तेज धूप के प्रभाव से बचाएं अपने बाल, जानें ये आसान टिप्स और रखें बालों को सुरक्षित

हमारी स्किन की तरह बालों को भी धूप से कई तरीके से नुकसान होते हैं, लेकिन सही हेयर केयर रूटीन को फॉलो करने से आपके बाल खूबसूरत नजर आएंगे।

how to protect your hair from sun damage in hindi

बालों की देखभाल आपको रोजाना करनी चाहिए। ऐसा तो आपने कई बार सुना ही होगा। हालांकि इसके लिए आपको मार्केट से कई सारे प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन क्या आप जानती हैं कि हमारी त्वचा की तरह बालों को भी धूप से कई तरीके के नुकसान पहुंचते हैं।

बता दें कि तेज धूप से हमारे बालों को इस हद तक डैमेज पहुंचा सकती है कि हम जबतक इसका समाधान निकालेंगे तब तक हमारे बाल शायद बेजान नजर आने लग सकते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसे फॉलो कर आप आसानी से तेज धूप से होने वाले नुकसान से बालों को बचा सकती हैं और सही मात्रा में पोषण दे सकती हैं।

करें सीरम का इस्तेमाल

hair serum

बालों की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इस बात से हम सभी वाकिफ हैं। वहीं बालों को किसी भी तरह के डैमेज से बचाने के लिए सही मात्रा में इन्हें पोषण देना बहुत जरूरी होता है। बता दें कि इसके लिए आप रोजाना बालों में हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयर सीरम बालों को नमी प्रदान कर इन्हें रिपेयर करने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें :बारिश के मौसम में तेजी से झड़ रहे हैं बाल, तो अपनाएं ये देसी नुस्खे

घरेलू उपाय आएंगे काम

मार्केट से मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स नेचुरल नहीं होते हैं और इनमें कई तरीके के केमिकल से भरे प्रदार्थ मौजूद होते हैं, जो बालों से चमक को छीन सकते हैं। वहीं तेज धूप से बालों की रक्षा करने के लिए आप घरेलू चीजें जैसे कि एलोवेरा जेल, शिकाकाई, नारियल का तेल, दही, अंडे जैसी कई चीजों से बना हेयर मास्क लगा सकती हैं।

hair damage

तेल लगायें

बचपन में अक्सर हम बालों में तेल की मदद से चम्पी किया करते थे। वहीं अगर आज आप अपने बालों को सही तरीके से पोषण देना चाहती हैं ताकि वे तेज धूप के कारण बेजान न नजर आने लगे तो नारियल के तेल से बालों में चम्पी जरूर करें। बता दें कि हफ्ते में आप कम से कम 2 बार तो बालों में नारियल के तेल को जरूर लगायें।

इसे भी पढ़ें : जानें लंबे बालों के लिए एलोवेरा जेल इस्तेमाल करने का तरीका

कपड़े की लें मदद

long hair

बालों को धूप से बचाने के लिए आप इन्हें स्कार्फ की मदद से कवर भी कर सकती हैं। इसके अलावा कोशिश करें कि आप बाहर जाने के लिए बालों को ओपन रखने की जगह पर बन या चोटी बना लें ताकि सन डैमेज से आपके बालों को ज्यादा नुकसान न होने पाए। आप चाहे तो हीट प्रोटेक्शन स्प्रे की सहायता भी ले सकती हैं।

अगर आपको धूप से बचाने के लिए बालों की देखभाल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP