शादी से पहले की जाने वाली shopping आपके लिए जितनी मजेदार होती है उतना ही चीजों को खरीदने से पहले आपके दिमाग मे ढ़ेरों confusion रहतीं हैं। बाजार मे आज शादी की shopping के लिए ढ़ेरों options मौजूद हैं। इतनी सारी चीजों में शादी का जोड़ा कैसा हो ये भी आपके लिए एक बड़ी चुनौती होती है। लेकिन आज के बदलते दौर मे इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार मे ऐसे कई सारे outfit trend हैं जिनसे आप कुछ नया कर सकतीं हैं। एक समय था जब आपके पास साड़ी के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वहीं आज आपकी wedding से पहले होने वाली shopping मे variety रखना भी आपके लिए बहुत जरूरी हो गया है।
मेंहदी से लेकर संगीत की रश्म तक अच्छी-अच्छी dresses में अपने से बड़ों का आशीर्वाद भी लेना पड़ता है। इसके लिए आपको अलग-अलग outfit पहनने पड़ते हैं। ऐसे मे अगर आपके पास variety नहीं होगी तो आपका काम नहीं चलेगा। वहीं इन सारी रश्मों पर अगर आप लहंगा पहनतीं हैं तो उसकी बात कुछ अलग ही होती है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको अपने फिगर के हिसाब से कैसा लहंगा पहनना चाहिए। Hourglass body shape वाली महिलाओं को लहंगा पहनने से पहले इन तीन बातों का ध्यान रखना है।
Image Courtesy : Pinterest
ऐसे करें अपना लहंगा choose
अगर आपकी chest और bust का ratio बराबर है और आपकी कमर आपके bust के मुकाबले पतली और curvy है। और आपकी बॉडी की shape एकदम अच्छी है तो आपकी body का hourglass फिगर है। Hourglass figure वाली महिलाओं को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है। आपके लिए fishtail और mermaid लहंगा बेहद ही खूबसूरत लगेगा।Fish tail और mermaid लहंगा आपकी body पर एकदम fit बैठेगा। ये आपकी कमर और आपके घुटनो पर एकदम फिट बैठेगा। घुटनो से नीचे की तरफ ये बहुत ही घेरदार लगेगा। जिसमे आप जलपरी से कम नहीं लगेंगी।
फैब्रिक और embroidery
Image Courtesy : Pinterest
Read more: कैसे बनायें अपनी destination bridal look को glamorous? जानिए डिजाइनर अनुश्री रेड्डी से
Perfection और style
अपनी इस body shape के साथ आप सीधे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकतीं हैं। बसर्ते उसके लिए आपको अपने लहंगे को सही तरीके से पहनना होगा। आप लहंगे के उपर Sleevless ब्लाउज़ भी पहन सकतीं हैं। उसके साथ अगर आप एक लंबा डुपट्टा डालतीं हैं तो आप किसी महरानी से कम नही लगेंगी। आपको ध्यान रखना है कि आपको डुपट्टे का चमकदार हिस्सा नीचे की तरफ रखना है। आप इसके साथ कुंदन और पोल्की work वाली ज्वैलरी पहन सकतीं हैं। अगर आप चाहतीं हैं कि आपका लहंगा ज्यादा भारी न हो तो आप एक हल्का लहंगा पहन सकतीं हैं लेकिन इसके उपर आपको भारी embroidery वाला डुपट्टा पहनना है। अगर आप इससे ज्यादा कुछ और अलग करना चाहती हैं तो आप गुलाबी और हल्के लाल रंग में भारी emberoidery वाला ब्लाउज़ पहन सकतीं हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों