ब्लैक साड़ी को ऐसे करें स्टाइल, लगेंगी अप्सरा सी खूबसूरत

ब्लैक साड़ी में अगर आप क्लासी और एलीगेंट दिखना चाहती हैं तो इसे सही तरह से स्टाइल करना बहुत जरूरी है। इस आर्टिकल में जानिए कि कैसे आप ब्लैक साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं?

what can wear with black saree

ब्लैक रंग के कपड़े लगभग हर लड़की की वार्डरोब में आपको मिल ही जाएंगे। एथनिक हो, वेस्टर्न हो या इंडो-वेस्टर्न, काले रंग की बात ही कुछ और होती है। काले रंग के कपड़ों को अलग-अलग तरीके से स्टाइल भी किया जा सकता है। काले रंग के कपड़े हमेशा ट्रेंड में भी रहते हैं और इस रंग में पैटर्न्स और डिजाइन्स भी काफी मिल जाते हैं। खासकर, अगर काले रंग की साड़ी की बात करें तो इसे सही तरह से स्टाइल करके आप बला सी खूबसूरत लग सकती हैं। काले रंग की साड़ी के साथ एक्सेसरीज कैसी होनी चाहिए, हेयरस्टाइल कौन सा चुनना चाहिए, मेकअप कैसा किया जा सकता है, किस तरह के फुटवियर पहनने चाहिए, इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। सेलिब्रिटीज के लुक से इंस्पिरेशन लेते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं काले रंग की साड़ी को स्टाइल करने के खास टिप्स, जिनकी मदद से आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

ब्लैक-गोल्डन स्ट्रिप साड़ी

black saree styling ideas

ब्लैक-गोल्डन स्ट्रिप वाली ये साड़ी किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्टली सूट कर सकती है। ये साड़ी ट्यूब ब्लाउज के साथ अच्छी लगती है। मार्केट में इस तरह के वर्क वाली साड़ियों की वाइड रेंज आपको मिल जाएगी। ट्यूब ब्लाउज की जगह आप ब्रालेट ब्लाउज भी पहन सकती हैं। (ब्रालेट ब्लाउज के डिजाइन्स)

स्टाइल टिप- इस साड़ी के साथ आप गोल्डन ज्वैलरी स्टाइल कर सकती हैं। पर्ल या कुंदन वर्क की ज्वैलरी भी इस साड़ी के साथ खूब फबेगी। दीपिका ने लॉन्ग हैंगिंग इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल किया है। इसकी जगह स्टड्स के साथ कुंदन सेट भी पहना जा सकता है। बन हेयर स्टाइल में एक्सेसरीज के तौर पर गुलाब के फूल या गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बेल्ट के साथ ब्लैक साड़ी

hairstyle for black saree

ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप वाली साड़ी को यहां बेल्ट के साथ स्टाइल किया गया है। बेल्ट के साथ स्टाइल की हुई ये साड़ी काफी क्लासी लुक देती है। ब्लैक साड़ी में मिरर, जरी, एंब्रॉयडरी वाली या गोल्डन या सिल्वर वर्क से सजी पतले बॉर्डर वाली साड़ियां भी काफी चलन में रहती हैं।

स्टाइल टिप - यहां पर इस साड़ी को हैवी चोकर और खुले बालों के साथ स्टाइल किया गया है। इसकी जगह आप पर्ल ज्वैलरी को भी इस साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। नेकपीस को अवॉइड करके आप कानों में लॉन्ग इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। इस लुक के साथ ये खूब जचेंगे।

यह भी पढ़ें-शादी के फंक्शन में पहन सकती हैं कुछ इस तरह की साड़ियां, लुक दिखेगा आकर्षक

ब्लैक प्लेन साड़ी

make up for black saree

प्लेन ब्लैक साड़ी आपकी खूबसूरती को और निखारती है। इस साड़ी को बहुत तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है और ऐसी साड़ियां आपको मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाएंगी। ब्रालेट ब्लाउज के साथ ये साड़ी काफी स्टाइलिश लग रही है।

यह भी पढ़ें-इन स्टाइलिंग टिप्स की मदद से प्रिंटेड साड़ी में दिखेंगी लाजवाब

स्टाइल टिप- इस लुक को स्टाइल करने के बहुत तरीके हैं। ग्रीन कलर के स्टोन वाला नेकपीस इस साड़ी के साथ खूब फबेगा। इसके अलावा लेयर्ड पर्ल चोकर भी इसे अच्छे से कॉम्पलिमेंट करेगा। बोल्ड लिपिस्टिक, न्यूड मेकअप और ट्रांसपेरेंट फुटवियर के साथ आप इसे स्टाइल कर सकती हैं। (नेकलेस डिजाइन्स)

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP