हिना खान ने स्‍टाइलिश पैंट सूट के साथ-साथ खुद को डिफ्रेंट हेयर स्‍टाइल भी दिया है। हिना ने सेंटर पार्टिंग के साथ दोनों ईयर एंड में मिनी बन बनाया है। यह उनको अलग लुक दे रहा है। गरमियों के मौसम में हिना खान की तरह आप भी इस हेयरस्‍टाइल को अपना सकती हैं। यह आपको स्‍टाइलिश लुक के साथ बालों को मैनेज करने के झंझट से भी बचाएगा। वैसे आप चाहें तो हिना खान से अलग कुछ नए तरह का हेयर स्‍टाइल भी अपना सकी हैं।

hinakhan eye makeup pics

हिना खान का मेकअप भी बहुत ही अच्‍छा है। तस्‍वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हिना ने आंखों को बोल्‍ड लुक दिया है। इस आउटफिट के साथ आंखों को बोल्‍ड लुक देकर हिना ने काफी समझदारी दिखाई है। इसके साथ ही हिना ने लिप्‍स पर बेहद हल्‍के रंग की लिपस्टिक लगाई है। हिना खान का मेकअप समर मेकअप लुक का बेस्‍ट एग्‍जांपल है। अगर आप भी गर्मियों के दिनों लाइट मेकअप करना चाहती हैं तो आप हिना खान के इस लुक से टिप्‍स ले सकती हैं।

आपको बता दें कि हिना खान टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कोमोलिका के किरदार को बेहद खूबसूरती से प्‍ले कर रही हैं। इस किरदार में चालाका तो नजर आ ही रही हैं मगर, उनके लुक्‍स की भी चारों ओर तारीफ हो रही है। खासतौर पर कोमोलिका के डिजाइन ब्‍लाउज डिजाइंस को हर महिला पसंद कर रही है। वहीं कोमालिका के साड़ी लुक्‍स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP