Valentines Day Outfits: वेलेंटाइन डे पर स्टाइल करें ये इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स, देखें डिजाइंस

आप वेलेंटाइन डे पर अच्छा दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए आप अलग डिजाइन वाले आउटफिट को स्टाइल करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
image

फरवरी का महीना हर किसी को एक्साइडेट कर देता है। इस महीने में 1 हफ्ता ऐसा होता है, जिस हर कोई अपने पार्टनर के लिए स्पेशल बनाने की कोशिश करता है। कोई अपने पार्टनर के लिए डेट प्लान करता है, तो कुछ लोग अच्छे से तैयार होकर अपने पार्टनर को खुश करने की कोशिश करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अच्छी ड्रेस और लुक से इंप्रेशन अच्छा पड़ता है। ऐसे में आप भी अपने पार्टनर को खुश करने के लिए अलग तरह के आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप इंडो वेस्टर्न के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं।

को ऑर्ड सेट करें स्टाइल (Co-Ords Set Designs For Women)

Co-Ords Set Designs For Women

सुंदर दिखना और पार्टनर से तारीफ चाहिए तो इसके लिए आप वेलेंटाइन डे पर रेड की जगह पर ऐसे कलर के आउटफिट को स्टाइल करें जो दिखने के साथ-साथ पहननें में भी स्टाइलिश लगे। इसके लिए आप को ऑर्ड सेट को वियर कर सकती हैं। इस फोटो में आउटफिट को बेहद खूबसूरत पैटर्न में तैयार किया गया है। जिसे आप जब ज्वेलरी के साथ स्टाइल करेंगी, तो अच्छी नजर आएंगी। इस तरह के आउटफिट आप प्रिंटेड पैटर्न के साथ-साथ प्लेन डिजाइन में भी ले सकती हैं। वेलेंटाइन लुक के लिए हर डिजाइन अच्छा लगेगा।

स्लिट कट स्कर्ट विद टॉप

Skirt set

आप अगर अपने पार्टनर के साथ कोई पार्टी प्लान कर रही हैं, तो उसमें पहनने के लिए आप स्लिट कट स्कर्ट विद टॉप को वियर कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में भी आप खूबसूरत नजर आएंगी। इसमें आपको ऊपर का टॉप प्लेन और प्रिंटेड दोनों मिल जाएगा। साथ में स्कर्ट भी आप किसी भी पैटर्न में ले सकती हैं। अगर आपको फिटिंग की प्रॉब्लम आती है, तो ऐसे में आप इसे कपड़ा लेकर भी डिजाइन करा सकती हैं। इससे आप अच्छी भी लगेंगी। साथ ही, नए पैटर्न को ट्राई कर पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Kurti Set: पहनने में आरामदायक और देखने में बेहद स्टाइलिश दिखते हैं ये कुर्ती-प्लाजो सेट, देखें नये डिजाइंस

प्लाजो सेट करें स्टाइल

Plazzoo set

आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए प्लाजो सेट को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट्स आजकल लड़कियां रेडीमेड लेने की बजाए डिजाइन से तैयार करते हैं। इसके लिए आप सेम डिजाइन के कपड़े को खरीदें। इससे आप ऊपर का टॉप और प्लाजो डिजाइन करवाएं। इसके साथ नेट फैब्रिक की जैकेट स्टाइल करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, सही फिटिंग और पैटर्न की ड्रेस आपके पास होगी। जिसे आप वेलेंटाइन डे पर वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Valentine Day पर पार्टनर के साथ जा रही हैं डेट पर तो स्टाइल करें ये मैक्सी ड्रेसेस, दिखेंगी खूबसूरत

इस बार इन पैटर्न के आउटफिट को स्टाइल करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, इससे आपकी वॉर्डरोब में नया डिजाइन ऐड हो जाएगा। इसके साथ ही, आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिल जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra, indo street, ADORNIA, Lavanya The Label

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP