Janmashtami 2024 Indo Western Outfits: जन्माष्टमी पर पहनें ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स, नजर आएंगी सबसे अलग

 जन्माष्टमी पर अगर आप बाहर मंदिर देखने जाते हैं, तो उसके लिए अलग-अलग डिजाइन की इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं।

indo western outfit designs ideas for women

जन्माष्टमी का त्योहार मथुरा और गोकुल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन की तैयारियां बहुत समय पहले से होने लगती है। इस दिन के लिए हर कोई कान्हा के लिए कपड़े खरीदता है। लेकिन आप अपने लिए भी इस दिन पहनने वाले अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को खरीद सकते हैं। इंडो वेस्टर्न आउटफिट में भी अच्छे डिजाइन आते हैं, जो त्योहार पर पहनकर अच्छे लगते हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के कपड़ों को आप पहन सकती हैं।

शॉर्ट कुर्ती शरारा सेट

Short Kurti sharara set

आप जन्माष्टमी के महोत्सव में शामिल होने के लिए अपने आउटफिट डिजाइन को चेंज करें और पहनें शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आपको शॉर्ट कुर्ती मिलेगी। साथ में पहनने के लिए शरारा मिलेगा। यह शरारा स्कर्ट के डिजाइन में मिलेगा। इसके साथ चुन्नी मिलेगी। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह का आउटफिट आपको 500 से 800 रुपये में मिल जाएगा। इसमें आपको प्रिंट अपनी पसंद के हिसाब से ले सकती हैं।

धोती कुर्ती सेट करें वियर

Dhoti Kurti style tips

आप अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इस जन्माष्टमी पर धोती कुर्ती सेट को वियर कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती के साथ धोती डिजाइन वाला बॉटम आता है जो पहनने के बाद अच्छा लगता है। कई सारे आउटफिट के साथ कोटी भी आती है। इससे लुक और भी सुंदर लगता है। इस तरह के आउटफिट को आप किसी भी कलर और प्रिंट में ले सकती हैं। मार्केट में इस तरह के आउटफिट 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Indo Western Outfits: दिखना चाहती हैं पतली तो स्टाइल करें इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स

स्कर्ट और क्रॉप टॉप करें वियर

Skirt Crop top style tips

आप लुक को चेंज करने के लिए स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के टॉप आपको मार्केट में अलग-अलग पैटर्न में मिल जाएंगे। इसे आप कॉन्ट्रास्ट करके पहन सकती हैं। इसके साथ आप दुपट्टा थोड़े हैवी मिल जाएगा। साथ ही, जब आप ज्वेलरी वियर करेंगी तो यह अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: दिखना चाहती हैं स्लिम तो स्टाइल करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट

इस बार जन्माष्टमी के उत्सव को खास बनाने के लिए आप इन डिजाइन वाले आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको कुछ अलग डिजाइन और पैटर्न ट्राई करने को मिलेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP