herzindagi
image

Karwa Chauth 2024 Kalidar Suit Design: करवाचौथ के मौके पर फ्रॉक स्टाइल से लेकर अनारकली तक, आपके लुक में जान डालेंगे ये कलीदार सलवार-सूट डिजाइंस

सलवार-सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए बेहद जरूरी होता है कि आप इसे सिलवाते समय अपने बॉडी के शेप को नजरअंदाज न करें। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखें।
Editorial
Updated:- 2024-10-16, 11:44 IST

परफेक्ट दिखने के लिए स्टाइलिंग सही तरीके से करनी बेहद जरूरी होती है। इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन में चल रहे डिजाइंस को ध्यान में रखकर अपने हिसाब से पहनते हैं। वहीं करवा चौथ आने वाला है और इस मौके पर हम खासतौर से अपने लुक को स्टाइल करते हैं।

frock suit (2)

साड़ी के अलावा फैंसी लुक पाने के लिए आप करवा चौथ के दिन सलवार-सूट भी पहन सकती हैं। इसमें आपको कलीदार डिजाइन के कई सूट देखने को मिल जाएंगे। तो आइये देखते हैं करवा चौथ के लिए खास कलीदार सलवार-सूट की डिजाइंस। साथ ही, जानेंगे इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका-

फ्रॉक स्टाइल कलीदार सलवार-सूट

frock kalidar suit

अगर आप ए-लाइन डिजाइन के सलवार-सूट पहनना पसंद करते हैं तो इस तरह के फ्रॉक स्टाइल वाले कलीदार सलवार-सूट आपके लुक में जान डालने का काम करेंगे। अगर आप इस तरह का सूट सिलवा रही हैं तो इसमें घेरे में चौड़ी पट्टी वाली कोई भी लेस भी लगवा सकती हैं। देखने में यह लुक काफी मिनिमल और फैंसी नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth Suits: करवाचौथ के दिन जब पहनेंगी यह रेडीमेड मिलने वाले फैंसी सलवार-सूट तो सहेलियां भी पूछेंगी दुकान का पता

लॉन्ग फ्लोर लेंथ कलीदार सलवार-सूट

long kalidaar suit

लॉन्ग डिजाइन के सलवार-सूट आजकल काफी ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं। वहीं इनमें आपको फ्लोर लेंथ के कलीदार सूट में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिल जाएगा। बात अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की करें तो इस तरह के सिंपल और प्लेन सूट के साथ आप वर्क वाले हैवी दुपट्टे को पहन सकती हैं। वहीं इस तरह के सूट के साथ में आप चूड़ीदार पजामी को पहन सकते हैं।

पेप्लम स्टाइल कलीदार सलवार-सूट

peplum kalidar suit

शॉर्ट लेंथ की कुर्ती स्टाइल सूट आजकल काफी ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं। इस तरह के सूट के साथ में आप फैंसी लुक पाने के लिए हैवी डिजाइनर शरारा को पहन सकती हैं। कोशिश करें कि इस तरह के शॉर्ट लेंथ पेप्लम कुर्ती स्टाइल सूट के साथ में आप गोटा-पट्टी लेस वाले दुपट्टे को पहन सकती हैं। ध्यान रहे कि दुपट्टे के साथ में मैचिंग लेस ही शरारा और कुर्ती में लगवाएं।

इसे भी पढ़ें: Suit Stitching Tips:चिकनकारी सलवार-सूट में परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आपको सूट की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: nykaafashions/ Stylum, lavanya the label

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।