Temple Jewellery Set Designs: सिंपल सी साड़ी को पार्टी लुक देना है, तो कैरी करें ये ज्‍वेलरी सेट

साड़ी के साथ परफेक्ट टेंपल ज्वेलरी चुनने के आसान टिप्स पढ़ें और जानें इसे स्‍टाइल करनें का बेस्‍ट तरीका। 
image

साड़ी भारतीय महिलाओं के लिए सबसे पसंदीदा पारंपरिक परिधानों में से एक है। यह न केवल सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है, बल्कि महिलाओं को एक एलीगेंट और खूबसूरत लुक भी देती है। अगर आपके पास सिंपल साड़ी है और आप उसे पार्टी लुक देना चाहती हैं, तो टेंपल ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा सकती है। टेंपल ज्वेलरी का आकर्षण उसकी पारंपरिक डिजाइनों में छिपा होता है, जो हर प्रकार की साड़ी को एक रॉयल और क्लासिक टच देता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सिंपल साड़ी को पार्टी लुक देने के लिए परफेक्ट टेंपल ज्वेलरी कैसे चुनें। साथ ही आपको कुछ एक्‍ट्रेसेस के लुक्‍स दिखाएंगे, जिन्‍हें देख कर आप स्‍टाइल टिप्‍स ले सकती हैं।

टेंपल ज्वेलरी क्या होती है?

टेंपल ज्वेलरी दक्षिण भारत में बहुत ही प्रचलित है और इसे गॉड ज्‍वेलरी भी कहा जाता है। इसकी डिजाइंस में आपको देवी देवताओं की आकृति देखने को मिलेगी। इनका संस्कृति और धार्मिक महत्‍व होता है। हर अवसर के लिए अलग प्रकार की टेंपल ज्‍वेलरी होती है। आपको इसमें कई प्रकार के डिजाइंस मिल जाएंगे, जिनकी सबसे बड़ी खासियत होती हैं कि वह स्‍टोरी टेलिंग अंदाज में गढ़े जाते हैं। सेइस ज्वेलरी में भगवानों, मंदिरों, देवताओं और ऐतिहासिक कलाकृतियों की डिजाइंस भी होती है। इस ज्‍वेलरी को मुख्य रूप से सोने और चांदी से बनाया जाता है और इसमें रत्न, कुंदन, मोती और अन्य कीमती पत्थरों का भी उपयोग किया जाता है।

सिंपल साड़ी के लिए टेंपल ज्वेलरी कैसे चुनें?

Hello Monday  #potd #love #mood #karishmatanna #instagram Saree by @raw_mangoJewellery by @razwada.jewels @amigos.rizwanStyled by @shrushti_216Hair by @deepalid10  @harsh__mevada

1. साड़ी के रंग और पैटर्न को ध्यान में रखें

अगर आपकी साड़ी बहुत ज्यादा डिजाइनर या वर्क वाली नहीं है, तो आप भारी टेंपल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। लाल, हरे, और सुनहरे रंग की साड़ियों के साथ गोल्डन टेंपल ज्वेलरी सबसे अधिक आकर्षक लगती है। वहीं, हल्के रंगों की साड़ियों के साथ सिंपल और हल्की टेंपल ज्वेलरी अच्छी लगती है।

2. नेकपीस का सही चुनाव करें

temple jewellery designs

  • टेंपल ज्वेलरी में हार सबसे अहम भूमिका निभाता है। अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो भारी नेकलेस चुनें, जिससे आपका लुक और भी ग्लैमरस लगेगा । इसमें आपको कई तरह की डिजाइंस और वेराइटी मिल जाएगी।
  • चोकर स्टाइल टेंपल नेकलेस सबसे लोकप्रिय डिजाइन है, यह आपके गले को पूरी तरह कवर करता है और रॉयल लुक देता है।
  • लॉन्ग टेंपल हार भी महिलाओं द्वारा बहुत ज्‍यादा पसंद किया जाता है। यह ट्रेडिशनल लुक देने के लिए बेहतरीन विकल्प है, खासकर कांजीवरम या सिल्क साड़ियों के साथ।
  • लेयरिंग टेंपल ज्वेलरी भी आजकल काफी चलन में है। अगर आप थोड़ा हटकर लुक चाहती हैं, तो मल्टी-लेयर नेकलेस को छोटे और लंबे हार के साथ पेयर करें।

3. इयररिंग्स का सही चुनाव करें

perfect jewellery for saree

अगर आप हेवी नेकलेस पहन रही हैं, तो लाइटवेट झुमके या छोटे टेंपल स्टड पहन सकती हैं। वहीं, अगर आपका नेकपीस हल्का है, तो बड़े झुमके या कंधों तक लटकने वाले जड़ाऊ इयररिंग्स आपके लुक को बेहतरीन बना सकते हैं।

4. मांगटीका और माथापट्टी

अगर आप ज्यादा ट्रेडिशनल और ग्रैंड लुक चाहती हैं, तो मांगटीका या माथापट्टी का चुनाव करें। यह आपके चेहरे को आकर्षक बनाता है और आपके सिंपल साड़ी लुक को पूरी तरह से बदल सकता है।

5. हाथों के आभूषण भी हैं जरूरी

saree jewellery

ब्रेसलेट, बाजूबंद और कड़े टेंपल ज्वेलरी का अहम हिस्सा हैं। अगर आपकी साड़ी बहुत हल्की है, तो गोल्डन टेंपल कड़े या बाजूबंद पहनें। इससे हाथ खाली नहीं लगेंगे और आपका लुक ज्यादा ग्रेसफुल दिखेगा।

6. कमरबंद और पायल से दें खुद को कंप्‍लीट लुक

अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी के साथ स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं, तो कमरबंद और पायल पहन सकती हैं। यह विशेष रूप से शादी या फेस्टिव अवसरों के लिए परफेक्ट रहता है।

अगर आपके पास सिंपल साड़ी है और आप उसे एक ग्रैंड और पार्टी लुक देना चाहती हैं, तो टेंपल ज्वेलरी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। सही नेकलेस, झुमके, मांगटीका, कंगन और कमरबंद के साथ, आप अपने साधारण साड़ी लुक को बेहद रॉयल और एलीगेंट बना सकती हैं। सही ज्वेलरी का चुनाव आपके लुक को पूरी तरह से बदल सकता है और आपको एक आकर्षक एवं शाही अंदाज दे सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह फैशन और स्‍टाइल पर आधारित अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP