स्प्रिंग सीजन में विंटेज एक्सेसरीज को इस तरह करें स्टाइल, मिलेगा परफेक्ट लुक

स्प्रिंग सीजन में अगर आप खुद को एक डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप विंटेज एक्सेसरीज़ को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

स्प्रिंग सीजन आते ही हम सभी अपने लाइफस्टाइल व लुक्स में बदलाव करना पसंद करते हैं। इस मौसम में वॉर्डरोब को थोड़ा विंटेज फ्लेयर लुक देना काफी अच्छा माना जाता है। यह एक ऐसा मौसम होता है, जब आप अपने लुक को एक फ्रेशनेस देना चाहते हैं और ऐसे में मॉडर्न पीस के साथ क्लासिक लुक का कॉम्बिनेशन एक परफेक्ट टच देता है। अगर आप भी स्प्रिंग सीजन में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में विंटेज एक्सेसरीज को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

विंटेज एक्सेसरीज आपको एक डिफरेंट व स्प्रिंग वाइब्स देती है। मसलन, आप अपने लुक के साथ रेट्रो सनग्लास या विंटेज हैंडबैग को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही साथ, अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होने के लिए आप टेक्सचर और पैटर्न के साथ प्ले कर सकती हैं। अब अगर आप यह सोच रही हैं कि स्प्रिंग सीजन में आप परफेक्ट लुक को क्रिएट करने के लिए विंटेज एक्सेसरीज को किस तरह स्टाइल करें, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस बारे में बता रहे हैं-

पेस्टल और सॉफ्ट टोन के साथ करें पेयर

Vintage accessories styling tips

जब आप स्प्रिंग सीजन में विंटेज एक्सेसरीज को कैरी करने का मन बना रही हैं तो इसे सही तरह से पेयर करना जरूरी है। मसलन, आप पेस्टल और सॉफ्ट टोन के साथ विंटेज एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं। मिंट ग्रीन, लाइट पिंक, बेबी ब्लू, लैवेंडर जैसे पेस्टल टोन के साथ विंटेज एक्सेसरीज बहुत अच्छी लगती है। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास विंटेज फ्लोरल स्कार्फ़ है, तो आप इसे सॉफ्ट कलर की पेस्टल ड्रेस या टॉप के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।

मॉडर्न व विंटेज एक्सेसरीज का हो कॉम्बिनेशन

Best vintage accessories for spring

स्प्रिंग सीजन में विंटेज एक्सेसरीज को स्टाइल करने का यह भी एक बेहतरीन तरीका है। अक्सर विंटेज एक्सेसरीज को हम ओल्ड फैशन समझते हैं। ऐसे में अपने लुक को बैलेंस टच देने के लिए आप इसके साथ मॉडर्न एक्सेसरीज के साथ मिक्स करके पहनें। मसलन, अगर आप एक क्लासिक विंटेज हैंडबैग को अपने लुक का हिस्सा बनाना चाहती है तो उसे एक मॉडर्न स्लीक जींस और न्यूट्रल टॉप के साथ पेयर किया जा सकता है।

मिक्स एंड मैच हो पैटर्न

How to wear vintage jewelry in spring

स्प्रिंग सीजन में हम अक्सर फ्लोरल, स्ट्राइप्स या फिर कुछ अलग तरह के प्रिंट्स को स्टाइल करना पसंद करते हैं। ऐसे में विंटेज एक्सेसरीज को मिक्स एंड मैच तरीके से स्टाइल किया जा सकता है। मसलन, आप एक विंटेज फ्लोरल स्कार्फ को आप स्ट्राइप्स टी-शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। इसी तरह, अगर आप स्प्रिंग सीजन में डेनिम स्कर्ट पहन रही हैं तो उसके साथ रेट्रो फ्लोरल बेल्ट को स्टाइल करने का मन बनाएं। मिक्स एंड मैच करते समय आप एक जैसे कलर टोन को चुनें, जिससे आपका लुक बैलेंस नजर आए।

लाइट हो ज्वैलरी

Vintage accessories for spring wardrobe

विंटेज ज्वैलरी पहनने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप हैवी पीसेस को स्टाइल करें। विंटेज ज्वैलरी में अपने लुक को खास बनाने के लिए आप लाइट पीसेस जैसे ब्रोच या रिंग्स आदि को पहनने का मन बना सकती हैं। यह आपको एक बेहद ही स्लीक लुक देगा। अगर आप एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में ट्रेंडी लुक के लिए आप थिन विंटेज ब्रेसलेट या रिंग्स की स्टैकिंग कर सकती हैं। हमेशा ध्यान रखें कि लाइट ज्वैलरी आपके लुक को बैलेंस बनाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP