DIY Saree Belt: प्लेन साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए घर पर ऐसे तैयार करें बेल्ट

 अगर आपको साड़ी पहनने का काफी शौक है तो इस बार आप इसके साथ बेल्ट को स्टाइल करें। जिसे आप घर पर वियर कर सकती हैं।

Saree belt designs  diy

Saree Belt: हर महिला साड़ी को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करती है। किसी को सिंपल तरीके से साड़ी पहनना पसंद होता है तो कुछ इसके साथ हमेशा नया क्रिएट करने की कोशिश करती हैं। इससे लुक चेंज भी हो जाता है इसी के साथ कुछ नया स्टाइल करने का मौका मिलता है। इस बार साड़ी के साथ आप बेल्ट वियर करें। जिसे आप खुद घर पर बना सकती हैं। इसे बनाना काफी आसान है बस आपको यहां बताए गए एक-एक स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। तभी आपकी बेल्ट बनकर रेडी हो जाएगी। इसे आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ वियर कर पाएंगी। इन तरीकों को शेयर किया टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक ने। उन्होंने बताया कि कैसे घर पर साड़ी बेल्ट बनाई जा सकती हैं।

साड़ी बेल्ट बनाने के लिए सामग्री (Types Of Material Used To Create Saree Belt)

Belt designs

  • कपड़ा
  • स्टोन स्टड
  • पर्ल
  • सूई धागा
  • ग्लू

इस तरह बनाएं साड़ी के साथ पहनने वाली बेल्ट (How To Wear Belt With Saree)

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक प्लेन कपड़ा लें। कपड़ा थोड़ा मोटा होना चाहिए।
  • अब इसमें जिस तरीके की बेल्ट बनानी है उसका डिजाइन क्रिएट करें।
  • इसके बाद कैंची की मदद से इसकी कटिंग करें।
  • फिर इसमें स्टोन लगाना शुरू करें।
  • इसके लिए सबसे पहले शुरुआत बीच सेंटर से करें और वहां बड़ा स्टोन फिक्स करें।
  • अब इसके आसपास छोटे-छोटे मोती मोती लेस को लगाएं।
  • इसी तरीके से सारे स्टोन स्टड (साड़ी बेल्ट स्टाइल करने का तरीका) को डिजाइन में ग्लू की मदद से पेस्ट करें।
  • फिर बाहरी हिस्से पर पर्ल लगाएं। आप इसके लिए व्हाइट या फिर कलरफुल पर्ल लगा सकती हैं।
  • इसमें पीछे की तरफ डोरी लगाएं और इसे प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करें।

अलग-अलग तरीके से बनाएं बेल्ट (How To Wear Sarees With Belts)

Saree belt design

  • साड़ी के साथ आप प्रिंटेड बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं।
  • गोटा पट्टी डिजाइन वाली बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं।
  • आप प्लेन बेल्ट भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं इस तरीके की बेल्ट हैवी साड़ी (साड़ी के साथ पहनने वाले बेल्ट डिजाइन) के साथ अच्छी लगती हैं।
  • इसमें चौड़े पट्टे वाली बेल्ट भी घर पर बन सकती हैं वहीं पतले पट्टे वाली बेल्ट भी तैयार हो सकती है।

इस तरीके से आपकी साड़ी के साथ पहनने वाली बेल्ट रेडी हो जाएगी। जिसे स्टाइल करके आप अपने लुक को परफेक्ट तरीके से क्रिएट कर सकती हैं। आप चाहे तो इन्हें साड़ी के अलावा अलग-अलग आउटफिट के साथ भी वियर कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Freepik/ Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP