Saree Styling Tips: पुरानी साड़ी को ऐसे बनाएं फैशनेबल, दिखेंगी खूबसूरत

अगर आपको भी साड़ी पहनने का शौक हैं, तो आप एक नहीं कई तरीके से बदल बदल कर साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं। आईए जानते हैं साड़ी ड्रेपिंग टिप्स के बारे में।
image

भारत देश में ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्हें साड़ी पहनने का बेहद शौक है। इनमें से कुछ महिलाएं बाजार से नए-नए डिजाइन और अलग अलग कपड़े वाली साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो वहीं कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जो एक ही साड़ी को कई अलग तरीके से पहनने की कोशिश करती हैं। अगर आपको भी साड़ी पहनने का बहुत शौक है, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसी साड़ी ड्रेपिंग टिप्स बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप अपनी पुरानी साड़ियों को नया लुक दे सकती हैं।

पुरानी साड़ी का नए तरीके से करें इस्तेमाल

2 - 2025-03-27T173000.422

अगर आप पुरानी साड़ी को नए तरीके से पहनना चाहती हैं, तो आप अपनी साड़ी को सीधे पल्लू की तरह पहनकर उसे थोड़ा नीचे की तरफ बड़ा कर सकती है। जैसा की इस तस्वीर में देखा जा सकता है। आप इसी तरीके से अपनी पुरानी साड़ी को पहनकर अपने लुक को नया और भीड़ से हटकर बना सकती हैं। यही नहीं इस साड़ी को अलग तरीके से पहनकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद भी लगा सकती हैं।

पुरानी साड़ी को ऐसे बनाएं फेशनेबल

3 (66)

अगर आपने पुरानी साड़ी को कई बार पहन लिया है और अब आप उसे पहनकर बोर हो गई हैं, तो अब आपको साड़ी को फेंकने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप उस साड़ी को नए तरीके से स्टाइल कर पहन सकती है। आप अपनी साड़ी की प्लेट्स बनाकर राइट हैंड से गोल घुमा कर स्टाइल कर सकती हैं और कमर में बेल्ट या चेन पहन सकती है। इस तरीके से साड़ी पहनकर आप अपनी पुरानी साड़ी को नया लुक दे सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Chaitra Navratri Look Idea: नवरात्रि पूजा में पहनें ऐसे चुंदरी प्रिंट कंट्रास्ट साड़ी-ब्लाउज, लुक दिखेगा सबसे खूबसूरत

बनारसी साड़ी को दें नया लुक

1`

यही नहीं अपनी पुरानी बनारसी साड़ी को भी नए तरीके से पहन सकती है। इसके लिए आपको पल्लू लेना है और कुछ प्लेट्स बनानी है, फिर इसे अपने लेफ्ट शोल्डर पर रखकर पिन लगाकर तस्वीर के हिसाब से मैनेज कर सकती हैं। पल्लू और प्लीट्स को सही तरीके से जमाने के लिए आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं ध्यान रहे प्लीट्स कमर में समान रूप से फैली होनी चाहिए। इस तरह से आप अपने लुक को हसीना की तरह क्रिएट कर सकती हैं और इस आउटफिट के साथ आप एक्सेसरीज भी शामिल कर सकती है।

ऐसे करें साड़ी ड्रेपिंग

4 (58)

इसके अलावा आप अपनी पुरानी साड़ी को नए ढंग से पहनने के लिए आप साड़ी को जिस तरीके से पहनती है वैसे पहन ले और फिर पल्लू की प्लेट्स बनाकर इसे कंधे पर अच्छे से सेट कर सेफ्टी पिन से लॉक कर दें। आप पल्लू की लेंथ अपनी इच्छा के हिसाब से रख सकती हैं। आप अपने लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए साड़ी के साथ बेल्ट या कोई एसेसरीज भी शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Floral sequinned saree: चैत्र नवरात्रि पर जरूर ट्राई करें ये फ्लोरल सीक्विन्ड साड़ी, मोहल्ले की महिलाएं भी करेगी तारीफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-pinterest/Tia Bhuva/Vidhi/mumfie/Wedding Fits

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP