दशक 1970 की बेल बॉटम एक बार फिर से ट्रेंड में आ गई है। दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े-बड़े शहरों में इसका चलन एक बार फिर जोरों-शोरों से चल रहा है। बॉलीवुड से लेकर कॉलेज गर्ल्स तक सभी इसे बेहद पसंद कर रही हैं। यंग गर्ल्स से लेकर वर्किंग वीमेन तक बेल बॉटम सबका मनपसंद बन गया है। लेकिन काफी हद तक महिलाएं नहीं जानती कि वह किस तरह से बेल बॉटम को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जिन्हें नहीं मालूम की वह किस तरह के टॉप के साथ बेल बॉटम को स्टाइल कर सकती हैं तो ये आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है, जानें कैसे।
क्रॉप टॉप
बेल बॉटम बाकी पैन्ट्स से एकदम अलग स्टाइल है। आप बेल बॉटम के साथ आप क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। कोशिश करें आप बॉडी फिट क्रॉप टॉप को चुनें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरती से उभर कर दिखेगा।
टर्टल नैक
टर्टल नैक का चलन कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता। ज्यादातर कम उम्र की लड़कियां टर्टल नैक पहनना पसंद करती हैं। बेल बॉटम जीन्स को टर्टल नैक के साथ स्टाइल करने से आपका लुक बेहद क्लासी और पॉवरफुल दिखेगा।
डेनिम जैकेट
डेनिम जैकेट तो हमेशा से एवरग्रीन रही हैं। बेल बॉटम जीन्स के साथ अगर आप डेनिम जैकेट को स्टाइल करेंगी तो आप बेहद कूल दिखेंगी। कोशिश करें कि आप बेल बॉटम जीन्स और डेनिम जैकेट का कलर एक जैसा चुनें। ऐसा करने से आप मोनोक्रोमेटिक लुक पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड सेलेब्स के इन रेट्रो लुक को आप भी कर सकती हैं रिक्रिएट
लॉन्ग श्रग
बेल बॉटम में मौजूद फ्लेर्स आपके लुक को बेहद यूनिक बनाती हैं। ज्यादातर कॉलेज की लड़कियां इसे लॉन्ग श्रग के साथ पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस तरह का वेस्टर्न लुक पहनना पसंद करती हैं तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
शर्ट के साथ
बेल बॉटम के साथ कुछ भी स्टाइल करना बेहद मुश्किल होता है। इसमें मौजूद फ्लेर्स को ध्यान में रखते हुए अगर इसे सही तरीके से स्टाइल नहीं किया गया तो ये आपका पूरा लुक खराब कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप इसे प्रिंटेड शर्ट के साथ स्टाइल करें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद कूल और फॉर्मल लगेगा।
टी-शर्ट के साथ
बेल बॉटमको टी-शर्ट के साथ स्टाइल करने के लिए ध्यान रहें कि आप प्लेन टी-शर्ट की जगह पैटर्न वाली टी-शर्ट पहनें। कोशिश करें कि आप टी-शर्ट के लिए पेस्टल कलर को चुनें। इस तरह स्टाइल करने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश दिखेगा।
Recommended Video
आप भी बताई गई इन टिप्स को फॉलो कर स्टाइल कर सकती हैं अपनी बेल बॉटम और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर जरुर करें साथ ही फॉलो करें हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों