Blouse Fashion: ब्लाउज को साड़ी,लहंगा और शरारा तक के साथ पहना जाता है। वहीं स्टाइलिंग के लिए आपको बॉडी टाइप के साथ-साथ साड़ी के पैटर्न का भी ख्याल रखना जरूरी होता है। हालांकि इसके लिए आपको कई फैशन एक्सपर्ट्स से तरह-तरह के टिप्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बात अगर हैवी ब्रैस्ट साइज की करें तो वे कई बार अपने लिए सही डिजाइन का ब्लाउज चुनते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं।
वहीं आजकल जैकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइंस काफी चलन में है और इन्हें लगभग हर तरह की आउटफिट्स के साथ आप स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं ब्लाउज के कुछ आकर्षक डिजाइंस और जानेंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।
कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन (Corsett Style Blouse Design)
अगर आप पेट को ढकना चाहती हैं तो इस तरह के कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर अंजू मोदी द्वारा डिजाइन किया गया है। ऐसा ब्लाउज आप अपनी बॉडी शेप के अनुसार टेलर की मदद लेकर बनवाएं।
HZ Tip: इस तरह के ब्लाउज में आप आगे की ओर बटन लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप चोकर ज्वेलरी को स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें :Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास
ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज डिजाइन (Blazzer Style Blouse Design)
ट्रेडिशनल में पॉवर लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस खूबसूरत ब्लाउज को आप धोती स्टाइल स्कर्ट के साथ स्टाइल करें। डिजाइनर ऋतू कुमार द्वारा इस ब्लाउज को डिजाइन किया गया है।
HZ Tip: आप पॉवर लुक पाना चाहती हैं तो प्लीट्स बनाकर साड़ी को स्टाइल करें। कानों में टॉप्स इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब
व्रैप स्टाइल ब्लाउज डिजाइन (Wrap Style Blouse Design)
अगर आप मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का व्रैप ब्लाउज आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। इस हैवी वर्क ब्लाउज को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह के ब्लाउज रेडीमेड आपको लगभग 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
HZ Tip: ब्लाउज में डोरी भी लगवा सकती हैं और उन डोरियों को आप पीछे की तरफ से बांध सकती हैं। ऐसा करने से लुक आकर्षक नजर आएगा।
अगर आपको हैवी ब्रेस्ट के लिए ब्लाउज के जैकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइंस और इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों