herzindagi
jacket blouse ideas for winter in hindi

सर्दियों में साड़ी के साथ स्टाइल करें ये डिफरेंट जैकेट ब्लाउज

सर्दियों में साड़ी पहनने में काफी दिक्कत होती है, तो ऐसे में आप जैकेट स्टाइल ब्लाउज को डिफरेंट तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-01-11, 13:46 IST

सर्दियों में अक्सर स्टाइलिश कपड़े पहनने में दिक्कत होती है। क्योंकि सर्दी के कारण कई बार हमें कपड़ों के ऊपर स्वेटर या जैकेट डालना पड़ता है। लेकिन जैकेट या स्वेटर की वजह से कपड़े छुप जाते हैं और उसका लुक भी खराब हो जाता है। यह दिक्कत सबसे ज्यादा साड़ी पहनने में आती है क्योंकि साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे शॉर्ट ब्लाउज के साथ कैरी किया जाता है। वैसे भी साड़ी के ऊपर कुछ भी पहनना लुक को बेकार कर देता है।

अगर आप भी साड़ी के ऊपर कुछ पहनना नहीं चाहती हैं, तो आप जैकेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। जी हां, आज इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए कुछ ऐसी डिजाइनर जैकेट ब्लाउज के आइडियाज लेकर आए हैं, जिसे आप सर्दियों में स्टाइल कर सकती हैं।

हाई नेक ब्लाउज

highneck blouse

आप सर्दियों में हाई नेक स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। जी हां, हाई नेक स्टाइल ब्लाउज ना सिर्फ स्टाइलिश लगेगा बल्कि आपको ठंड से भी बचाएगा। बता दें कि यह ब्लाउज बंद गले का होता है और नेक को पूरी तरह से कवर करता है। आप इसे बाजार से आसानी से खरीद सकती हैं या फिर जब भी आप बाजार से साड़ी खरीद कर लाती हैं, तो आप ब्लाउज को हाई नेक जैकेट की तरह डिजाइन करवा सकती हैं। इसके अलावा, आप हाई नेक ओपन ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।

लॉन्ग श्रग जैकेट ब्लाउज

shrug blouse

हाई नेक ब्लाउज के अलावा आप लॉन्ग श्रग जैकेट ब्लाउजभी वियर कर सकती हैं। यह साड़ी के साथ बहुत ही अच्छा लगेगा। आपको बाजार से कई तरह के स्टाइलिश श्रग ब्लाउज मिल जाएंगे। लेकिन बेहतर होगा कि आप फुल स्लीव्स और आगे से ओपन ब्लाउज ही सिलेक्ट करें। क्योंकि इसे पहनने से एक फायदा यह भी होगा कि आप ठंड से बचने के लिए इसके नीचे भी आसानी से कुछ भी पहन सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ेें-आप भी ट्राई करें लंबी बाजू वाले ये खूबसूरत लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स

ओपन चैन जैकेट ब्लाउज

आजकल ओपन चैन ब्लाउज का काफी ट्रेंड है अगर आप बनारसी साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो ओपन चैन जैकेट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। यह ब्लाउज ना सिर्फ आपके लुक को एक डिफरेंट लुक देगा बल्कि आप स्टाइलिश भी लगेंगी। लेकिन यह ब्लाउज थोड़े कड़क कपड़े के ही अच्छे लगते हैं जैसे अगर आप कॉटन के कपड़े के ओपन जैकेट ब्लाउज डिजाइन करवाएंगी, तो वह थोड़े दिन बाद खराब हो जाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप ओपन चैन जैकेट ब्लाउज बनारसी कपड़े के ही सिवाएं।

पीटर पैन कॉलर ब्लाउज

coller blouse

इन डिजाइन्स के अलावा, आप पीटर पैन कॉलर ब्लाउज भी सिलेक्ट कर सकती हैं। बता दें कि पीटर पैन कॉलर आगे से थोड़ा बड़ा और स्टाइलिश होता है। इसे आप सर्दियों में साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह ब्लाउज आपको गर्म कपड़े में भी मिल जाएंगे साथ ही आपको प्रिंटेड ब्लाउज भी मिल जाएंगे। हालांकि, कॉलर सादे कपड़े का बना होता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं और पहन सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ेें-अपने ब्राइडल लुक को पर्सनलाइज्ड टच दे चुकी हैं ये सेलिब्रिटी ब्राइड्स

इन ब्लाउज के अलावा, आप सीधे जैकेट के ऊपर से भी वियर कर सकती हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।