एकता कपूर के हिट टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में इस वक्त काफी इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट आया हुआ है। सीरियल में इस वक्त शादी का माहौल है। अनुराग की शादी होनी है मगर, यह शादी प्रेरणा की जगह कोमोलिका से हो रही है। वैसे पुराने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में भी ऐसा ही दिखाया गया था। इस ट्विस्ट को देखने का सभी को इंतजार है।
खासतौर पर सोशल मीडिया पर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का रोल अदा कर रहीं हिना खान के बंगाली ब्राइडल लुक को देख कर लोगों में क्रेज और भी बढ़ गया है। वैसे कोमोलिका के साथ प्रेरणा का बंगाली ब्राइड लुक भी वायरल हो रहा है मगर, एरिका का यह लुक ‘कसौटी जिंदगी की 2’ का नहीं बल्कि टीवी सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ का है। तो चलिए आप ही डिसाइड करिए कि कौन ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहा है।
हिना खाना बंगाली ब्राइडल लुक
आपने बंगाली ब्राइड्स बहुत सी देखी होंगी मगर हिना खाना का बंगाली ब्राइडल लुक देख कर आप उन पर फिदा ही हो जाएंगी। उनकी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उसमें वह एकदम नए जमाने की बंगाली ब्राइड नजर आ रही हैं। उन्होनें ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे का बॉर्डर रेड और गोल्डन है। इसके साथ ही हिना ने काफी ज्यादा लेंथ का दुपट्टा लहंगे के साथ ड्रैप किया है।
इस दुपट्ट के आधे पार्ट की प्लेट्स बनाई गई हैं। इन प्लेट्स को लहंगे की लेंथ के साथ मैच करते हुए कमरबंध के साथ डिवाइड किया गया है। आधा दुपट्टे को सिर पर डाला गया है। हिना ने लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर बेल स्लीव्स क्रॉप टॉप पहना है। किसी ब्राइड को इस तरह का क्रॉप टॉप लहंगे के साथ पहने हुए आपने पहली बार देखा होगा। हिना ने ब्राइडल लुक के लिए हैवी चोकर, मांगपट्टी, झुमके और नथ पहनी हुई है। वह इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
एरिका का बंगाली ब्राइडल लुक
‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा का रोल प्ले करने से पहले एरिका फेमस टीवी सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में लीड एक्ट्रेस थीं। इस सीरियल में उनकी शादी बंगाली रीति रिवाज से दिखाई गई है। इस सीरियल में उनको बंगाली ब्राइडल लुक दिया गया था। इस लुक की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। एरिका ने बंगाली ब्राइड बनने के लिए रेड और गोल्डन सिल्क साड़ी पहनी है।
इस साड़ी को एरिका ने बंगाली स्टाइल से पहना हुआ है और सिर पर पल्ला किया है। एरिका की ज्वेलरी और साड़ी दोनों ही हिना के ब्राइडल अवतार के आगे काफी हल्की है मगर, वह इस लुक में बेहद ब्यूटिफुल नजर आ रही हैं। अपने बंगाली लुक कंप्लीट करने के लिए एरिका ने बंगाली ब्राइड्स की तरह टोपोर भी पहना है।
तो अब आप ही डिसाइड करिए कि हिना और एरिका में कौन ज्यादा खूबसूरत बंगाली ब्राइड लग रहा है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों