साड़ी एक ऐसा एथनिक वियर है, जो किसी भी महिला पर अच्छा लगता है। अमूमन साड़ी में आपके पास फैब्रिक से लेकर स्टाइल, प्रिंट व पैटर्न में कई ऑप्शन अवेलेबल है। इतना ही नहीं, साड़ी को ड्रेप करने के भी कई तरीके हैं। हो सकता है कि आप हर बार एक न्यू लुक के लिए साड़ी को अलग-अलग तरह से ड्रेप करना पसंद करती हों। लेकिन हर ड्रेपिंग स्टाइल आप पर अच्छा लगे, यह जरूरी नहीं है। एक परफेक्ट लुक के लिए आपको साड़ी को अपने बॉडी टाइप के अनुसार ड्रेप करनी चाहिए।
आप अपनी हाइट से लेकर बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर साड़ी को स्टाइल करें। इस तरह आप अपनी बॉडी की खूबियों को आसानी से उभार पाएंगी और कमियों को छिपाना अधिक आसान होगा। इतना ही नहीं, जब आप अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर साड़ी ड्रेप करती हैं तो आप हर ओकेजन में एक परफेक्ट लुक क्रिएट कर पाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अपनी बॉडी टाइप के अनुसार आपको साड़ी किस तरह से ड्रेप करनी चाहिए-
ऑवरग्लास बॉडी टाइप के लिए साड़ी ड्रेपिंग
अगर आपकी बॉडी कर्वी या ऑवरग्लास है तो ऐसे में आपको साड़ी ड्रेपिंग के दौरान अपनी कमर को हाइलाइट करने पर फोकस करना चाहिए। इसके लिए, एक क्लासिक व निवी ड्रेप एकदम परफेक्ट स्टाइल माना जाता है। कोशिश करें कि आप साड़ी शिफॉन या सिल्क जैसे लाइटवेट फैब्रिक का चयन करें। वहीं पल्लू को बहुत ऊपर पिन करने के बजाय अपने शोल्डर पर पिनअप करें।
एप्पल शेप बॉडी टाइप के लिए साड़ी ड्रेपिंग
एप्पल बॉडी शेप की महिलाओं की अपर बॉडी हैवी होती है, इसलिए साड़ी को ड्रेप करते समय आपको अपनी कमर को हाइलाइट करना चाहिए। साथ ही पल्लू को मिनिमलिस्टिक ड्रेप करें। आप चाहें तो बैलेंस बनाने के लिए साड़ी को नाभि से थोड़ा नीचे बांधने की कोशिश करें।
पियर शेप बॉडी टाइप के लिए साड़ी ड्रेपिंग
पियर बॉडी टाइप की महिलाएं हिप्स से थोड़ा हैवी होती है, इसलिए आपको अपनी अपर बॉडी पर फोकस करने की कोशिश करें। आप ऐसी साड़ी चुनें, जिसमें पल्लू पर एंब्रायडरी आदि का इस्तेमाल किया गया हो। आप साड़ी में वाइब्रेंट कलर्स को भी चुन सकती है। साड़ी को आप नाभि से थोड़ा नीचे बांधने की कोशिश करें। इससे आपका लुक अधिक बैलेंस नजर आता है।आपको साड़ी के प्लीट्स की संख्या कम रखनी चाहिए, क्योंकि बहुत अधिक प्लीट्स कूल्हों के आसपास वॉल्यूम बढ़ा सकती हैं। पियर शेप बॉडी टाइप महिलाओं को शिफॉन और जॉर्जेट जैसी हल्के फैब्रिक की साड़ी पहननी चाहिए। इससे आपका हिप एरिया और भी ज्यादा हैवी नजर नहीं आता है।
इसे भी पढ़ें:Suit Designs: हल्दी सेरेमनी पर चाहती हैं न्यू लुक तो स्टाइल करें ये धोती स्टाइल सूट, देखें डिजाइंस
रेक्टेंगुलर शेप बॉडी टाइप के लिए साड़ी ड्रेपिंग
रेक्टेंगुलर शेप बॉडी टाइप महिलाओं का अक्सर बस्ट, वेस्ट व हिप एरिया एकसमान होता है, इसलिए साड़ी ड्रेपिंग के दौरान उन्हें अपनी बॉडी में अधिक वॉल्यूम और कर्व जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए। आप साड़ी ड्रेपिंग के दौरान कमर पर अतिरिक्त प्लीट्स जोड़ें और उन्हें थोड़ा ऊपर उठाएं। एक चौड़ा, प्लीटेड पल्लू कर्व्स का भ्रम पैदा कर सकता है। साड़ी के फैब्रिक के रूप में आप टसर सिल्क, ब्रोकेड या कांजीवरम को चुन सकती हैं। इनसे भी वॉल्यूम क्रिएट करने में मदद मिलती है। साड़ी के साथ आप हैवी एम्बेलिशमेंट वाले ब्लाउज़ चुनें या फिर पफ्ड स्लीव्स या रफल्ड ब्लाउज़ पहनने की कोशिश करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों