इन महंगी साड़ियों को सस्ते में करें रीक्रिएट और पाएं बेस्ट वेडिंग लुक

सिंपल सी साड़ी में बॉलीवुड हसिनाओं जैसा स्‍टाइलिश लुक पाने के लिए इन टिप्‍स को फॉलो करें। 

simple saree designer look pic

साड़ी पहनने की शौकीन महिलाएं हमेशा ही साड़ी की नई डिजाइन तलाशती रहती हैं। कई बार तो महिलाएं अपनी सिंपल साड़ी को ही डिजाइनर लुक देने के लिए, उसके साथ एक्‍सपेरिमेंट करती रहती हैं। लेकिन एक सिंपल साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए आप बहुत कुछ कर सकती हैं और एकदम बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसा लुक पा सकती हैं, चलिए हम आपको कुछ सिंपल साड़ी लुक्‍स दिखाते हैं और उन्‍हें स्‍टाइल करने का तरीका भी बताते हैं।

expensive saree look

सिंपल शिफॉन साड़ी

  • इस तस्‍वीर में कियारा अडवाणी ने सिंपल प्रिंटेड साड़ी को बहुत ही स्‍टाइलिश अंदाज में कैरी किया हुआ है। इस साड़ी के साथा कियारा ने स्‍टाइलिश बिकिनी ब्‍लाउज पहना हुआ है। आप भी इस तरह की साड़ी में ग्‍लैमरस दिखना चाहती हैं, तो स्‍ट्रैप स्‍टाइल ब्‍लाउज, ब्रालेट ब्‍लाउज या फिर ट्यूब ब्‍लाउज क्‍लब कर सकती हैं।
  • आप सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ डिजाइनर नेकपीस पहन कर भी उसे स्‍टाइलिश अंदाज दे सकती हैं। आप साड़ी के साथा चोकर, डिजाइनर चेन और लॉकेट आदि कैरी कर सकती हैं।
  • अपने बालों को स्‍टाइलिश अंदाज में बांध कर भी आप एक अच्‍छा साड़ी लुक पा सकती हैं।
how to recreate designer saree look in lessexpenses

सिंपल रेड सिल्‍क साड़ी

  • सिल्‍क साड़ी में आपको बाजार में बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी। इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस मौनी रॉय ने रेड कलर की प्‍लेन सिल्‍क साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी में बहुत ही पतला बॉर्डर लगा हुआ है, जो साड़ी को डिजाइनर लुक दे रहा है। अगर आपके पास भी कोई प्‍लेन सिल्‍क साड़ी है, तो आप उसमें सुदंर सा बॉर्डर लगा कर उसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं।
  • सिल्‍क साड़ी के साथ आप भी मौनी रॉय की तरह सुंदर और डिजाइनर ब्‍लाउज बनवा कर पहन सकती हैं। आप सिल्‍क का ही डिजाइनर ब्‍लाउज बनवा सकती हैं या फिर किसी और फैब्रिक का भी ब्‍लाउज बनवा सकती हैं।
  • आप सिंपल लुक वाली रेड साड़ी के साथ डिजाइन गोल्‍ड ज्‍वेलरी पहन कर एक अच्‍छा ट्रेडिशनल लुक भी पा सकती हैं।
celebrity saree look

सिंपल एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी

  • इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस नौरा फतेही ने प्‍लेन एम्‍ब्रॉयडरी वाली बहुत ही सिंपल साड़ी कैरी की हुई है। इस साड़ी के साथ नौरा ने फ्रिंज डिटेलिंग वाला डिजाइनर ब्‍लाउज पहना हुआ है। आप भी अपनी सिंपल एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ डिजाइनर ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं।
  • एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ आप सुंदर सी पर्ल ज्‍वेलरी भी पहन सकती हैं या फिर लाइट शेड की साड़ी के साथ आप सिल्‍वर ज्‍वलरी भी कैरी कर सकती हैं।
  • एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ आप स्‍टाइलिश अंदाज में पल्‍लू की ड्रेपिंग करके और भी ज्‍यादा बॉलीवुड एक्‍ट्रेस टाइप लुक पा सकती हैं।

उम्‍मीद है कि आपको ये स्‍टाइल टिप्‍स पसंद आए होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल अच्‍छा लगा हो तो, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP